भारत में जैसे-जैसे इलेक्ट्रिक गाड़ियों की डिमांड बढ़ती जा रहे हैं वैसे-वैसे इस सेक्टर में बड़े-बड़े जॉइंट्स भी आते जा रहे हैं हाल ही में लैपटॉप बनाने वाली कंपनी Acer Electric Scooter की इंडस्ट्री में अपना कदम रखा ग्रेटर नोएडा में आयोजित टीवी इंडिया एक्सपो के दौरान Acer MUVI 125 4G Electric Scooter को लांच किया है।
कंप्यूटर की दुनिया की एक बेताज बादशाह मर जाने वाली कंपनी एसर भारत में हैदराबाद के एक इवेंट में अपने आने वाले नए इलेक्ट्रिक स्कूटर को लांच किया है एसर यह इलेक्ट्रिक स्कूटर इंडियन इलेक्ट्रिक मोबिलिटी प्लेटफार्म की eBikeGo के साथ पार्टनरशिप में ला रही है। एसर लैपटॉप्स की दुनिया में एक मानी जानी कंपनी है जो कि अपने शानदार फीचर्स और की फायदे दामों के लिए जानी जाती है।

क्योंकि इलेक्ट्रिक व्हीकल की इंडस्ट्री बड़ी तेजी से ग्रो कर रही है। खासकर इंडिया की बात की जाए तो इंडिया में इलेक्ट्रिक स्कूटर की डिमांड दिन पर दिन बढ़ती जा रही है हाल ही में जारी किए गए रिपोर्ट्स के अनुसार भारत के ज्यादातर राज्यों में इलेक्ट्रिक स्कूटर की भारी डिमांड बढ़ रही है।
Acer Electric Scooter Features & Specification
अब अगर बात की जाए इसके बिल्ड क्वालिटी की इसमें काफी बढ़िया रखा गया है क्योंकि इसमें स्टील बॉडी है फाइबर एलॉय का यूज किया गया है उसमें 16 इंच की पहिए भी दिए गए हैं, जो कि इसे थोड़ा खास भी बनता है क्योंकि एक इंडस्ट्री में अब तक किसी भी गाड़ी में 16 इंच के पहिए नहीं दिए गए हैं।और बड़ी बात जो इसे थोड़ा खास बनाती है ये है कि ये इलेक्ट्रिक स्कूटर 100% मेड इन इंडिया है यानी कि आप इसे लेकर इंडियन टच को ही फील कर पाएंगे।

स्कूटर में आगे और पीछे दोनों साइड होली एलईडी इंडिकेटर और लाइट दिए गए हैं जो की स्कूटर के डिजाइन में भी काफी अच्छा लुक देने में मदद करते हैं इस स्कूटर के डिजाइन काफी स्लीक रखी गई है जो की देखने में काफी खूबसूरत लगती है।
Read More: Top 12 Lithium ion Battery Manufacturers In India 2023
इस Acer Electric Scooter में इन्नोवेटिव रेयर शॉक अब्जॉर्बर सिस्टम दिया गया है और साथ ही साथ फ्रंट हाइड्रोलिक फोर्क दी गई है जो की राइडर्स को स्टेबिलिटी देने में मददगार होती है।
आपको इसमें एंड्राइड या फिर iOS स्मार्टफोन से कनेक्ट करने की फीचर्स भी दिए गए हैं जिससे कि आप अपने हिसाब से डिस्प्ले को कस्टमाइज कर सकते हैं। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में ब्लूटूथ इनेबल्ड 4 इंच एलसीडी स्क्रीन भी दी गई है जो की तीन कॉन्फ़िगर के साथ आती है।
Acer Electric Scooter: Acer MUVI 125 4G Color Variants

एसर इसे तीन कलर वैरिएशंस में लांच कर रही है- व्हाइट, ब्लैक और ग्रे। क्योंकि इसकी डिजाइन और लुक को काफी क्रिस्पी और इनोवेटिव रखा गया है तो यह बात पहले से ही तय हो जाती है कि यह इलेक्ट्रिक बाइक तीनों कलर व्हाइट, ब्लैक और ग्रे में काफी खूबसूरत और शानदार दिखने वाली है।
Acer Electric Scooter: Acer MUVI 125 4G Launch Date
इसके लांच के बारे में यह बताया गया है की यह Acer MUVI 125 4G मार्केट में दिवाली के आसपास यानी कि नवंबर के पहले सप्ताह में देखी जा सकती है, तो आप इसे एसर इलेक्ट्रिक के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर प्री बुकिंग कर सकते हैं या फिर दिवाली के पहले सप्ताह में अपने नजदीकी शोरूम में भी जाकर यह इलेक्ट्रिक बाइक खरीद कर अपने घर ला सकते हैं।

