ये बात तो बहुत साफ होती जा रही है कि इलेक्ट्रिक व्हीकल्स का मार्केट आगे जाकर बहुत ही ज्यादा कॉम्पटेटिव होने वाला है। हलाकि इसमें कस्टमर्स का ही फायदा होने वाला है क्योकि इससे उन्हें एक से बढ़कर एक बेहतरीन इलेक्ट्रिक व्हीकल्स मिलने की उम्मीद बढ़ जाएगी।
विशेष रूप से अगर बात की जाये Electric Scooter की तो ये मार्केट में बहुत सारे अच्छे अच्छे इलेक्ट्रिक स्कूटर भी आने लगे हैं। इसमें इंडिया में कई बड़ी ऑटो मोबिल की कम्पनिया भी हैं।
Ather Energy अपने नए इनोवेटिव और शानदार फीचर्स के लिए जाना जाता है। अगर बात की जाये Ather के 450S सीरीज की तो ये Electric Scooter Ather की अब तक की सबसे बेहतरीन प्रोडक्ट्स में से एक साबित हुई है। इस मार्केट से भी बहुत ही ज्यादा अच्छा रिस्पांस मिला है।

इसी एडवांटेज को लेकर Ather ने अपने 450S सीरीज और 450X सीरीज नए प्रोडक्ट्स को लांच किया है, जो की फीचर्स एंड स्पेसिफिकेशन्स के मामले में काफी बेहतरीन लग रहे है। आगे हम आपको इन्ही तीनो इलेक्ट्रिक स्कूटर के बारे में डिटेल में जानकारी साझा करेंगे
Read More: एक चार्ज में दिल्ली से शिमला: Highest Range Electric Scooter By Brisk EV
Ather ने 3 नए इलेक्ट्रिक स्कूटर्स को किया लांच
Ather ने 3 नए इलेक्ट्रिक स्कूटर्स को किया लांच किया जिसमे हैं – Ather 450X के दो नए वैरिएंट्स जो की 2.9 kWh & 3.7 kWh की बैटरी पैक में लांच हुए हैं साथ ही एक नई सीरीज की इलेक्ट्रिक स्कूटर Ather 450S को भी लांच किया गया है।
ऐसा माना जा रहा है की Ather Energy की ये नहीं सीरीज 450S को OLA S1 Air, TVS iQube को कॉम्पिटिशन देने के लिए लांच किया गया है, क्योकि इसे मार्केट कम्पटीशन के हिसाब से इसकी कीमत काफी किफायती रखी गयी है। Ather को भरपूर उम्मीद है की ये दोनों सीरीज की इलेक्ट्रिक गाड़िया मार्केट में धमाल मचाने वाली है।
तो चलिए अब यह तक आ गए हैं तो इनके फीचर्स और कीमत को भी जान लेते है-
आइये जानते है Ather की नई सीरीज 450S को
Ather ने अपने नई Electric Scooter Ather 450S को बहुत सारे एडवांस्ड और नई फीचर्स के साथ लांच किया है। रिपोर्ट्स की माने तो Ather ने इसे OLA S1 Air, TVS iQube को टक्कर देने के लिए मार्किट में उतरा है। तो आइये जानते है की क्या क्या है शानदार फीचर्स-
मोटर और बैटरी
Ather 450S में एक 5.4 kW (7.2 बीएचपी) इलेक्ट्रिक मोटर है जो 26 Nm की पीक टॉर्क उत्पन्न करता है। इसके साथ इसमें एक 2.9 kWh लीथियम-आयन बैटरी है जो स्कूटर को एक सिंगल चार्ज पर 115 किमी की दौड़ पर लाता है। बैटरी को Ather ग्रिड तेज़ चार्जर से 5 घंटे 45 मिनट में या रेगुलर चार्जर से 8 घंटे 36 मिनट में पूरा चार्ज किया जा सकता है
साइज
एथर 450S की लंबाई 1970mm, चौड़ाई 730mm, और ऊँचाई 1150mm है। इसकी व्हीलबेस 1290mm है और ग्राउंड क्लियरेंस 165mm है।
वेट
एथर 450S का भार 122kg है (कर्ब वेट).
