Ola Electric कुछ न कुछ नए नए रिकार्ड्स को अपने नाम करता ही रहता है। हाल ही में जब ओला ने अपने नए इलेक्ट्रिक स्कूटर को लांच किया तब से उसके इलेक्ट्रिक स्कूटर्स की बुकिंग काफी बढ़ गयी है। ओला इन दिनों अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर्स की हाई बुकिंग और है डिमांड को लेकर चर्चा में बना हुआ है।
Ola Electric ने अपने S1 सीरीज के तहत एक गेम-चेंजिंग लाइनअप ऑफ़ इलेक्ट्रिक स्कूटर्स लांच किया है।इस लाइनअप के लांच के सिर्फ दो हफ़्तों के अंदर ही कस्टमर्स के ओवरव्हेल्मिंग रिस्पांस से 75000 बुकिंग्स हो गए हैं। यह इंटरेस्ट सस्टेनेबल ट्रांसपोर्टेशन सोलूशन्स के डिमांड और एंथुजिएस्ट को शोकेस करता है।
Ola Electric Scooters की लम्बी लिस्ट
Ola Electric के नई S1 लाइनअप में कई तरह के स्कूटर्स हैं जो राइडर्स के अलग प्रैफरेंसेज और रिक्वायरमेंट्स को पूरा करने के लिए डिज़ाइन किये गए हैं। कंपनी की कमिटमेंट एक्सेसिबल और अफोर्डेबल EV ऑप्शंस प्रोवाइड करने की इन स्कूटर्स के इम्प्रेससिवे टोटल कॉस्ट ऑफ़ ओनरशिप (TCO) बेनिफिट्स से हाईलाइट की गयी है।

कम कीमत और टिकाऊ प्रोडक्ट्स
Ola Electric के एप्रोच तो EV अफ्फोर्डेबिलिटी S1X वैरिएंट में दीखता है जो INR 89,999 और INR 99,099 के बीच की कीमत है। S1X के साथ कस्टमर्स को फ्यूल और मेंटेनेंस कॉस्ट्स के टर्म्स में INR 2,600 पर मंथ और रिमार्केबल INR 30,000 सालाना तक बचत करने का मौका मिलता है इंटरनल कम्बस्चन इंजन (ICE) स्कूटर्स की तुलना में। यह सिग्नीफिकेंट सेविंग्स कस्टमर्स को इलेक्ट्रिक मोबिलिटी में ट्रांजीशन करने के लिए और भी ज्यादा अपीलिंग बनाते हैं।
इसके अलावा S1 AIR की कीमत INR 1,19,999 है और पर मंथ INR 1,900 तक पोटेंशियल सेविंग्स ऑफर करता है जबकि S1 प्रो INR1,47,499में अवेलेबल है और INR 1,100 पर मंथ तक सेव करने का मौका प्रेजेंट करता है। यह TCO कॅल्क्युलेशन्स 30 किलोमीटर्स की एवरेज डेली यातायात पर बेस्ड हैं जिससे फ्रीक्वेंट राइडर्स के लिए पोटेंशियल सेविंग्स काफी बढ़ जाता है।
Read More: अब Ola, TVS, Hero सबकी होगी छुट्टी: JSW Group आ रही EV सेक्टर में
ICE इंजन का अंतिम युग: Ola Electric S1X
ओला इलेक्ट्रिक का प्रीमियम प्रोडक्ट, एस1एक्स (S1X), ने काफी अटेंशन प्राप्त किया है। यह स्कूटर तीन वेरिएंट्स में उपलब्ध है – एस1 एक्स+ (S1 X+), एस1 एक्स (2किलोवाट-घंटा) (S1 X (2kWh)), और एस1 एक्स (3किलोवाट-घंटा) (S1 X (3kWh))। सभी वेरिएंट्स शक्तिशाली 6 किलोवाट मोटर और बैटरियों से लैस हैं, जो विभिन्न रेंजों के लिए तैयार की गई हैं, जो ग्राहकों को फ्लेक्सिबल ऑप्शंस प्रदान करती हैं। एस1 एक्स+ और एस1 एक्स (3किलोवाट-घंटा) वेरिएंट्स में 151-किलोमीटर रेंज है, जबकि एस1 एक्स (2किलोवाट-घंटा) वेरिएंट में 91 किलोमीटर की रेंज है। इन वेरिएंट्स की टॉप स्पीड 85 किमी/घंटा से 90 किमी/घंटा तक है।
Gen-2 S1 Pro: हाई क्लास परफॉरमेंस
ओला इलेक्ट्रिक की कमिटमेंट टुवर्ड्स कंटीन्यूअस इनोवेशन S1 PRO के सेकंड-जनरेशन में दीखता है। ट्विन-फोर्क टेलीस्कोपिक फ्रंट सस्पेंशन और फ्लैट फ्लोरबोर्ड जैसे एन्हांसमेंट्स के साथ GEN-२ S1 PRO एलिवेटेड राइडिंग एक्सपीरियंस प्रॉमिस करता है।195 किलोमीटर्स की रेंज और 120KM/h की टॉप स्पीड के साथ यह मॉडल कटिंग-एज टेक्नोलॉजी अपने कस्टमर्स को प्रोवाइड करने के लिए ओला इलेक्ट्रिक के डेडिकेशन को हाईलाइट करता है।

A Bright Future for EVs
Ola Electric ने EV मार्किट में एंट्री की जो बेहद कामयाब रही। कंपनी की सोच समझने वाली एप्रोच, सस्ती और सस्टेनेबल मोबिलिटी पर ध्यान इंडियन इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर सेगमेंट में लीडर बन गयी है। एक-फ्रेंडली और अफोर्डेबल मोबिलिटी की मांग बढ़ने के साथ ओला इलेक्ट्रिक के S1 लाइनअप ने इलेक्ट्रिक मोबिलिटी के भविष्य को शेप करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने का कमिटमेंट किया है।
कंपनी का वादा है की सस्टेनेबल और एक्सेसिबल भविष्य की ओर अग्रेस्सिवेली बढ़ने में EV सेक्टर में नए नए इनोवेशन और ग्रोथ में लीडर की भूमिका निभाएगी। फ्यूचर में इलेक्ट्रिक बाइक्स की बढ़ती डिमांड को देखर कर ओला ने हाल में अपने 4 इलेक्ट्रिक बाइक्स के टीज़र को लांच किया था, इससे ये बात पक्की हो जाती है कि ओला में लम्बी रेस की तैयारी कर ली है