
इलेक्ट्रिक बाइक्स बनाने वाली कंपनियां अब नए नए तरीको से मार्केटिंग का तरीका अपना रही हैं ताकि उनकी बिक्री को बढ़ाया जा सके।
इसी उद्देश्य से Ather ने एक नई स्कीम लांच किया है। दिसंबर महीने में अपने सेल को बढ़ने के लिए Ather ने भी एक शानदार तरीका अपनाया है।
आइये जानते हैं क्या है ऑफर ?!
ऐसे लें अपने पुरानी बाइक के बदले नई इलेक्ट्रिक बाइक:
Ather ले कर आया है दिसंबर एक्सचेंज ऑफर:
अगर आप भी इलेक्ट्रिक स्कूटर को लेना चाहते हैं पर आपका बजट नहीं है नई गाड़ी खरीदने का तो Ather ने आपके लिए एक शानदार ऑफर लाया है। आप अपने पुराने पेट्रोल वाले स्कूटर के बदले नई इलेक्ट्रिक बाइक ले सकते हैं।
Ather आपके पुराने पेट्रोल स्कूटर के बदले एक शानदार इलेक्ट्रिक स्कूटर 450 X को दे रही है। Ather आपके पेट्रोल स्कूटर का उचित मूल्य लगा कर टोटल प्राइस से उतने वैल्यू को कम करने के बाद आपको 4000 रुपये का एक्सचेंज वैल्यू बोनस दे रही है। इसका मतलब आपको एक किफायती दर में पेट्रोल स्कूटर के बदले इलेक्ट्रिक स्कूटर मिल जाएगी।
इसके अलावा एक्सचेंज की कीमतों को जानने के लिए आपको Ather शोरूम से संपर्क करना पड़ेगा।
यह भी पढ़ें: लांच हुई India की Fastest Electric Bike,जानें Speed, Range और Price
आइये जाने कुछ और स्पेशल ऑफर:
सिर्फ 1 रुपये में बढ़ाये अपने बैटरी की वारंटी:
दिसंबर के महीने में Ather ने कई सारे नए स्कीम ले कर आयी है। पहले Ather इलेक्ट्रिक स्कूटर 450 X पर पहले आपको 3 साल की वारंटी देता था, उसे और आगे बढ़ाने के लिए आपको सालाना 7 हजार रूपए खर्च करने पड़ते थे; पर अब आपको सिर्फ 1 रुपये में अपने बैटरी की वारंटी 1 साल तक के लिए बढ़ा सकते हैं। फ़िलहाल ये सुविधा सिर्फ 2 साल तक की वारंटी बढ़ने के लिए है यानि की आपको 2 रुपये में 2 साल की अतिरिक्त वारंटी मिल जाएगी। है न कमाल की डील !
बुकिंग करें सिर्फ 5 % डाउन पेमेंट में :
Ather एनर्जी दिसंबर महीने में इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदने पर डाउन पेमेंट में भी भारी छूट दे रही है। दिसंबर महीने में आप सिर्फ 5 % की डाउन पेमेंट भर के अथेर 450 X को खरीद सकते हैं; साथ ही साथ आपको सिर्फ २ रुपये में २ साल अतिरिक्त बैटरी की वारंटी भी मिल
जाएगी। यानि की अगर आप इलेक्ट्रिक स्कूटर लेने का मन बना रहे हैं तो दिसंबर महीना आपके लिए एक अच्छा ऑफर लेकर आया है।
यह भी पढ़ें: आ गई Royal Enfield की शानदार Electric Bike: जानें Features
फ्री प्रोसेसिंग फी :
अब तक कस्टमर्स को बाइक खरीदने के बाद बहुत काफी पैसा प्रोसेसिंग फी में भी खर्चा करना पड़ता थ। पर Ather से इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदने की प्रक्रिया में अब एक भी रूपए की प्रोसेसिंग फी नहीं देनी होगी। यानि आपको एक काफी किफायती दर पर बाइक खरीदने का मौका मिल रहा है।
फ्री में चार्ज करें अपनी इलेक्ट्रिक बाइक:
वैसे तो इलेक्ट्रिक बाइक चार्ज करना पेट्रोल जितना महंगा नहीं पड़ता है फिर भी अगर अब आप दिसंबर महीने में Ather का इलेक्ट्रिक स्कूटर 450 X या 450 Plus खरीदते है तो इसके चार्जर की सुविधा आपको एक साल तक बिलकुल फ्री मिलेग। अब तक Ather भारत में 700 से ज्यादा ग्रिड चार्जिंग यूनिट लगा चुकी है, Ather पूरे भारत में अभी और भी यूनिट्स लगाने का प्लान कर रही है ताकि अपने कस्टमर्स को सस्ता चार्जिंग प्लेटफॉर्म उपलब्ध करा सके।
यह भी पढ़ें: Electric Vehicle Charging Station In Tamilnadu
आसान क़िस्त दरों पर खरीदें :
अगर आप बाइक का एक मुश्त भुगतान नहीं कर सकते हैं तो आप ऐसे बहुत ही कम और आसान किस्तों पर भी खरीद सकते हैं।
Ather आपको IDFC बैंक से EMI कराने का भी सुविधा उपलब्ध कराती है। इसमें आप 48 महीनो की आसान किस्तों पर इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीद सकते है।
मतलब अगर आप Ather का इलेक्ट्रिक स्कूटर 450 X या 450 Plus खरीदते है तो आपको कंपनी की और इन तमाम ऑफर का फायदा मिलता है। अभी के लिए कंपनी की तरफ से दिए गए बहुत सारे ऑफर का फायदा 31 दिसंबर 2022 तक उठा सकते है।
FAQs :
Q: भारत में Ather के कितने इलेक्ट्रिक स्कूटर के कितने वैरिएंट उपलब्ध हैं ?
A: ईथर की तरफ से भारत में दो इलेक्ट्रिक स्कूटर वैरिएंट आते हैं- Ather 450 X और 450 प्लस
Q: भारत में Ather 450 X की क्या कीमत है ?
A: Ather 450 X की भारत में कीमत 1.5 लाख रूपए है।