कलर वेरिएंट
एथर 450S 5 अलग रंगों में उपलब्ध है: कॉस्मिक ब्लैक, स्टिल व्हाइट, सॉल्ट ग्रीन, स्पेस ग्रे, और ट्रू रेड.
एथर 450S के साथ कई विशेषताएँ आती हैं, जैसे

- एक 7-इंच टचस्क्रीन डैशबोर्ड जिसमें टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी और म्यूजिक प्लेबैक शामिल है।
- आसान पार्किंग के लिए एक रिवर्स मोड।
- एक हिल होल्ड फंक्शन जो स्कूटर को रुकने पर पीछे न जाने देता है जब किसी ऊँचाई पर स्टार्ट होता है।
- पार्क असिस्ट फीचर जो स्कूटर को टाइट जगह में खुद ही पार्क करने में मदद करती है।
- एक स्मार्ट बैटरी मैनेजमेंट सिस्टम (बीएमएस) जो बैटरी की हेल्थ को मॉनिटर करता है और रियल-टाइम जानकारी डैशबोर्ड पर दिखाता है।
- फाइंड माई स्कूटर फीचर जो आपको आपके स्कूटर को खोजने में मदद करती है अगर वो खो गया या चोरी हो गया हो
सेफ्टी फीचर
एथर 450S में कई सेफ्टी फीचर भी शामिल हैं, जैसे:
- एबीएस (एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम)
- एएसआर (एंटी-स्लिप रेगुलेशन)
- ई-एबीएस (इलेक्ट्रॉनिक एबीएस)
- 360-डिग्री एलईडी लाइटिंग
- साइड स्टैंड सेंसर्स
- दोनों पहिए पर डिस्क ब्रेक्स
- उन लोगों के लिए एथर 450S एक शानदार ऑप्शन है जो एक स्टाइलिश, पावरफ़ुल और फीचर-रिच इलेक्ट्रिक स्कूटर की खोज में हैं। ये शहर में सफ़र के लिए उपयुक्त है और लंबी यात्राओं के लिए भी इस्तेमाल किया जा सकता है।
बड़ी टचस्क्रीन

इस ई-स्कूटर में आपको इंफोटेनमेंट डिस्प्ले मिलेगी जिसमे आप ब्लूटूथ, WiFi, म्यूजिक प्लेयर, जीपीएस व और भी काफी सारे काम कर सकते हैं। स्कूटर में सभी LED लाइट, सेफ्टी फीचर, राइडिंग मोड, USB चार्जर जैसे फीचर भी मिलने वाले हैं। कंपनी ने इसमें बड़ा बूट स्पेस दिया है जो आपके सामान के लिए बढ़िया स्पेस बनाता है
प्राइस और वारंटी
एथर 450S की शुरुआती कीमत ₹1,29,999 से शुरू होती है (एक्स-शोरूम, दिल्ली). स्कूटर को बैटरी और मोटर पर 3 साल की वारंटी भी दी की गई है।
कैसे करें Ather 450S की बुकिंग
आप अभी अपने नए 450S इलेक्ट्रिक स्कूटर की प्री-बुकिंग केवल ₹2500 रुपए दे, कंपनी की ऑफिसियल वेबसाइट: www.atherenergy.com या अपने नज़दीकी शोरूम से कर कर सकते हैं ।
आइये अब बात करते है लांच हुए २ और नए इलेक्ट्रिक स्कूटर के बारे में जो की Ather 450X सीरीज के है-
Ather 450X: एक शानदार इलेक्ट्रिक स्कूटर
अथेर एनर्जी ने पाने सबसे महत्वकांक्षी इलेक्ट्रिक स्कूटर अथेर 450X को कुछ ही महीने पहले लांच किया था, जिसका मार्केट से बहुत ही बढ़िया रिस्पांस मिला था। अथेर 405X को इस तरह से डिज़ाइन और स्पेसिफिकेशन के साथ लांच किया गया था कि ये इलेक्ट्रिक स्कूटर आम लोगो की बजट में भी बैठे और साथ ही उन्हें प्रीमियम प्रोडक्ट की फील भी दे।
