OLA S1 X 4 kWh Electric Scooter
OLA S1 X 4 kWh Electric Scooter

गज़ब की 190 किमी की रेंज वाली OLA S1 X 4 kWh इलेक्ट्रिक स्कूटर.. सिर्फ ₹4,165 में घर लाये

ओला इलेक्ट्रिक मार्केट में अपनी मोनोपोली क्रिएट करने के लिए कई सारे एंबिशियस प्रोडक्ट्स को दे दे लांच करता ही जा रहा है। इसी क्रम में ओला ने OLA S1 X 4 kWh इलेक्ट्रिक स्कूटर को लांच किया है जो की मार्केट में आते ही अपने हाई रेंज के कारन काफी पॉपुलर होने लगी है।

OLA S1 X4 kWh की चमक

तो अगर आप इलेक्ट्रिक स्कूटर में रेंज को ज्यादा प्रेफरेंस देने वाले और कम कीमत में आने वाली इलेक्ट्रिक स्कूटर को देखते हैं तो यह आपकी टॉप च्वाइस में से एक होने ही जा रही है। तो चलिए बात करते हैं ओला इलेक्ट्रिक के नए OOLA S1 X 4 kWh इलेक्ट्रिक स्कूटर के बारे में-

स्पीड और रेंज है कमाल की

OLA S1 X 4 kWh Electric Scooter
OLA S1 X 4 kWh Electric Scooter

ओला कि यह इलेक्ट्रिक स्कूटर S1X सीरीज की अब तक की सबसे बड़ी बैट्री पैक के साथ आने वाली इलेक्ट्रिक स्कूटर है जो की S1 X3 किलोवाट वेरिएंट से लगभग ₹20000 अधिक कीमत पर लॉन्च की गई है। यह इलेक्ट्रिक स्कूटर OLA S1 X 3 kWh वेरिएंट से फीचर्स के मामले में लगभग सामान ही है परंतु स्पीड और रेंज के मामले में यह पिछले वेरिएंट से थोड़ी सी अलग है। यह इलेक्ट्रिक स्कूटर महज 3.3 सेकंड में 0-40 किलोमीटर प्रति आवर की स्पीड पकड़ लेती है वहीं इसकी टॉप स्पीड 90 किलोमीटर प्रति घण्टे की है।

इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की 6 किलोवाट की मोटर 8 bhp का पावर उत्पन्न करती है, साथ ही साथ इसमें आपको तीन रीडिंग मोड- इको, नॉर्मल और स्पोर्ट मोड देखने को मिलेगा।

OLA S1 X 4 kWh Features

OLA S1 X 4 kWh Features
OLA S1 X 4 kWh Features

चलिए बात करते हैं OLA S1 X 4 kWh Features के बारे में तो यह इलेक्ट्रिक स्कूटर कई सारे आधुनिक फीचर जैसे इंस्ट्रूमेंट कंट्रोल, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, कॉल एसएमएस अलर्ट, रोड साइड अस्सिटेंस, यूएसबी चार्जिंग पोर्ट, म्यूजिक कंट्रोल, स्पीडोमीटर, ओडोमीटर जैसे तमाम एडवांस्ड फीचर के साथ मिलेगी। यह इलेक्ट्रिक स्कूटर एक ऐप के थ्रू कनेक्ट हो जाती है जहां पर आप इस इलेक्ट्रिक स्कूटर के अन्य तमाम इनफॉरमेशन को एनालाइज कर सकते हैं।

इंजन और ट्रांसमिशन (Engine and Transmission)

  • मोटर पावर (Motor Power): 6 किलोवॉट
  • स्टार्टिंग (Starting): पुश बटन स्टार्ट

फीचर्स (Features)

