इस ब्लॉग में हम आपको Top 12 Lithium ion Battery Manufacturers In India के बारे में बताएँगे साथ ही साथ Lithium-ion Battery बाइंग गाइड, Lithium-ion Battery की वर्किग और How To Choose Perfect Lithium-ion Battery,लिथियम की खपत, प्रोडक्शन और इससे जुडी तमाम चीज़ो को डिटेल में एक्सप्लेन करने वाले है
Lithium ion Battery के कस्टमर दिन-ब-दिन बढ़ ही रहे हैं क्योंकि यह वजन में काफी हल्की हाई एनर्जी डेंसिटी वाली और लंबे समय तक चलने वाली होती है। जैसा कि आपको पता ही होगा कि आज के जमाने में किसी भी इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस में अगर बैटरी लगी है तो ज्यादातर संभावना यही होती है कि वह Lithium Ion Battery की बनी हुई बैटरी होगी अब Lithium Ion Battery या एनर्जी को स्टोर करने और इलेक्ट्रिक व्हीकल्स में भी खूब लग रही हैं।
How Lithium Ion Battery Works
बेसिकली Lithium Ion Battery केमिस्ट्री के मूलभूत सिद्धांतों पर काम करती है। Lithium Ion Battery एनोड कैथोड सेपरेटर इलेक्ट्रोलाइट और करंट कलेक्टर से मिलकर बनी होती है। जब बैटरी को चार्ज किया जाता है तो बैटरी के पॉजिटिव इलेक्ट्रोड से निकलते हैं जो कि नेगेटिव एल्क्ट्रोडे की तरफ चल पड़ते हैं; यहां पर इलेक्ट्रॉन का ट्रांजैक्शन हो रहा होता है।
जब लिथियम आयन इलेक्ट्रान को फ्री करते हैं तो एक करंट उत्पन्न हो जाती है जो की इलेक्ट्रान के मूवमेंट की वजह से पैदा होती है और लिथियम आयन बैटरी इस तरह काम करती है।
How Lithium Ion Battery Are Made: Lithium Ion Battery कैसे बनती है
आइए हम आपको Lithium Ion Battery बनाने के 10 स्टेप्स को शॉर्टकट में समझाते हैं-
- लिथियम आयन की सेल्स की ग्रेडिंग की जाती है
- लिथियम आयन के सेल्स को चार्ज किया जाता है
- लिथियम आयन के सेल्स की स्टैकिंग की जाती है
- स्पॉट्स की वेल्डिंग की जाती है
- बीएमएस कनेक्शन को स्टैब्लिश किया जाता है
- मैटेरियल्स का इंसुलेटिंग किया जाता है
- बैटरी के टर्मिनल का कनेक्शन किया जाता है
- बैटरी की पैकिंग की जाती है
- बैटरी की ब्रांडिंग और फीचर्स को बाहरी सरफेस पर लगाया जाता है
- अब बैटरी क्वालिटी टेस्ट और यूज़ के लिए तैयार है
Read This Also:अपने इलेक्ट्रिक वाहन में आग लगने से ऐसे बचाएं: How to Protect the Electric Vehicles from Catching Fire
Why To Choose Lithium Ion Batter: Lithium Ion Battery को ही क्यों चुने
वैसे तो Lithium-ion Battery को चुनने के बहुत सारे रीज़न हो सकते हैं लेकिन हम आपको कुछ मुख्य रीजंस बताते हैं Lithium-ion Battery में हाई एनर्जी डेंसिटी पाई जाती है, यह हल्की होती हैं, यह जल्दी चार्ज होती हैं, इनको एक जगह से दूसरी जगह ले जाना इजी होता है, इनकी लाइफ लंबी होती है, यह ज्यादा किफायती होते हैं, यह मेंटेनेंस फ्री होते हैं इत्यादि।
