ये बात तो तय ही लग रही है कि आने वाले निकट भविष्य में Electric Scooter की मांग बहुत तेजी से बढ़ने वाली है। क्योकि इस इनडस्ट्री में हर रोज कुछ न कुछ नए नए अपडेट्स आ रहे है जो की कस्टमर्स को लुभाने में कोई कमी नहीं छोड़ रहे हैं। कम्पनिया अपने इलेक्ट्रिक व्हीकल्स में लेटेस्ट और हाई एन्ड टेक्नोलॉजी के साथ आ रही है जिससे की इलेक्ट्रिक गाड़ियों को पहली पसंद बनने में भी काफी तेजी आ रही है। जैसे जैसे ये मार्किट बड़ा होता जा रहा है वैसे वैसे लोगो की दिलचस्पी में इलेक्ट्रिक गाड़ियों में बढ़ती जा रही है।
Read More: चंन्द्रयान 3 के लिए स्पेशल Ultraviolette F77 Space Edition: सिर्फ 10 लोगो को मिलेगी बाइक
दमदार है परफॉरमेंस
Tunwal Storm ZX एक Electric Scooter है जो एक 60 V/26 Ah बैटरी से चलता है। इस बैटरी की रेंज 75-120 किलोमीटर्स है एक सिंगल चार्ज पर। स्कूटर की टॉप स्पीड 50 किलोमीटर्स पैर ऑवर है। Tunwal Storm ZX एक ब्लड्स मोटर से चलाया जाता है जो 250 वाट्स की पावर उत्पन्न करता है। मोटर पिछले व्हील पर लगाया गया है और यह स्मूथ और एफ्फिसिएंट रफ़्तार उपलब्ध करता है। स्कूटर में रिवर्स मोड भी है जो उसे तंग स्थलों में आसानी से घुमाने में मदद करता है।

शानदार हैं Tunwal Storm ZX के फीचर्स
जब आप इसके ब्रेकिंग सिस्टम की बात करें, तो यहां आपको इसमें कॉम्बी ब्रेकिंग सिस्टम प्रदान किया गया है। इसमें दोनों व्हील्स पर डिस्क ब्रेक दिखते हैं। जब हम इसकी फीचर्स की ओर देखें, तो यहां आपको कई फीचर्स दिए जाते हैं, जैसे कि नेविगेशन, डिजिटल स्पीडोमीटर, स्टार्ट बटन, यूएसबी पोर्ट, डिजिटल ओडोमीटर, एलईडी लाइट, एंटी थेफ्ट अलार्म, और अन्य फीचर्स। इसके साथ ही, यहां आपको नॉर्मल चार्जिंग के साथ-साथ फास्ट चार्जिंग की भी सुविधा मिलती है।
Read More: अब Electric Scooter से आएगा आपका खाना: Swiggy की Gogoro से बड़ी डील
Easy EMI Plans
दरअसल, आप इस Tunwal Storm ZX Electric Scooter आप एक नॉर्मल कीमत पर अपना बना सकते हैं। इसकी एक्सशोरूम मूल्य ₹88,540 है। आपके पास आपके ईएमआई का एक विकल्प भी होता है। इसमें आपको एक सामान्य डाउन पेमेंट करनी होगी। शेष पैसे आप धीरे-धीरे किस्तों के रूप में चुका सकते हैं।
Tunwal Storm ZX के लिए आप EMI रुपये 3,889 प्रति महीना है @ 9.45% ब्याज दर पर 36 महीनों की अवधि के लिए, जिसकी कर्ज राशि 1,21,491 रुपये है।