  • इंस्ट्रुमेंट कॉन्सोल (Instrument Console): डिजिटल
  • ब्लूटूथ कनेक्टिविटी (Bluetooth Connectivity): ब्लूटूथ, वाईफ़ाई
  • कॉल/एसएमएस अलर्ट्स (Call/SMS Alerts): हाँ
  • रोडसाइड असिस्टेंस (Roadside Assistance): हाँ
  • यूएसबी चार्जिंग पोर्ट (USB Charging Port): हाँ
  • म्यूजिक कंट्रोल (Music Control): हाँ
  • ओटीए (OTA): हाँ
  • स्पीडोमीटर (Speedometer): डिजिटल
  • ओडोमीटर (Odometer): डिजिटल

वैरिएंट की अतिरिक्त विशेषताएँ (Additional Features Of Variant):

  • राइडिंग मोड – इको | नॉर्मल | स्पोर्ट्स
  • सीट का प्रकार (Seat Type): सिंगल
  • डिजिटल घड़ी (Digital Clock): हाँ
  • पैसेंजर फुटरेस्ट (Passenger Footrest): हाँ
  • कैरी हुक (Carry Hook): हाँ
  • अंडरसीट स्टोरेज (Underseat Storage): हाँ

सुरक्षा और फीचर्स (Safety and Features)

  • चार्जिंग पॉइंट (Charging Point): हाँ
  • फास्ट चार्जिंग (Fast Charging): हाँ
  • इंटरनेट कनेक्टिविटी (Internet Connectivity): हाँ
  • मोबाइल एप्लिकेशन (Mobile Application): हाँ
  • स्पीडोमीटर (Speedometer): डिजिटल
  • ओडोमीटर (Odometer): डिजिटल
  • डिजिटल घड़ी (Digital Clock): हाँ
  • राइडिंग मोड्स (Riding Modes): इको | नॉर्मल | स्पोर्ट्स
  • कैरी हुक (Carry Hook): हाँ
  • पैसेंजर फुटरेस्ट (Passenger Footrest): हाँ
  • डिस्प्ले (Display): हाँ

शास्त्र और सस्पेंशन (Chassis and Suspension)

  • बॉडी का प्रकार (Body Type): इलेक्ट्रिक बाइक्स

आयाम और क्षमता (Dimensions and Capacity)

  • अतिरिक्त स्टोरेज (Additional Storage): हाँ

1 बार चार्ज करो और टेंशन फ्री हो कर चलाओ ये e-Sprinto Roamy Electric Scooter

इलेक्ट्रिकल्स (Electricals)

  • हेडलाइट (Headlight): एलईडी
  • टेल लाइट (Tail Light): एलईडी
  • टर्न सिग्नल लैम्प (Turn Signal Lamp): एलईडी
  • लो बैटरी इंडिकेटर (Low Battery Indicator): हाँ

परफॉर्मेंस (Performance)

  • स्कूटर स्पीड (Scooter Speed): हाई
  • 0-40 किमी/घंटा (0-40 Kmph): 3.3 सेकंड्स
  • टॉप स्पीड (Top Speed): 90 किमी/घंटा

मोटर और बैटरी (Motor & Battery)

  • ड्राइव का प्रकार (Drive Type): हब मोटर
  • बैटरी का प्रकार (Battery Type): ली-आयन
  • बैटरी क्षमता (Battery Capacity): 4 किलोवॉट-घंटा
  • ट्रांसमिशन (Transmission): ऑटोमेटिक

रेंज (Range)

  • क्लेम्ड रेंज (Claimed Range): 190 किमी/चार्ज

चार्जिंग (Charging)

  • चार्जिंग एट होम (Charging At Home): हाँ
  • चार्जिंग एट चार्जिंग स्टेशन (Charging At Charging Station): हाँ
  • चार्जिंग नेटवर्क / बैटरी स्वैपिंग नेटवर्क (Charging Network / Battery Swapping Network): हाँ

अंडरपिनिंग्स (Underpinnings)

  • फ्रंट ब्रेक्स (Front Brakes): डिस्क
  • व्हील्स टाइप (Wheels Type): एलॉय
  • ट्यूबलेस टायर (Tubeless Tyre): ट्यूबलेस

वॉट्स इंक्लूडेड (What’s Included)

  • रोडसाइड असिस्टेंस (Roadside Assistance): हाँ
  • मोबाइल एप्लिकेशन (Mobile Application): हाँ

एप्लिकेशन फीचर्स (App Features)

  • कॉल्स और मैसेजिंग (Calls & Messaging): हाँ
  • लो बैटरी अलर्ट (Low Battery Alert): हाँ

ओला S1 X 4 kWh गज़ब की है रेंज

अब चलिए बात करते हैं OLA S1 X 4 kWh Range की जो की मार्केट में आते ही एक खबर की वजह बनी तो इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की क्लाइमेट रेंज 190 किलोमीटर पर चार्ज है जो कि इस कीमत में काफी इकोनॉमिकल और टॉप रेंज इलेक्ट्रिक स्कूटर्स की श्रेणी में आएगी।

OLA S1 X 4 kWh Price

OLA S1 X 4 kWh Features Price
OLA S1 X 4 kWh Features Price

चलिए अब इसके तमाम फीचर्स को जानने के बाद अब OLA S1 X 4 kWh Price की भी बात कर ही लेते हैं, तो 190 किलोमीटर तक की रेंज देने वाली और 90 किलोमीटर पर आवर की टॉप स्पीड के साथ आने वाली यह इलेक्ट्रिक स्कूटर आपको 1.1 लाख में ऑन रोड प्राइस की कीमत में मिल सकती है। अगर आप यह इलेक्ट्रिक स्कूटर EMI पर घर लाना चाहते हैं तो ओला आपको 4,165 की आसान EMI किस्तों में यह इलेक्ट्रिक स्कूटर उपलब्ध करवा सकती है।

शुरू हो चुकी है बुकिंग

ओला के अधिकारी बयान के अनुसार यह इलेक्ट्रिक स्कूटर की बुकिंग ओपन हो चुकी है जिसे आप इसके ऑफिशल वेबसाइट: CLICK या फिर अपने नजदीकी शोरूम में जाकर बुक करवा सकते हैं।

OLA S1 X 4 kWh Review

अब अगर बात करें OLA S1 X4 kWh Review तो 190 किलोमीटर तक की रेंज देने वाली मार्केट में कुछ ही गाड़ियां उपलब्ध है। ऊपर से अगर यह गाड़ी आपको सिर्फ 1.1 लाख में मिल रही है और साथ ही साथ आपको तमाम एडवांस फीचर और आधुनिक डिजाइन भी देखने को मिल रहा है, तो मेरे ख्याल से इस कीमत में यह इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदने के लिए एक अच्छा ऑप्शन है

Read More: हवा को भी काटेगी ये GOGORO PULSE इलेक्ट्रिक स्कूटर.. एडवांस फीचर्स की है भरमार

Written by S Kumar

"Tech enthusiast by day, blogger by night, I'm in a deep passion for electric vehicles and sustainable transportation. By day, I'm immersed in the world of coding and software development, crafting innovative solutions. But after hours, my heart is in the electric vehicle space.

My love for clean, green transportation drives me to explore and write about the latest advancements in the EV industry. From cutting-edge battery technology to the future of electric mobility, I'm here to break down complex topics into easily digestible, engaging content. I believe in a future where our streets are quieter, our air is cleaner, and our commutes are more eco-friendly.

Join me on this exciting journey as we navigate the ever-evolving landscape of electric vehicles. Let's charge up our knowledge, one blog post at a time. 🚗⚡🌱 #EVEnthusiast #CleanCommutes #EngineerAndBlogger"

e-Sprinto Roamy

1 बार चार्ज करो और टेंशन फ्री हो कर चलाओ ये e-Sprinto Roamy Electric Scooter

PURE Ecodryft 350

आ गयी 170 किमी की शानदार रेंज वाली PURE Ecodryft 350 सिर्फ ₹4000 में