इस Acer Electric Scooter की एक और खास बात मुझे ये लगी की यह इलेक्ट्रिक स्कूटर स्कूटर+ बाइक के सेगमेंट में आती है क्योंकि इसका डिजाइन थोड़ा सा इलेक्ट्रिक स्कूटर के जैसा भी लगता है और थोड़ी-थोड़ी इलेक्ट्रिक बाइक के जैसे भी लगती है। यानी कि आप इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को खरीदना चाहते हैं तो आपको यह इलेक्ट्रिक स्कूटर और इलेक्ट्रिक बाइक दोनों का फील देगी।
Acer MUVI 125 4G Boot Space
इसमें दो तरह के बूट स्पेस दिए गए हैं एक तो आपकी सीट के आगे दूसरा सेट नीचे वाली बूट स्पेस में काफी ज्यादा जगह मिलती है, जिसमें आप आराम से हेलमेट और रिमूवल बैटरी भी जो कि पहले से अटैच रहती है वह मिल जाती है। यानी कि आप स्पेस को लेकर चिंतित नहीं रहेंगे कि अगर आपको कुछ थोड़ा सा सामान भी रखना हुआ तो आप आसानी से अपने सामान को बाइक पर एडजस्ट कर सकते हैं। हालाकिं कंपनी ने अभी इसके बूट स्पेस के एक्सएक्ट डायमेंशन के बारे में कोई जानकारी साझा नहीं की है।
Acer Electric Scooter Battery & Charging
इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में 48 वोल्ट 35.2 एंपियर की एक रिमूवल बैटरी आती है जो कि लगभग 80 किलोमीटर तक का रेंज देती है और इस इलेक्ट्रिक स्कूटर के टॉप स्पीड 75 किलोमीटर पर आवर है। स्कूटर चार्ज होने में लगभग 4 घंटे लगते हैं जो कि इसमें रिमूवल बैटरी दी गई है तो इससे आप अपने घर पर भी लाकर चार्ज कर सकते हैं या फिर डायरेक्ट बाइक में भी चार्ज प्लग करके चार्ज कर सकते हैं।

Acer Electric Scooter Price in india
अगर बात करें इस Acer Electric Scooter Price की तो ACER MUVI125 4G इलेक्ट्रिक स्कूटर की प्राइस ₹99,999 है। आप इसे सिर्फ ₹999 रुपए में एसर के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर प्री बुकिंग भी कर सकते हैं।
How to book Acer Electric Scooter
इलेक्ट्रिक स्कूटर का असर के ऑफिसियल वेबसाइट: CLICK पर जाकर सिर्फ ₹999 देकर फॉर्म फिल कर सकते हैं जिसमें की आपको सिर्फ नाम मोबाइल नंबर ईमेल आईडी और उसका कलर और आपको अपने पते की जानकारी देकर कर सकते हैं
Acer Electric Contact Details
आप इसके ऑफिशल कॉन्टैक्ट supprot@acerelectric.in या फिर ऑफिशल कॉन्टैक्ट नंबर: +91 89888 45555 पर भी प्राप्त कर सकते हैं
Acer Electric Scooter Dealership
अब अगर आप असर इलेक्ट्रिक बाइक के आधिकारिक डीलरशिप लेना चाहते हैं तो लिए हम आपको बताते हैं कि आप इसके डीलरशिप कैसे ले सकते हैं?!
Acer Electric Bike Dealership लेने के लिए आपको इसकी ऑफिशल वेबसाइट: CLICK पर जाकर वहां पर एक फॉर्म भरना पड़ेगा जिसमें की आपको अपने नाम, ईमेल आईडी, मोबाइल नंबर, कंपनी का डिटेल और अपने पते की जानकारी देनी पड़ेगी। जैसे ही आप इसको फॉर्म को फील करते हैं।
यह कर के तरफ से आपको एक Acknowledgment मेल आएगा जिसके बाद एसर की तरफ से की जाने वाली फॉर्मेलिटी को पूरा करने के बाद अगर आप उनके दिए गए कंडीशन को फील करते हैं तो आपको अप्रूवल दे दिया दे दिया जाता है, और अब आप यह कर के ऐसे इलेक्ट्रिक बाइक के ऑफिशियल डीलर बन जाते हैं।
Acer Electric Future Projects: Acer e Bikes, Trikes & Bicycles
अब अगर बात की जाए एसर की आने वाले फ्यूचर प्रोजेक्ट्स की तो यह एसर फ्यूचर में मल्टीपल टू व्हीलर थ्री व्हीलर इलेक्ट्रिक व्हीकल को लॉन्च की: Acer e bike, Acer e Bicycle, Acer e Trikes Etc । यानी कि यह बात तय है कि Acer Electric Vehicles की दुनिया में भी अपनी पहचान बनाने के लिए बहुत ही तेजी से काम कर रहा है।
Is Acer making an ebike?
Yes, Acer has launched its first Acer Electirc Bike: Acer MUVI 125 4G at 99,999 INR
Acer Electric Scooter Charging Time
It takes approximately 4 hrs to be fully charged