इलेक्ट्रिक टू-वीलर बनाने वाली Hero Electric ने इस मोटर शो में देश का पहला इलेक्ट्रिक ट्राइक (तीन पहिये वाला स्कूटर) पेश किया है। Hero Electric AE-3 नाम के इस इलेक्ट्रिक ट्राइक में कई लेटेस्ट फीचर और बेहतर परफॉर्मेंस मिलेगा। आइए आपको हीरो के इस तीन पहिये वाले स्कूटर के बारे में डीटेल में बताते हैं।
आपको तो पता ही होगा की Hero दुपहिया वाहनों के लिए चर्चित है चाहे वह बाइक हो या स्कूटी। बदलाव के इस समय में जहा कंपनी एक से बढ़कर एक बेहतरीन फीचर्स के साथ मार्केट में छा जाने के लिए बेताब है वही Hero अपना एक न्यू वर्जन इलेक्ट्रिक स्कूटर लाने जा रहा है और वो भी थ्री व्हीलर इलेक्ट्रिक स्कूटर। ऑटोमोबाइल कंपनियों का फोकस इलेक्ट्रिक वीइकल्स पर ज्यादा दिख रहा है।
Hero Electric AE-3 Range & Power
स्कूटर की पावर और रेंज के बारे मे जानते हैं:
हीरो इलेक्ट्रिक AE-3 ट्राइक में 3.0kW का मोटर और 48V/2.4kWh लिथियम-आयन बैटरी पैक दिया गया है। इसकी बैटरी को फुल चार्ज में होने में 5 घंटे का समय लगेगा। कंपनी का दावा है कि एक बार फुल चार्ज होने पर Hero Electric AE-3 Range 100 Km तक देती है। Hero Electric AE-3 Speed 80 Km/h है।
Hero Electric AE-3 Features
स्कूटर के बेहतरीन फीचर्स और वजन के बारे में जानकारी प्राप्त कराते हैं :
अन्य मॉडर्न ट्राइक की तरह Hero Electric AE-3 भी सेल्फ-स्टैंडिंग स्टेबिलिटी फीचर से लैस है। इसके लिए इसमें जाइरोस्कोप दिया गया है। इस ट्राइक में एक ‘ऑटो बैलेंस पार्क‘ स्विच है, जिससे पार्किंग के दौरान यह खुद बैलेंस बना लेता है। इस तीन पहिये वाले स्कूटर में रिवर्स असिस्ट भी है, जो काफी उपयोगी होगा, क्योंकि इसका वजन 140 किलोग्राम है।

हीरो इलेक्ट्रिक के इस ट्राइक में फुल-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल दिया गया है, जिसमें स्मार्टफोन कनेक्टिविटी, जीपीएस, रियल टाइम ट्रैकिंग और जियो-फेंसिंग जैसी सुविधाएं मिलती हैं। इनके अलावा इस इलेक्ट्रिक ट्राइक में मोबाइल चार्जर और वॉक असिस्ट जैसे फीचर भी मौजूद हैं। ब्रेकिंग की बात करें, तो फ्रंट में दो डिस्क और रियर में सिंगल डिस्क ब्रेक दिए गए हैं।
Read More: चेतक की लम्बी छलांग: मार्केट में आते ही दौड़ने लगा Bajaj Chetak Electric Scooter
Hero Electric AE-3 Price
हम स्कूटर के फीचर्स के बारे में जानकारी ले चुके हैं अब आइए इसके कीमत के बारे में जानकारी देते है :
थ्री-वीलर सेट-अप, बेहतर परफॉर्मेंस और लेटेस्ट फीचर्स के चलते इसके किफायती होने की उम्मीद नहीं की जा रही है। Hero Electric AE-3 Price 1.5-2.0 लाख रुपये के बीच रहने की उम्मीद है। भारतीय बाजार में इसे सीधे टक्कर देने वाला कोई दूसरा ट्राइक अभी नहीं है, यानी यहां ग्राहकों के लिए यह तीन पहिये वाला स्कूटर यूनीक चॉइस होगा। ये इलेक्ट्रिक स्कूटरस्कूटर बेहतरीन फीचर्स से लैस होने के साथ यूनिक भी है और यह लोगो को खूब पसंद आने वाली है और मार्केट बहुत धूम मचाने के लिए आ रही है।

Hero Electric AE-3 Color Variation
चलिए अब अंत में इसके कलर के बारे में जानकारी देते है:
Hero Electric AE-3 स्कूटर जो की थ्री व्हीलर है । बेहतरीन फीचर्स के साथ शानदार माइलेज भी देगी लेकिन इन सब के साथ इसका लुक लोगो को कैसे आकर्षित करेगा आइए आपको बताते हैं। ये इलेक्ट्रिक स्कूटर मात्र एक ही कलर में उपलब्ध है जो ब्लैक और ग्रीन कलर का कंबाइंड है। इस कलर में Hero Electric AE-3 स्कूटर और भी आकर्षक लग रही है।
Hero Electric AE-3 Launch Date
ये शानदार और गज़ब की दिखने वाली बेहतरीन फीचर्स के साथ आने वाली Hero Electric AE-3 Launch Date April 2024 होने की सम्भावना है , जिसे आप इसके ऑफिसियल वेबसाइट या नजदीकी शो रूम से बुक कर सकते हैं।
Conclusion
कंक्लुजन के तौर पर अगर मैं इस 3 पहिये इलेक्ट्रिक स्कूटर के बारे में अपनी राय रखूँ तो यह बात साफ ही है कि यह इलेक्ट्रिक स्कूटर काफी अच्छे कीमत पर मार्केट में आ रही है। साथ ही काफी सारे फीचर्स भी इसमें इंक्लूड है जो कि इसे एक किफायती इलेक्ट्रिक स्कूटर भी बनाती है।
अगर आपको भी शोले फिल्म की तरह जय और वीरू वाले सीन का लुत्फ़ उठाना है या कोई दिव्यांग व्यक्ति इलेक्ट्रिक स्कूटर लेने की सोच रहा हो या खासकर महिलाएं जिन्हे भरी इलेक्ट्रिक स्कूटर सँभालने में तकलीफ होती है या व्यापारी भाई जिन्हे अपने वहां पर एक बढ़िया स्पेस भी चाहिए सामान ढोने के लिए , इन सबके लिए ये 3 व्हीलर इलेक्ट्रिक स्कूटर काफी आरामदायक और अच्छा विकल्प साबित हो सकता है।