Electric Scooter को ही बना डाला DJ

Electric Scooter को ही बना डाला DJ: कंपनी के मालिक भी हैरान

वो कहते हैं ना जो काम किसी से नहीं हो सकता वह जुगाड़ से हो सकता है और इस जुगाड़ टेक्नोलॉजी में अपना प्यारा बार तो नंबर वन है। हम इंडियन ऐसे ऐसे जुगाड़ खोज लेते हैं जिसके बारे में बाकी दुनिया वाले सोच भी नहीं सकते। सोशल मीडिया पर कई जुगाड़ टेक्नोलॉजी के वीडियो वायरल होते रहते हैं।

ऐसा ही एक वीडियो वायरल हुआ जिसमे देखा जा रहा है की एक शख्स ने electric scooter को DJ में बदल दिया है

Electric Scooter को ही बना डाला DJ

OLA Electric Scooter को बना डाला कमेंट्री बॉक्स

हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुई थी जिसमे एक आदमी OLA electric scooter का इस्तेमाल क्रिकेट मैच की कमेंट्री के लिए कर रहा था। और जैसे ही यह वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड हुई देखते ही देखते यह वीडियो वायरल हो गई और यह वीडियो ओला स्कूटर के मालिक भावेश अग्रवाल के पास भी पहुंच गई। इसी वीडियो को भावेश अग्रवाल शेयर करते हुए बोलते हैं कि यह अब तक का सबसे क्रिएटिव इन्वेंशन है।

This has to be the most creative use of our vehicle I have seen so far 😄👌🏼 https://t.co/QjCuv4wGQG

— Bhavish Aggarwal (@bhash) December 22, 2022

Electric Scooter को ही बना डाला DJ

तो मौका का होली का जिसमें सब लोग अलग-अलग होली के गाने लगा कर डांस कर रहे थे। इसी बीच एक वीडियो वायरल होती दिख रही थी जिसमें OLA electric scooter में DJ लगाकर लोग डांस कर रहे थे और उसके साथ साथ बहुत सारे लोग भी गानों पर डांस करने थे। दरअसल हमारे भारतीय लोगों ने स्कूटर की शक्तियों का गलत इस्तेमाल करते हुए स्कूटर ब्लूटूथ स्पीकर का कनेक्शन कर के Electric Scooter को बना दिया चलता फिरता DJ

View this post on Instagram

A post shared by Pankaj Malviya🇮🇳 | EV Influencer (@dil_toota_biker)

Read This Also: ये 4 रीज़न आपको इलेक्ट्रिक वाहन खरीदने पर मजबूर कर देंगे

देखा है ना कमाल की टेक्नोलॉजी! ध्यान रखिएगा यह टेक्नोलॉजी भारत से बाहर नहीं जाना चाहिए

Hop Oxo Electric Bike

₹4,954 की EMI क़िस्त पर घर लाएं 150 km रेंज वाली Electric Bike

EV ये क्या बोल गए Dhoni

क्या कहा लोगो ने जब Dhoni देने लगे Electric Vehicle पर ज्ञान