इलेक्ट्रिक स्कूटर की सेगमेंट में एक से बढ़कर एक बाइक तो आ ही रही थी लेकिन कावासाकी इन सबसे आगे बढ़कर दुनिया की पहली हाइब्रिड इलेक्ट्रिक व्हीकल Kawasaki Ninja 7 HEV को लांच किया है। इलेक्ट्रिक बाइक के डिमांड दिन पर दिन बढ़ती जा रही है लेकिन अगर आपको एक साथ कंबशन इंजन और ट्रैक्शन मोटर वाली इलेक्ट्रिक व्हीकल देखने को मिल जाए तो आश्चर्यचकित मत होइएगा।
Kawasaki Ninja 7 HEV Power
कावासाकी मोटर्स ने हाल ही में अपने पहले हाइब्रिड इलेक्ट्रिक व्हीकल Kawasaki Ninja 7 HEV से पर्दा हटाया है। यह हाइब्रिड इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल 451CC पैरेलल ट्विन कंबशन इंजन और 9 kW ट्रैक्शन मोटर (जो की 12 हॉर्स पावर देती है) के साथ 48 वोल्ट बैट्री पैक के साथ आ रही है।

कावासाकी निंजा 7 HEV में लगी हाइब्रिड सेटअप 58 bhp की ओवरऑल पावर और 60.4 Nm का टॉर्क जनरेट करता है, इसके पावर को 15 सेकंड के लिए 68 पोनीज तक बढ़ाया जा सकता है।
Kawasaki Ninja 7 HEV Design & Look

अब बात करें इस हाइब्रिड इलेक्ट्रिक व्हीकल के डिजाइन की तो उसकी काफी स्पोर्टी लुक दिया गया है। बाइक के बॉडी पैनल पर सिल्वर और ग्रीन कलर का ट्रीटमेंट आपको देखने को मिल जाएगा जो कि इस इलेक्ट्रिक बाइक को बाकि बाइक्स से अलग करती है। इस बाइक की सबसे बड़ी हाईलाइट यह है कि इसमें फ्रंट हैवी लुक के साथ पूरी तरह से फेयर बॉडी शामिल है, जिसमें एप्रन हाउसिंग ट्विन एलईडी हेड लैंप सामने और फ्लाईस्क्रीन के पास लगे मिरर शामिल है।
खास फीचर्स की बात करें तो इसमें एक फ्लोटिंग टेल सेक्शन, स्प्लिट, सीट एक ऊपर उठा हुआ एग्जास्ट मफलर, और एक इंजन काउल शामिल है।
Kawasaki Ninja 7 HEV Features
इसमें टीएफटी इंस्ट्रूमेंटेशन, रेडियोलोजी एप की मदद से स्मार्टफोन कनेक्टिविटी और एक वॉक मोड देखने को मिल जाएगा। वॉक मोड में बाइक कम स्पीड में रिवर्स और फॉरवर्ड ऑप्शन के साथ आती है। बाइक में ऑटोमेटिक लॉन्च पोजीशन फाउंडर दिया गया है जो खुद से पहले गियर को सेलेक्ट करके रखता है इससे बाइक खड़ी होने पर चलने के लिए तुरंत ही तैयार हो जाती है।

इस खूबसूरत हाइब्रिड इलेक्ट्रिक बाइक में कुल तीन ड्राइविंग मोड दिए गए हैं: शॉर्ट हाइब्रिड, इको हाइब्रिड और लो स्पीड शॉर्ट डिस्टेंस EV। इसमें एक और खास फीचर दिया गया है जो की 5 वोल्ट डीसी यूएसबी C सॉकेट है जिससे कि आपको रीडिंग के दौरान मोबाइल चार्ज करने की असुविधा महसूस नहीं होगी।
अगर बात करें इसके फ्रंट व्यू की तो उसमें बड़ी स्मोक विंडस्क्रीन दिया गया है जो की राइडर के लिए एक बढ़िया विंड प्रोटेक्शन के साथ-साथ गाड़ी को बहुत ही स्लीकी की लुक देने में कामयाब होती है।
इस बाइक के साथ आने वाली टैंक पैड एक बढ़िया प्लास्टिक की बनी हुई एंटी स्क्रैचेज फीचर के साथ आती है साथ ही साथ इसमें नी पैड भी राइडर को एक सेफ प्रोटेक्शन देती है ।
कावासाकी निंजा 7 HEV Suspension & Breaking System

इसके हार्डवेयर की बात कर रहे हैं तो यह भी बताते चलें कि निंजा 7 एक ट्रेलिस चेचिस पर बेस्ड है इसके फ्रंट में उल्टा टेलीस्कोप और पीछे एक मोनो शॉक दिया गया है। ब्रेकिंग के लिए बाइक में डुएल चैनल ABS के साथ ट्विन फ्रंट डिस्क ब्रेक दिए गए हैं साथ ही साथ रियल में डुएल चैनल ABS के साथ सिंगल डिस्क ब्रेक देखने को मिल जाएगा। इस बाइक का कुल वजन 227 किलोग्राम है।
कावासाकी निंजा 7 HEV Perfromance
कावासाकी ने अपने इस बहुचर्चित हाइब्रिड बाइक के परफॉर्मेंस से रिलेटेड आंकड़ों को ऑफीशियली जारी नहीं किया गया है लेकिन कई रिपोर्ट्स में यह दावा किया जा रहा है कि यह 650 से 700 सीसी इंजन वाली बाइक के बराबर परफॉर्मेंस दे सकती है।
Kawasaki Ninja 7 HEV Color Variations

बात करते हैं कावासाकी निंजा 7 हाइब्रिड इलेक्ट्रिक बाइक के कलर वेरिएशंस की तो यह हाइब्रिड इलेक्ट्रिक व्हीकल कुल तीन कलर्स में मार्केट में आने वाली है: मैटेलिक ब्राइट सिल्वर, मैटेलिक मैट लाइम ग्रीन, और ईबोनी कलर। जैसा कि आप तस्वीर में देखा ही रहे होंगे कि यह बाइक तीनों कलर में काफी अच्छा लुक देने वाली है।
Kawasaki Ninja 7 HEV Booking

अब बात करें इस हाइब्रिड इलेक्ट्रिक बाइक की बुकिंग की तो Kawasaki Ninja 7 HEV Booking अगले साल की शुरुआत में शुरू होने की संभावना है। यूरोपीय बाजार के लिए डिलीवरी अप्रैल 2024 से शुरू होने की उम्मीद है, इसकी बुकिंग करने के लिए आप कावासाकी की ऑफिशल वेबसाइट पर जाकर या अपने नजदीकी शोरूम में जाकर करवा सकते हैं।
Kawasaki Ninja 7 HEV Price
अब बात करें इस कावासाकी निंजा 7 हाइब्रिड इलेक्ट्रिक बाइक की कीमत की तो कंपनी द्वारा अभी तक Kawasaki Ninja 7 HEV Price से रिलेटेड कुछ भी जानकारी रिवील नहीं किया गया है। लेकिन यह बात तय मानी जा रही है कि यह हाइब्रिड इलेक्ट्रिक बाइक एक अच्छे प्रीमियम प्राइस में ही लांच होगी।

Read More: चेतक की लम्बी छलांग: मार्केट में आते ही दौड़ने लगा Bajaj Chetak Electric Scooter