Read Here Reports: कौन सा देश कितना लिथियम प्रोड्यूस करता है
आज हर इंडस्ट्री में मशीनों की कॉस्ट को कम करने की होड़ लगी हुई है, इन सबके बीच जो इलेक्ट्रॉनिक्स डिवाइसेज जो की बैटरी पर चलती हैं, उनके कॉस्ट को कम करने के लिए ज्यादातर कंपनियां लिथियम आयन बैटरी को यूज कर रही है; क्योंकि इससे उनके डिवाइस की परफॉर्मेंस कैपेसिटी इत्यादि पड़ जाती है तथा उनकी लाइफ भी बढ़ जाती है।
Lithium Uses World-Wide: Lithium का वर्ल्ड वाइड
Lithium-ion Battery की इंडस्ट्री ग्लोबली बहुत बड़ी है और यह दिन भर दिन बढ़ती ही जा रही है। सिर्फ इलेक्ट्रिक गाड़ियों में लगने वाली Lithium-ion Battery ग्लोबल Lithium-ion Battery का 24% हिस्सा है और ये आंकड़ा 2030 तक 79% तक बढ़ने की उम्मीद है। बाकी 21% बड़े पैमाने पर इलेक्ट्रॉनिक्स एनर्जी स्टोरेज और गैजेट में उपयोग हो जाता है।
इंटरनेशनल लिथियम एसोसिएशन(ILiA) के अनुसार इलेक्ट्रिक गाड़ियों में वृद्धि के कारण इसकी खपत 2030 तक 40 गुना से भी ज्यादा बढ़ सकती है।
World Wide Use Of Lithium Ion Battery: Lithium Ion Battery वर्ल्ड वाइड यूज
गवर्नमेंट प्रोजेक्ट और बैटरी का उपयोग दिन-ब-दिन बढ़ता ही जा रहा है। ग्लोबल यूज की बात करें तो टेस्ला एक बहुत ही बड़ी कंपनी है जो खुद Lithium-ion Battery को बहुत ज्यादा कंज्यूम करती है। टेस्ला ग्लोबल लेवल पर Lithium-ion Battery का सबसे बड़ा कंस्यूमर है जिसका उपयोग टेस्ला अपने इलेक्ट्रिक कारों को बनाने के लिए करती है।
रिपोर्ट के अनुसार टेस्ला कंपनी ने Ganfeng के साथ एक लॉन्ग टर्म एग्रीमेंट साइन किया है। एक सर्वे रिपोर्ट के अनुसार 2030 तक इलेक्ट्रिक गाड़ियों में हर साल लगभग 27 गीगावॉट के पावर की Lithium-ion Battery की आवश्यकता होगी।
अगर ग्लोबल Lithium-ion Battery बैट्री मैन्युफैक्चरर्स बात की जाए तो टॉप थ्री में जापान की कंपनी पैनासोनिक आती है जिसने टेस्ला के साथ लॉन्ग टर्म एग्रीमेंट साइन किया है। अगर बात करें भारत की रिलायंस, महिंद्रा, ओला ऐसे कुछ नाम है जो लिथियम आयन बैटरी की खपत को पूरा करने के लिए भारत में लिथियम बैट्री मैन्युफैक्चरिंग प्लांट लगाने की योजना बना रहे हैं।
Read This Also: ऐसे बनता है इलेक्ट्रिक स्कूटर और इलेक्ट्रिक कार: Electric Scooter, Electric Car & EV
वहीं रिलायंस ने यूएस बेस अम्ब्री नाम की कंपनी के साथ लिक्विड मेटल बैटरी की मैन्युफैक्चरिंग करने के लिए भारत में Lithium-ion Battery मैन्युफैक्चरिंग प्लांट लगाने का प्लान बना रही है। ओला जोकि भारत की सबसे बड़ी इलेक्ट्रिक स्कूटर मैन्युफैक्चर कंपनियों में से एक है जिसने 2022 के अंत तक दुनिया की लगभग 15% इलेक्ट्रिक स्कूटर बनाने का रिकॉर्ड कायम किया है,
ऐसे में भारत में बैटरी कंजम्शन बढ़ने की संभावना पहले से ही बहुत ज्यादा है। अडानी, सुजुकी, महिंद्रा, जेएसडब्लूव, भारत में मल्टी बिलियन डॉलर के बैटरी मैन्युफैक्चरिंग यूनिट को स्टैब्लिश करने की योजना बना रहे हैं।
Lithium Ion Battery Market In India: Lithium Ion Battery की मार्केट इंडिया में
2020 तक भारत में Lithium-ion Battery का मार्केट मूल्य लगभग 1.66 बिलियन डॉलर था और यह 2022-27 की अवधि में 1.23 प्रतिशत सीएजीआर(CAGR) की वृद्धि दर्ज करेगी यानी कि 2027 तक 4.85 बिलियन डॉलर की मार्केट बनने वाली है।
हालांकि कोविड-19 के आने से उसके कच्चे माल के इम्पोर्ट एक्सपोर्ट पर बहुत ही नेगेटिव इंपैक्ट पड़ा है, जिससे कि 2020 में भारी गिरावट भी देखी गई थी। जिसने भारत में लिटिमन बैटरी के मैन्युफैक्चरर्स पर बहुत ही बुरा प्रभाव डाला। इंटरनेशनल ट्रेड सेंटर के अनुसार Lithium-ion Battery इंपोर्ट 2019 में 1.29 बिलियन डॉलर से घटकर 2020 में 1.05 बिलियन डॉलर तक हो गया था।
लिथियम आयन बैटरी की कीमतों में गिरावट के साथ साथ बाजार में बहुत सारे फैक्टर जैसे कि रॉ मैटेरियल, ट्रांसपोर्टेशन, स्टोरेज, ने इस मार्केट को बहुत हद तक इफेक्ट किया है।
Lithium Reserves In India: Lithium भंडार इंडिया में
हाल ही में भारत के जम्मू कश्मीर राज्य में लिथियम की एक बहुत बड़ी खदान पायी गयी है। रिपोर्ट्स के अनुसार इसकी क्वांटिटी 59 लाख टन है जो की अब विश्व की टॉप 3 लिथियम के खदानों में से एक है। आज के वक्त में 33,84,31,021 लाख रुपये (3,384 अरब रुपये) होगी।
इसके पहले भारत ने कर्नाटक के मांड्या जिले में 1600 टन लिथियम की खोज की। इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए बैटरियों में इसके यूज को देखते हुए लिथियम एक हॉट आइटम बन गया है, जिससे भारतीय मोटर इंडस्ट्री को पूरी तरह बदलने की उम्मीद है।
भारत को उम्मीद है कि 2030 तक लगभग 30% बिक्री इलेक्ट्रिक कार की होगी और 50% रिन्यूएबल एनर्जी की जरूरत होगी। इसके अलावा, भारत सरकार की पीएलआई(PLI) योजना भी एडवांस बैटरी के लिए सेटअप स्थापित करने के लिए इनकॉरेज कर रही है।
लिथियम प्रोडक्शन के मामले में ऑस्ट्रेलिया सबसे ऊपर है। साल 2021 के रिपोर्ट्स के मुताबिक, दुनियाभर का 52 % लिथियम ऑस्ट्रेलिया प्रोड्यूस करता है, वहीं दूसरे नंबर पर चिली है, जो 24.5 % लिथियम प्रोडूस करती है। तीसरे नंबर पर चीन है, जो 13.2 परसेंट लिथियम प्रोड्यूस करता है। ये तीन देश ही दुनियाभर का 90 परसेंट लिथियम प्रोड्यूस करते हैं।
Top 12 Lithium-ion Battery Manufacturers In India: भारत में के टॉप 12 Lithium-ion Battery Manufacturers
Amara Raja Batteries Ltd: अमारा राजा बैटरीज लिमिटेड
Amara Raja Batteries Ltd भारत में लेड-एसिड बैटरी की एक अग्रणी निर्माता है, साथ ही Lithium-ion Battery में भी प्रजेंस बढ़ रही है। कंपनी का मुख्यालय हैदराबाद में है और इसकी मैन्युफैक्चरिंग फैसिलिटी आंध्र प्रदेश, तेलंगाना और तमिलनाडु में हैं। अमारा राजा बैटरीज ने भारत में एडवांस्ड Lithium-ion टेक्नोलॉजी को लाने के लिए कई ग्लोबल कंपनियों के साथ टाई-उप किया है।
Loom Solar Pvt Ltd: लूम सोलर प्राइवेट लिमिटेड
लूम सोलर भारत में लिथियम बैटरी के क्षेत्र में एक उभरते हुए प्लेयर के रूप में नज़र आ रहा है। ये ग्रीन एनर्जी पावर जनरेशन इक्विपमेंट और रिन्यूएबल एनर्जी सोलूशन्स सहित उत्पादों की एक लम्बी सीरीज का उत्पादन करते हैं जैसे- लिथियम बैटरी, सोलर पैनल,आटा चक्की, वाटर पंप इत्यादि।
लूम सोलर आपको इएमआई के भी ऑप्शन देती है और साथ ही साथ ये पूरे भारत में डिलीवरी करते हैं। आप इनके प्रोडक्ट्स इनके वेबसाइट: https://www.loomsolar.com/ से डायरेक्ट खरीद सकते हैं। साथ ही ये आपको आपके नज़दीकी शहर में प्रोडक्ट का डेमोंस्ट्रेशन भी करते हैं ताकि आप सही से जांच परख कर संतुष्ट होकर खरीदे। अब तक लूम सोलर के 50000 से भी ज्यादा हैप्पी कस्टमर्स हैं।
Bharat Heavy Electricals Limited: भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड (बीएचईएल)
Bharat Heavy Electricals Limited एक गवर्नमेंट-ओन्ड वाली इंजीनियरिंग और मैन्युफैक्चरिंग कंपनी है जो पावर जनरेशन इक्विपमेंट और रिन्यूएबल एनर्जी सोलूशन्स सहित उत्पादों की एक लम्बी सीरीज का उत्पादन करती है। कंपनी की बेंगलुरु में एक डेडिकेटेडLithium-ion Battery प्रोडक्शन यूनिट है, जो इलेक्ट्रिक वाहनों (ईवी) और एनर्जी स्टोरेज सिस्टम के लिए बैटरी बनाती है।
Exide Industries Ltd: एक्साइड इंडस्ट्रीज लिमिटेड
एक्साइड इंडस्ट्रीज ऑटोमोटिव और इंडस्ट्रियल ऍप्लिकेशन्स के लिए उत्पादों की एक वाइड रेंज के साथ भारत में लीड-एसिड बैटरी के सबसे बड़े निर्माताओं में से एक है। कंपनी ने ईवी और एनर्जी स्टोरेज सिस्टम के लिए Lithium-ion Battery निर्माण में भी काम किया है। एक्साइड इंडस्ट्रीज के पास पूरे भारत में मैन्युफैक्चरिंग फैसिलिटीज और डिस्ट्रीब्यूशन सेंटर्स का एक नेटवर्क है।
Greenfuel Energy Solutions (P) Ltd: ग्रीनफ्यूल एनर्जी सॉल्यूशंस (प्रा) लिमिटेड
ग्रीनफ्यूल एनर्जी सॉल्यूशंस एक स्टार्टअप है जो ईवीएस और एनर्जी स्टोरेज सिस्टम के लिए Lithium-ion Battery पैक के निर्माण और इंस्टालेशन में माहिर है। कंपनी ने अपनी बैटरी के परफॉरमेंस एंड एफिशिएंसी को ऑप्टिमाइज़ करने के लिए अपनी खुद की प्रोप्राइटरी बैटरी मैनेजमेंट सिस्टम (बीएमएस) और सॉफ्टवेयर विकसित किया है।
HBL Power Systems Ltd : एचबीएल पावर सिस्टम्स लिमिटेड
एचबीएल पावर सिस्टम्स डिफेन्स, एयरोस्पेस और इंडस्ट्रियल ऍप्लिकेशन्स के लिए विशेष बैटरी का लीडिंग मैन्युफैक्चरर है। कंपनी की हैदराबाद में एक डेडिकेटेडLithium-ion Battery मैन्युफैक्चरिंग यूनिट है, जो ईवी, दूरसंचार और रिन्यूएबल एनर्जी ऍप्लिकेशन्स के लिए बैटरी बनाती है।
Luminous Power Technologies (P) Ltd: ल्यूमिनस पावर टेक्नोलॉजीज प्रा. लिमिटेड
ल्यूमिनस पावर टेक्नोलॉजीज भारत में पावर बैकअप सॉल्यूशंस और रिन्यूएबल एनर्जी उत्पादों की लीडिंग मैन्युफैक्चरर कंपनी है। कंपनी के पास घर और कमर्शियल यूज़ के लिए Lithium-ion Battery की एक रेंज है, जिसमें सोलर-पावर बैटरी सिस्टम्स शामिल हैं।
OKAYA Power Pvt Ltd: ओकाया पावर प्रा. लिमिटेड
ओकाया पावर बैटरी मैन्युफैक्चरिंग स्पेस में अपेक्षाकृत नई एंट्री है, लेकिन कंपनी ने तेजी से खुद को बाजार में एक प्रमुख खिलाड़ी के रूप में स्टैब्लिश किया है। ओकाया पावर की हरियाणा में एक डेडिकेटेड Lithium-ion Battery मैन्युफैक्चरिंग यूनिट है, जो ईवी, दूरसंचार और रिन्यूएबल एनर्जी ऍप्लिकेशन्स के लिए बैटरी का प्रोडक्शन करती है।
Panasonic India Pvt Ltd: पैनासोनिक इंडिया प्रा. लिमिटेड
पैनासोनिक एक ग्लोबल इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनी है, जिसके उत्पादों की एक वाइड रेंज है, जिसमें ईवी और एनर्जी स्टोरेज सिस्टम्स के लिए Lithium-ion Battery शामिल हैं। कंपनी की हरियाणा में एक डेडिकेटेड मैन्युफैक्चरिंग यूनिट है, जो ऑटोमोटिव और इंडस्ट्रियल ऍप्लिकेशन्स के लिए बैटरी बनाती है।
S K Battery: एस.के. बैटरी
एस.के. बैटरी ऑटोमोटिव और औद्योगिक अनुप्रयोगों के लिए लीड-एसिड और Lithium-ion Battery का निर्माता है। कंपनी के पास सुरक्षा और विश्वसनीयता पर ध्यान देने के साथ ईवी और एनर्जी स्टोरेज सिस्टम के लिए Lithium-ion Battery की एक रेंज है।
Sterling And Wilson Pvt Ltd: स्टर्लिंग एंड विल्सन प्रा. लिमिटेड
स्टर्लिंग एंड विल्सन बिजली उत्पादन, ट्रांसमिशन और डिस्ट्रीब्यूशन प्रोजेक्ट्स के लिए ईपीसी सोलूशन्स का एक लीडिंग प्रोवाइडर है। कंपनी ने हाल ही में गुजरात में डेडिकेटेड Lithium-ion Battery मैन्युफैक्चरिंग यूनिट के साथ बैटरी निर्माण क्षेत्र में कदम रखा है।
Tata Chemicals Limited: टाटा केमिकल्स लिमिटेड
टाटा केमिकल्स ईवी और एनर्जी स्टोरेज सिस्टम्स के लिए Lithium-ion Battery सहित उत्पादों के विविध पोर्टफोलियो वाली एक ग्लोबल केमिकल कंपनी है। कंपनी की गुजरात में एक डेडिकेटेड Lithium-ion Battery मैन्युफैक्चरिंग यूनिट है, जो ऑटोमोटिव और इंडस्ट्रियल ऍप्लिकेशन्स के लिए बैटरी बनाती है।
Tata Power Company Limited: टाटा पावर कंपनी लिमिटेड
टाटा पावर बिजली के उत्पादन, ट्रांसमिशन और डिस्ट्रीब्यूशन में उपस्थिति के साथ भारत की सबसे बड़ी इंटीग्रेटेड बिजली कंपनियों में से एक है। कंपनी ने हाल ही में महाराष्ट्र में एक समर्पित Lithium-ion Battery निर्माण इकाई के साथ बैटरी निर्माण क्षेत्र में कदम रखा है, जो ईवी के लिए बैटरी का उत्पादन करती है।
Battery Buying Guide: बैटरी खरीदने से पहले ये जरूर देखें
क्षमता(Power) – ईवी बैटरी चुनते समय विचार करने के लिए बैटरी की क्षमता सबसे इम्पोर्टेन्ट फैक्टर है। यह वाहन की ड्राइविंग रेंज डिसाइड करता है, इसलिए ऐसी क्षमता वाली बैटरी चुनें जो आपकी ड्राइविंग आवश्यकताओं को पूरा करती हो।
केमिस्ट्री(Chemistry) – Lithium-ion Battery लिथियम आयरन फॉस्फेट (एलएफपी), निकल कोबाल्ट एल्यूमीनियम (एनसीए), निकल मैंगनीज कोबाल्ट (एनएमसी) और अन्य सहित विभिन्न केमिस्ट्री में आती हैं। प्रत्येक केमिस्ट्री की अलग-अलग विशेषताएँ होती हैं, जैसे एनर्जी डेंसिटी, पावर डेंसिटी, और कॉस्ट। सही केमिस्ट्री चुनने के लिए अपनी ड्राइविंग जरूरतों और बजट पर विचार करें।
वोल्टेज(Voltage) – EV बैटरी में हाई वोल्टेज रेंज होती है, आमतौर पर 200V और 400V के बीच। सुनिश्चित करें कि आप जो बैटरी खरीद रहे हैं वह आपके वाहन की वोल्टेज आवश्यकता से मेल खाती है।
क्वालिटी एंड सेफ्टी(Quality & Safety) – रेप्युटेबल ब्रांड्स और मनुफक्चरर्स की तलाश करें जो हाई -क्वालिटी मैटेरियल्स का उपयोग करते हैं और सेफ्टी सर्टीफिकेशन्स प्राप्त करते हैं। बैटरी की सुरक्षा महत्वपूर्ण है, क्योंकि Lithium-ion Battery को ठीक से हैंडल न करने पर यह खतरनाक हो सकती है।
कम्पेटिबिलिटी(Compatibility) – सुनिश्चित करें कि आप जो बैटरी खरीद रहे हैं वह चार्जिंग मेथड और कनेक्टर सहित आपके EV के साथ कम्पेटिबल है।
वारंटी(Warranty) – वारंटी या गारंटी जरूर देख ले क्योकि ये आपको फ्यूचर के खर्चो से बचा कर रखेगी। एक अच्छी वारंटी मन की शांति प्रदान कर सकती है और आपके इन्वेस्टमेंट को प्रोटेक्ट कर सकती है।
प्राइस(Price) – ईवी के लिए Lithium-ion Battery महंगी हो सकती है, और कैपेसिटी , केमिस्ट्री , एंड ब्रांड के आधार पर कीमत भिन्न होती है। बेस्ट वैल्यू प्रदान करने वाली बैटरी खोजने के लिए अपने बजट पर विचार करें और कीमतों की तुलना करें।
चार्जिंग टाइम(Charging Time) – आपके क्षेत्र में उपलब्ध चार्जिंग इंफ्रास्ट्रक्चर सहित बैटरी के चार्जिंग टाइम पर विचार करें। कुछ EV बैटरियों को जल्दी चार्ज किया जा सकता है, जबकि अन्य में कई घंटे लग सकते हैं।
Read This Also: EV Charging Device को सुरक्षित और आसानी से इनस्टॉल करने का तरीका जाने
रीसाइक्लिंग(Recycling) – बैटरी के पूरे लाइफ में उनके रीसाइक्लिंग भी एक महत्वपूर्ण हिस्सा होता है। Lithium-ion Battery को रीसाइक्लिंग किया जा सकता है, और रीसाइक्लिंग प्रोग्राम वाली बैटरी चुनने से इसके पर्यावरणीय प्रभाव को कम किया जा सकता है।
Where To Buy Battery Lithium-ion Battery: कहाँ से खरीदें Lithium-ion Battery
किसी भी इलेक्ट्रिक गाड़ी लागत में बैटरी की हिस्सेदारी ~35% से 40% तक होती है और यह एक महत्वपूर्ण डिसिशन मेकिंग है। इलेक्ट्रिक गाड़ियों या एनर्जी स्टोरेज के लिए, Lithium-ion Battery की मांग हर दिन बढ़ती ही जा रही है और इसलिए बड़ी संख्या में कंपनियां इस मौके को भुना भी रही हैं। कंपनी सेलेक्ट करने की बारी आने पर एक बड़ी लिस्ट निकल कर आती है और फिर हम कंफ्यूज हो जाते हैं की कौन से ब्रांड या कंपनी की बैटरी को खरीदा जाये।
आज बैटरी को ऑनलाइन खरीदना आसान है टेक्नोलॉजी बहुत ही अच्छी और इजी टू अंडरस्टैंड है। पहले ग्राहकों को केवल स्थानीय सेलर्स पर निर्भर रहना पड़ता था। लेकिन आज वे आसानी से ऑनलाइन खरीदारी कर सकते हैं। इन्वर्टर बैटरी बिना किसी नुकसान के ट्रांसपोर्ट के द्वारा पहुचायी जा रही है।
मूल उपकरण निर्माता (ओईएम) – यदि आपको अपने इलेक्ट्रॉनिक उपकरण या इलेक्ट्रिक वाहन में बैटरी बदलने की आवश्यकता है, तो आप सीधे ओईएम से बैटरी खरीद सकते हैं।
ऑनलाइन रिटेल विक्रेता – कई ऑनलाइन रिटेल विक्रेता हैं जो Lithium-ion Battery बेचते हैं, जिनमें अमेज़ॅन, अलीबाबा और अन्य स्पेशल रिटेल विक्रेता शामिल हैं। खरीदारी करने से पहले सेलर्स की इमेज पर रिसर्च करना और अन्य ग्राहकों की रिव्यु जरूर से पढ़े
स्पेशलिटी स्टोर – कुछ स्पेशलिटी स्टोर, जैसे इलेक्ट्रॉनिक्स स्टोर या ऑटोमोटिव पार्ट्स स्टोर, Lithium-ion Battery बेच सकते हैं। ये स्टोर सही बैटरी चुनने के लिए एक्सपर्ट एडवाइस और सहायता दे सकते हैं।
बैटरी निर्माता – कुछ बैटरी निर्माता अपने प्रोडक्ट सीधे यूजर्स को बेचते हैं। यदि आप एक स्पेशल बैटरी कैपेसिटी और केमिस्ट्री वाली बैटरी देख रहे हैं तो ये स्टोर आपकी हेल्प कर सकते है
Read This Also: EV Charging Device को सुरक्षित और आसानी से इनस्टॉल करने का तरीका जाने
Conclusion: निष्कर्ष
अगर हमें अपने घर में जरूरी के मुताबिक बिजली चाहिए, तो हमें एक ऐसा बैटरी और इन्वर्टर चाहिए जो हमें जरूरी पावर मुहैया कराएं। इसलिए, हमें सही बैटरी को चुनना बहुत जरूरी है। आज कल, कोई भी बैटरी मनुफक्चरर्स की वेबसाइट, रिटेल वेबसाइट से Lithium-ion Battery ऑनलाइन खरीद सकता है, जो एनर्जी स्टोरेज के लिए इस्तेमाल होती है।