मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर महंगी और रेसिंग कारों के शौख के लिए भी जाने जाते हैं. सचिन के पास खुद भी एक से एक लग्जरी कार हैं
हाल ही में क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर को हैदराबाद में ई-फॉर्मूला कार रेस के दौरान, महिंद्रा की ओर से उतारी दुनिया की सबसे तेज इलेक्ट्रिक कार पिनिनफेरिना बतिस्ता की सैर करते हुए देखा गया
तेंदुलकर प्योर इलेक्ट्रिक हाइपरकार की परफॉर्मेंस देख इसके फैन हो गए. उन्होंने सोशल मीडिया पर भी इस कार की जमकर तारीफ की है
सचिन तेंदुलकर ने ट्विटर पर लिखा है कि इलेक्ट्रिक व्हीकल भविष्य हैं;उन्होंने इस हाई-टेक, वर्ल्ड-क्लास कार को डेवेलोप करने के लिए महिंद्रा ग्रुप के अध्यक्ष आनंद महिंद्रा और उनकी टीम की भी सराहना की
आनंद महिंद्रा ने सचिन को जवाब देते हुए कहा कि- “आपने (सचिन) ने हमें बतिस्ता के लिए एक शानदार टैगलाइन दी है, आज आपको हमारे बीच पाकर कितनी खुशी हुई है"
इस कार्यक्रम में सचिन के अलावा शिखर धवन और युजवेंद्र चहल समेत कई भारतीय क्रिकेटरों को देखा गया; इसके अलावा साउथ के कई स्टार नागार्जुन, राम चरण, और दुलारे सलमान समेत कई फिल्मी हस्तियां भी शामिल हुईं