Rivot NX100
Rivot NX100

रेंज में Ola, Ather सबका बाप निकला Rivot NX100.. एक चार्ज में 500Km+

इलेक्ट्रिक स्कूटर की दिन पर दिन मांग बढ़ती ही जा रही है इन सब में सबसे ज्यादा डिमांड उन इलेक्ट्रिक स्कूटर्स की है जिनके पास एक अच्छी खासी रेंज है साथ ही साथ बेहतरीन माइलेज भी है।
इसी क्रम में Rivot Motors ने अपने सबसे एडवांस Rivot NX100 को 23 अक्टूबर 2023 को बेंगलुरु में लॉन्च किया यह इलेक्ट्रिक स्कूटर हाली के दिनों में बहुत ज्यादा चर्चा में है क्योंकि इस Rivot NX100 Electric Scooter Range 500 Km से भी ज्यादा बताई जा रही है।

हमने इस कंपनी की कमिटमेंट को देखा है यह कंपनी पहले भी कई मौकों पर यह कमिट कर चुकी है कि वह मार्केट में अब तक की सबसे ज्यादा इन्नोवेटिव फीचर्स, एडवांस टेक्नोलॉजी और स्ट्रांग इलेक्ट्रिक स्कूटर को उतारने वाले हैं जिसे की उन्होंने इस लॉन्च में पूरा कर दिया।

Rivot NX100
Rivot NX100

Rivot NX100 Electric Scooter Specifications, Speed & Mileage

आइये फिर बात करते हैं इस Rivot NX100 Electric Scooter Specifications, Speed & Mileage इत्यादि की। यह इलेक्ट्रिक स्कूटर हाई टेक स्पेसिफिकेशन की भरमार है यानी कि इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में ऐसे ऐसे नए-नए एडवांस टेक्नोलॉजी बेस्ड स्पेसिफिकेशंस इनबिल्ट किए गए हैं जो की यूजर्स को काफी पसंद आने वाली है।

इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में हेडलाइट में डैश कैमरा इंटीग्रेटेड है जो की पहली बार किसी इलैक्ट्रिक स्कूटर में पहली बार देखने को मिलेगा। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर का डैशबोर्ड टच स्क्रीन काफी अट्रैक्टिव और इफेक्टिव बनाया गया है जो की यूजर्स को एक प्रीमियम प्रोडक्ट का फील देती है।

Design

Rivot NX100 Design काफी ज्यादा अट्रैक्टिव है यह डिजाइन लोगों को बहुत ही पसंद आ रहे हैं, क्योंकि इसको एज-कटिंग डिजाइन का लुक दिया गया है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको आगे की साइड एलईडी हेडलाइ। टर्न सिग्नल देखने को मिलेगा साथ ही साथ फ्रंट डैश कैमरा भी आगे की हेडलाइट में ही इनबिल्ट किया गया है। इसके डिजाइन को लोगों द्वारा बहुत ही ज्यादा अप्रिशिएट किया जा रहा है।

Rivot NX100 Electric Scooter
Rivot NX100 Electric Scooter

Battery & Motor Specification

इसमें 4 kW मीडियम साइज इलेक्ट्रिक मोटर दिया गया है जो की 150 Nm का टॉर्क प्रोड्यूस करती है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में चार रिमूवेबल NMC (Nickel Manganese Cobalt) Battery है,जिसकी हर बैटरी 70 किलोमीटर तक का रेंज देने की क्षमता रखती है।

Auxiliary Power Supply

इसमें एक बहुत ही यूनीक फीचर दिया गया है जो की है- Auxiliary Power Supply। यह आपको तब काम आएगा जब बैटरी आपकी काफी हद तक खत्म हो चुकी होगी, तब ये आपको एक्स्ट्रा पावर सप्लाई कर के आपको अपने मंजिल तक पहुंचने में मददगार होगा।

25% More Regenerative Power

Rivot NX100 Electric Scooter
Rivot NX100 Electric Scooter

रिजेनेरटिव टेक्नोलॉजी आज कल हर इलेक्ट्रिक व्हीकल में यूज किया जा रहा है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में भी रीजेनरेटिव ब्रेकिंग सिस्टम का यूज किया गया है, जिसकी कैपेसिटी 35% तक एनर्जी सेव करने की है। जो कि बाकी इलेक्ट्रिक स्कूटर से लगभग 25% ज्यादा कैपेसिटी रखती है

Unique Features

आइये अब आपको बताते हैं की इसमें क्या-क्या और कितने यूनीक फीचर्स है।
1st: यह इलेक्ट्रिक स्कूटर बिना हैंडल के इसके बोर्ड को खोला जा सकता है, यानि की हैंडललेस्स बूट ओपन सिस्टम है।
साइड की स्टैंड के नीचे एक सेंसर दिया गया है जहां पर आप एक एक्शन कर के इसके बूट स्पेस को बिना हाथ लगाए खोल सकते हैं। यह बूट स्पेस हाइड्रॉलिकली इनेबल फीचर है। साथ ही इसमें अच्छा स्पेस मिल जाता है जो आपको काफी ज्यादा स्टोरेज देती है जो कि आपको अपने जरूरी कागजात और हेलमेट वगैरह रखने के लिए काफी हेल्पफुल होगी।

Read More: Hero Splendor Electric Bikeकी Price, Speed & Mileage ने सबको किया सन्न.. इस दिन हो रही लांच

2nd: दूसरा यूनीक फीचर इस इलेक्ट्रिक स्कूटर Rivot NX100 में यह है कि- इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में हेडलाइट के साथ ही डैश कैमरा इंटीग्रेटेड किया गया जो की किसी इलेक्ट्रिक स्कूटर में पहली बार देखने को मिलेगा।

Rivot NX100 Electric Scooter
Rivot NX100 Electric Scooter

3rd: तीसरा यूनीक फीचर इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में यह है कि इसमें ऑग्ज़ीलियरी पावर सप्लाई का ऑप्शन दिया गया है जो की लो-बैटरी होने के कंडीशन में काफी हेल्पफुल होगी।

4th:चौथी और सबसे खास फीचर ये है की- इसकी रेंज भारत में अब तक की सबसे ज्यादा रेंज वाली इलेक्ट्रिक स्कूटर है क्योंकि इसकी रेंज 500 से ज्यादा की बताई जा रही है।
5th: पांचवा यूनीक फीचर यह है कि आप इसके हाई टेक स्मार्ट डैश बॉर्ड में हर एक राइडर के लिए प्रोफाइल क्रिएट कर सकते हैं जो की राइडर के परफॉरमेंस, ट्रेवल , स्पीड आदि की जानकारी सेव कर के रखेगा। है न कमाल का फीचर्स ?!
6h: पैंचवा यूनिक फीचर्स यह है कि यह इलेक्ट्रिक स्कूटर फेस लॉक और पैटर्न लॉक के साथ आती है यानी कि आपको हर बार की लगाने की जरूरत नहीं पड़ेगी

Rivot NX100 Electric Scooter
Rivot NX100 Electric Scooter

Rivot NX100 Electric Scooter Mileage

अब बात करते हैं इस इलेक्ट्रिक स्कूटर Rivot NX100 के माइलेज की तो ये इलेक्ट्रिक स्कूटर भारत की अब तक की सबसे ज्यादा रेंज देने वाली इलेक्ट्रिक स्कूटर है। इस Rivot NX100 Electric Scooter Mileage 500 Km तक एक्सपेंडेबल है और यह Rivot NX100 Electric Scooter Speed 100-110 Km/h की तक की है।
यह इलेक्ट्रिक स्कूटर के चार्जिंग रेट काफी अच्छी है इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को 2 किलोमीटर प्रति मिनट की दर से चार्ज किया जा सकता है यानी कि आपको फुल चार्ज करने में ज्यादा से ज्यादा एक से डेढ़ घंटे का समय लगेगा।

View More

Rivot NX100 Electric Scooter Variations

इस इलेक्ट्रिक स्कूटर Rivot NX100 की वेरिएशन में बारे में बात करें तो यह इलेक्ट्रिक स्कूटर कुल चार वेरिएशंस में उपलब्ध है- Classic, Pro, Max, Sports, & Offlander.
हम इसके इन सभी वेरिएशंस के स्पेसिफिकेशंस का टेबल दे रहे हैं जहां पर आप इनके स्पेसिफिकेशंस को एक साथ देख सकते हैं –

FeaturesClassicProMaxSportsOfflander
Real Range100 Km200 Km300 Km200 Km300 Km
Top Speed110 Kmph To110 Kmph110 Kmph100 Kmph100 Kmph
Battery Pack1920 Wh3840 Wh5760 Wh3840 Wh5760 Wh
Other SpecificationCombi Brake SystemEverything
in Classic
Everything
in Premium
Everything
in Premium
Everything
in Elite
recoEngineCenter StandAPU (Auxiliary Power Unit)rideCamUpto 300KM Real range
Reverse GearphoneLockrideCamProximity unlock(upgradable to 500KM)
7.84″ Segment DisplayBoostcomfortKeyRace track themeOffroad theme
Steel tyre RIM7.84″ Touchscreen 4G internet, Multimedia &Lady foot restrollProtectcomfortBoot
LED Projector HeadlightsNavigationcomfortBootcomfortBootRugged ready Protection cage
750W Portable chargerAlloy wheelsrollProtectcomfortKeyOffroad tyres
90/90 12 Front and Rear Tubeless1000W On Board ChargerCruise Control
Price89,0001,29,0001,59,0001,39,0001,89,000
Source: E-VehicleInfo.com

Build Quality

बात करें अब इस इलेक्ट्रिक स्कूटर Rivot NX100 के बिल्ड क्वालिटी की तो यह इलेक्ट्रिक स्कूटर 12 इंच एलाय व्हील्स के ऊपर डिजाइन किया गया है जो कि राइडर को एक बढ़िया स्टेबिलिटी, स्मूथ हैडिंग और आरमदायक राइड का एक्सपीरियंस देती है।

Color variations

यह इलेक्ट्रिक स्कूटर बहुत से कलर में लांच होने वाली है। हालांकि कंपनी की तरफ से अभी तक कोई भी जानकारी नहीं दी गई है लेकिन यह माना जा रहा है कि यह इलेक्ट्रिक स्कूटर को कई रिफ्रेशिंग कलर्स में मार्केट में उतारा जायेगा।

Rivot NX100 Electric Scooter Price
Rivot NX100 Electric Scooter Price

Rivot NX100 Electric Scooter Price

अब अगर बात करें इसका कीमत की तो यह इलेक्ट्रिक स्कूटर 5 वेरिएशंस में आ रहा है और पांचो वेरिएशंस की कीमत अलग-अलग है। Rivot NX100 Electric Scooter Price In India is in below table:

Classic
89000
Pro
129000
Max
159000
Sports
139000
Offlander
189000
Rivot NX100 Electric Scooter Price

Rivot NX100 Booking & Delivery

Rivot NX100 Online Booking करना चाहते हैं तो यह आपको Rivot NX100 Official Website: LINK पर जाकर सिर्फ 499 बुकिंग अमाउंट देकर अपनी बुकिंग कर सकते हैं। हालांकि अभी इनके डिलीवरी डेट से संबंधित कुछ भी कंफर्मेशन नहीं आया है लेकिन यह माना जा रहा है कि इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की डिलीवरी जल्दी स्टार्ट कर दी जाएगी।

Conclusion

Rivot NX100
Rivot NX100

अंत में अगर बात करूँ मेरे व्यू की तो मेरी यह राय बनती है कि इस इलेक्ट्रिक स्कूटर ने आते ही मार्केट में एक बड़ा गैप बना दिया है क्योंकि इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की रेंज इसको एक एक्स्ट्रा एडवांटेज दिलाटी है। यह इलेक्ट्रिक स्कूटर अब इंडस्ट्री के बड़े-बड़े जायंट जैसे कि टेस्ला आदि से कंपटीशन में है क्योंकि इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की फीचर्स, स्पेसिफिकेशन, स्पीड, माइलेज, और एज कटाई टेक्नोलॉजी आदि वर्ल्ड क्लास क्वालिटी की है।

FAQs

What is the price of Rivot NX100 on road?

It Depends on which version you are buying, it varies from Rs. 1.25 lakh to 1.50 lakh

What kind of battery does the Rivot NX100 use?

Rivot NX100 has 4 removable NMC (Nickel Manganese Cobalt)

How long does it take to charge a Rivot NX100?

Usually it takes 4-6 Hours. Its Charging speed is 2 Km/min

Written by S Kumar

"Tech enthusiast by day, blogger by night, I'm in a deep passion for electric vehicles and sustainable transportation. By day, I'm immersed in the world of coding and software development, crafting innovative solutions. But after hours, my heart is in the electric vehicle space.

My love for clean, green transportation drives me to explore and write about the latest advancements in the EV industry. From cutting-edge battery technology to the future of electric mobility, I'm here to break down complex topics into easily digestible, engaging content. I believe in a future where our streets are quieter, our air is cleaner, and our commutes are more eco-friendly.

Join me on this exciting journey as we navigate the ever-evolving landscape of electric vehicles. Let's charge up our knowledge, one blog post at a time. 🚗⚡🌱 #EVEnthusiast #CleanCommutes #EngineerAndBlogger"

Hero Splendor Electric Bike

Hero Splendor Electric Bike की Price, Speed & Mileage ने सबको किया सन्न.. इस दिन हो रही लांच

Komaki Flora

Komaki Flora कमाल की इलेक्ट्रिक स्कूटर: Fire Proof Battery टेक्नोलॉजी के साथ.. अब रहें चिंता मुक्त