दो पहिया वाहन निर्माता कंपनी Hero Electric ने अपना इलेक्ट्रिक स्कूटर: Hero Electric Duet E लांच करने जा रहा है जो बहुत ही किफायती कीमत पर मिलेगी और शानदार रेंज के साथ।
जैसा कि हम सभी देख रहे हैं भारतीय बाजार में हर हफ्ते कोई ना कोई इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च हो रही है जिसमें हमें बेहतरीन रेंज के साथ-साथ अच्छी रफ्तार भी देखने को मिल जाती है लेकिन ज्यादा कीमत होने के कारण आम आदमी इसको खरीदने में असफल रहता है।
Hero Electric Duet E Mileage & Battery
आईए आपको इसके बेहतरीन माइलेज के बारे में जानकारी देते है की यह Hero Electric Duet E को एक बार फुल चार्ज करने पर कितनी दूरी तय कर सकते हैं आइए जानते हैं:
इलेक्ट्रिक स्कूटर के बैटरी के बारे में बात करेंगे तो कहां जा रहा है कि इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में हमें 3KWH क्षमता वाली लिथियम आयन बैट्री पैक देखने को मिल सकती है जिसको 100% चार्ज होने में लगभग तीन से चार घंटे का समय लगता है, रेंज की जानकारी देते हुए बता दे कई जानी-मानी रिपोर्ट में यह बताया जा रहा है कि यह इलेक्ट्रिक स्कूटर सिंगल चार्ज में 250 किलोमीटर की दूरी तय कर सकता है।
Read More: रेंज में Ola, Ather सबका बाप निकला Rivot NX100.. एक चार्ज में 500Km+
Hero Electric Duet E Speed & Power
हीरो मोटर के इस अपकमिंग इलेक्ट्रिक स्कूटर में हमें 1500 वाट की इलेक्ट्रिक मोटर देखने को मिल सकती है जो इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को बेहतर टॉर्क जनरेट करके देगी, टॉप स्पीड की जानकारी देते हुए बता दें यह इलेक्ट्रिक स्कूटर 65 किलोमीटर प्रति घंटा की मैक्सिमम रफ्तार पर जा सकता है।
Hero Electric Duet E Price

आपको जानकारी देते हुए बता दें कि यह भारत का पहला इलेक्ट्रिक स्कूटर होने वाला है जो इस कीमत में हमें Hero Electric Duet E Range 250 किलोमीटर की शानदार रेंज देगा, आज से पहले हमने इस कीमत में इतनी शानदार रेंज नहीं देखी है। अब कीमत की बात करें तो बताया जा रहा है कि इसे भारतीय बाजार में महज ₹50000 में लॉन्च किया जाएगा। यानी hero कंपनी अपनी इलेक्ट्रिक स्कूटर Hero Electric Duet E किफायती कीमत पर ला रही है और बेहतरीन फीचर्स के साथ। Hero Electric Duet E धूम मचाने के लिए तैयार हैं।
Read More: चेतक की लम्बी छलांग: मार्केट में आते ही दौड़ने लगा Bajaj Chetak Electric Scooter
Hero Electric Duet E Color Variations
Hero Electric Duet E के रेंज ,फीचर और कीमत के बारे में जान लिए है लेकिन इसके कलर के बारे में नहीं जाने तो क्या जाने आप । आइए आपको इसके कलर के बारे में बताते हैं कि किन कलर के साथ हीरो इलेक्ट्रिक आ रही है :

हीरो डुएट 7 कलर के साथ मार्केट में उपलब्ध है आइए जानते हैं वे सात कलर कौन कौन से हैं – पैंथर ब्लैक, ग्रेस ग्रे, मैट वर्नियर ग्रे, पर्ल सिल्वर व्हाइट, कैंडी ब्लेज़िंग रेड, कैंडी पैंथर ब्लैक में उपलब्ध है। इन सात कलर के साथ Hero Electric Duet E बहुत ही आकर्षक लुक में नजर आएंगी जिससे लोगो को अपने तरफ आकर्षित करेगी।
Hero Electric Duet E Launch Date
ये ऐसी साल दिसंबर तक मार्किट में आने की उम्मीद है। अगर आप इस शानदार Hero Electric Duet E Booking करना चाहते हैं तो आप इसके ऑफिसियल वेबसाइट: Link पर जा कर या अपने नजदीकी शो रूम में जा कर करवा सकते है।
Conclusion
मेरे ख्याल में इस कीमत में अगर आपको एक अच्छे और ट्रस्टेड ब्रांड की इलेक्ट्रिक स्कूटर मिल रही और साथ ही ब्रांड इमेज भी अगर आपके लिए मैटर करती है तो ये आपके लिए एक बढ़िया चॉइस हो सकती है। कुल मिलाकर किफायती कीमत में आपको के अच्छी इलेक्ट्रिक स्कूटर मिल रही है तो एक बढ़िया बात है।
View More: