ujaas eZy electric scooter
ujaas eZy electric scooter

ऐसे इलेक्ट्रिक स्कूटर कभी नहीं देखे होंगे आप: Ujaas Electric All Models Part 2- Ujaas eGO T3 Electric Scooter &Ujaas eGO T3i Electric Scooter

पिछले ब्लॉग में हमने Ujaas eZy Electric Scooter के बारे में विस्तार से चर्चा की थी। पढ़ने लिए क्लिक करें : CLICK । अब हम Ujaas Electric All Models Part 1- Ujaas eSPA Electric Scooter, Ujaas eGO Electric Scooter, Ujaas eGO T3 Electric Scooter, Ujaas eGO T3i Electric Scooter के बारे में डिटेल्स में बात करेंगे, जिसमे आपको प्रोडक्ट का बारे में उसके स्पेसिफिकेशन, वेरिएशन, बैटरी, रेंज, प्राइस और फीचर्स के बारे बताया जायेगा

Ujaas Electric All Models: Ujaas eGo T3 Electric Scooter

चलिए बात करते हैं Ujaas Electric All Models- Part 2 के प्रोडक्ट Ujaas eGo T3 Electric Scooter की। यह इलेक्ट्रिक स्कूटर देखने में काफी स्लीक डिजाइन वाली और कलरफुल दिखाई देती है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को काफी स्पोर्टी डिजाइन या कहें काफी स्पोर्टी लुक दिया गया है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की सबसे खास बात यह है कि इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की माइलेज 100 किलोमीटर की है, अगर यह पूरी तरह चार्ज है।

Ujaas eGo T3 Electric Scooter
Source: Ujaas eGo T3 Electric Scooter (Ujaas Electric All Models)

Ujaas eGo T3 Electric Scooter Specification & Variation

इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की परफॉर्मेंस काफी अच्छी है, यह इलेक्ट्रिक स्कूटर कंटेंपरेरी डिजाइन के साथ आती है। साथ ही साथ इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में कंफर्टेबल सीटिंग का फीचर दिया गया है। इस Ujaas eGo T3 Electric Scooter को पीछे से देखने पर इसमें पिलियन सपोर्ट वाली फीचर देखने को मिल जाती है।

साथ ही दूसरे इलेक्ट्रिक स्कूटर की तरह यह इलेक्ट्रिक स्कूटर भी ट्यूबलेस टायर्स के साथ आती है जो कि इसे अच्छी स्टेबिलिटी और शानदार स्पीड देने में हेल्पफुल होती है। यह Ujaas eGo T3 Electric Scooter डिजिटल स्पीडोमीटर की क्रूज कंट्रोल के साथ आती है यानी कि आपके सारे फीचर्स और सारी डिटेल्स आपको एक स्पीडोमीटर पर उपलब्ध होगी।

यह Ujaas eGo T3 Electric Scooter भी दो वेरिएंट में आती है eGo T3 LEAD जिसमें की लेड एसिड वाली बैटरी है।

Battery TypeLead Acid
Charging Time6-7 hours
Charger Volt72V
Power250 W
Storage Capacity8 Litres (Approx.)
Speed Selection3 + R
Brakes (Front and Rear)Drum Breaks
SuspensionTelescopic / Hydraulic
Tyres3.10 x 10 Tubeless
Colours

Ujaas eGo T3 Electric Scooter दूसरी वेरिएशन है- eGo T3 LIFE जिसमें की लिथियम फास्फेट की बैटरी दी गई है। दोनों के दोनों के फीचर्स काफी हद तक एक जैसे ही है लेकिन उनकी बैटरी तथाऔर उसकी चार्जिंग टाइम में थोड़ा सा अंतर दिखाई देता है-

Battery TypeLithium Phosphate
Charging Time3-4 hours
Charger Volt60V
Power250 W
Storage Capacity8 Litres (Approx.)
Speed Selection3 + R
Brakes (Front and Rear)Drum Breaks
SuspensionTelescopic / Hydraulic
Tyres3.10 x 10 Tubeless
Colours

Ujaas eGO T3 Electric Scooter Price

चलिए बात करते हैं इस इलेक्ट्रिक स्कूटर के दोनों वेरिएशंस की कीमत की अगर बात किया जाए इसके लेड एसिड बैटरी वाले वेरिएशन की तो यह इलेक्ट्रिक स्कूटर यह इलेक्ट्रिक स्कूटर 59724 रुपए एक्स शोरूम प्राइस पर उपलब्ध है। वहीं इसके लिथियम फास्फेट वाले वेरिएशन की कीमत 70224रुपए एक्स शोरूम है जो कि इसके फीचर्स रेंज और माइलेज के हिसाब से एक अच्छी कीमत पर उपलब्ध है।

Read More: Royal Enfield ने लॉन्च की अब तक की सबसे भौकाल डिज़ाइन वाली गाड़ियां- Royal Enfield Meteor 350 Supernova, Royal Enfield Meteor 350 Black

Ujaas Electric All Models– Part 2: Ujaas eGo T3i Electric Scooter

चलिए बात करते हैं उजास इलेक्ट्रिक के सबसे लेटेस्ट और हाई परफार्मेंस वाली इलेक्ट्रिक स्कूटर की इस इलेक्ट्रिक स्कूटर का नाम eGo T3i है जो कि eGo T3 इलेक्ट्रिक स्कूटर का अपडेटेड वर्जन है। यह इलेक्ट्रिक स्कूटर फास्टर, स्मूदर, और लाइटर रीडिंग एक्सपीरियंस के लिए जानी जाती है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में काफी एडवांस फीचर्स दिए गए हैं जो कि इसके पावर पैक परफॉर्मेंस के लिए काफी मददगार साबित होती है।

Ujaas eGo T3i Electric Scooter
Ujaas Electric All Models: Ujaas eGo T3i Electric Scooter (Source: Ujaas Electric)

Ujaas eGo T3i Electric Scooter Specification & Variation

100 किलोमीटर की माइलेज वाली है जो की लेड एसिड की 72 V/36 Ah बैटरी पैक के साथ आती है। इसकी बैटरी को फूल चार्ज करने में कुल 3-4 घंटे का समय लगता है। स्कूटर 250 वाट की मोटर पावर के साथ आती है जिसमें की 1.56 किलो वाट की बैट्री कैपेसिटी भी दी गई है। यह इलेक्ट्रिक स्कूटर फ्रंट एंड रेयर ड्रम ब्रेक्स तथा टेलीस्कोपिक फ्रंट सस्पेंशन के साथ आती है।

इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में रिमोट स्टार्ट और पुश बटन स्टार्ट दोनों ऑप्शन दिए गए हैं। इसके बेस को एलॉय से बनाया गया है जो इसे मजबूती प्रदान करती है। इसकी वेबसाइट पर दिए गए इनफॉरमेशन के अनुसार यह इलेक्ट्रिक स्कूटर तीन कलर में आएगी ब्लैक ब्लू और वायलेट ग्रीन ।

ModeleGO T3I LA 72V
Battery TypeLead Acid (72V, 36 AH)
Charging Time3-4 Hours
Power250 W
Mileage/Charge*100 KM
Brakes (Front and Rear)Drum Brakes
SuspensionTelescopic / Hydraulic
Tyres90/100-10 Tubeless

Ujaas eGO T3i Electric Scooter Price

अब इसके अगर कीमत की बात की जाए तो यह इलेक्ट्रिक स्कूटर 70224 रुपए की कीमत पर एक्स-शोरूम प्राइस में मार्केट में उपलब्ध है।

Writer’s Review

अब अगर Ujaas Electric All Models के बारे में मैं अपने पर्सनल रिव्यू की बात करूं तो कीमत के हिसाब से यह इलेक्ट्रिक स्कूटर काफी किफायती और फायदेमंद दिखाई पड़ती है। क्योंकि कम की कीमत में अगर आपको इतने फीचर्स और साथ ही शानदार रेंज वाली इलेक्ट्रिक स्कूटर मिल रही है तो यह आपके लिए अच्छा ऑप्शन हो सकता है।

Written by S Kumar

"Tech enthusiast by day, blogger by night, I'm in a deep passion for electric vehicles and sustainable transportation. By day, I'm immersed in the world of coding and software development, crafting innovative solutions. But after hours, my heart is in the electric vehicle space.

My love for clean, green transportation drives me to explore and write about the latest advancements in the EV industry. From cutting-edge battery technology to the future of electric mobility, I'm here to break down complex topics into easily digestible, engaging content. I believe in a future where our streets are quieter, our air is cleaner, and our commutes are more eco-friendly.

Join me on this exciting journey as we navigate the ever-evolving landscape of electric vehicles. Let's charge up our knowledge, one blog post at a time. 🚗⚡🌱 #EVEnthusiast #CleanCommutes #EngineerAndBlogger"

Ujaas eGo Electric Scooter

ऐसे इलेक्ट्रिक स्कूटर कभी नहीं देखे होंगे आप: Ujaas Electric All Models Part 1

Electric Vehicles Charging Infrastructure

Overcoming EV Charging Infrastructure Challenges for Electric Two Wheelers