Ather 450X एक शानदार इलेक्ट्रिक स्कूटर है जो डेली लाइफ के लिए एकदम सही है. यह एक पावरफूल मोटर और एक लंबी रेंज के साथ आता है, जो इसे लंबी यात्राओं के लिए भी एक अच्छा विकल्प बनाता है। Ather 450X में कई आधुनिक सुविधाएं भी हैं जो इसे बाकि इलेक्ट्रिक स्कूटर से अलग करती है।
आइये पहले थोड़ी बात Ather 405X की कर लेते हैं फिर इसके नए वेरिएंट लांच के बारे में जानेंगे–
Ather 450X Features
- Eco-Friendly Stylist and Smart Electric Scooter
- 7″ inch Touch Screen Dashboard Display
- Live Location and Voice State Tracking
- Music Control with Welcome Lights
- Call Control and Voice Assistant 1.3 GHz Snapdragon Processor
- Theft and Tow detection
- Mobile App Connected
- Push Navigation
- Ride Status
Read More: 180 Km की रेंज वाली Komaki SE Electric Scooter को सिर्फ़ ₹98,750 में लाएं अपने घर
Ather 450X Key Features
- Fast Charging Speed Up to 1.5 km Per Minute
- Tyre Pressure Monitoring System
- Send Documents to Dashboard
- Much Premium Sporty Design
- More Powerful Battery Setup
- Aluminum Cast Frame
- Low Center of Gravity
- Check Ride Statistics
- Much Thicker Tyres
- Reverse Mode
- Smart Helmet
Ather 450X Electric Scooter Performance
Performance | Ather 450X |
Top Speed | 80 Kmph |
0-40 Kmph | 3.3 Seconds |
0-60 Kmph | 6.94 Seconds |
0-80 Kmph | 13.74 Seconds |
Ather 450X Electric Scooter Price
Electric Scooter Name | Price |
Ather 450X – Plus | Rs. 1,13,,416 (Ex-showroom Delhi) |
Ather 450X – Pro | Rs. 1,32,426 (Ex-showroom Delhi) |
Ather 450X Series के नए वैरिएंट्स

एथर ने अपने 450X सीरीज के दो नए इलेक्ट्रिक स्कूटर को लांच किया है। इसे एथर ने 3.7 kWh Battery और 2.9 kWh Battery के वेरिएंट में लाया है। इन दोनों वैरिएंट्स की बैटरी कैपेसिटी अलग अलग होने के साथ साथ Ather ने इन दोनों वैरिएंट्स में कई नए फीचर भी जोड़े है जो की उन्हें काफी शानदार इलेक्ट्रिक स्कूटर में तब्दील करती है।
Features | Ather 450X 3.7kWh Varient | Ather 450X 2.9kWh Varient |
---|---|---|
Range | 110 km | 90 km |
Push Location Feature | True | True |
Emergency Stop Signal | True | True |
Trip Planner | True | True |
Top speed | 90 km/h | 90 km/h |
Charge While Ride | True | True |
0 – 40 km/h | 3.3 s | 3.3 s |
Dashboard | 17.7 cm (7”) TFT touchscreen | 17.7 cm (7”) TFT touchscreen |
Charging (0-100%) | 5 hr 45 min | 8 hr 36 min |
Price Starting at | ₹ 1,44,921 | ₹ 1,37,999 |
क्या है EMI प्लान
Ather आपको इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदने पर पेमेंट के बहुत सारे ऑप्शन भी देता है, अगर आप इसे EMI पर खरीदना चाहते है तो आप सिर्फ ₹ 2749 में इसे अपने घर ला सकते हैं वो भी बिना किसी डाउन पेमेंट के।
हैं न शानदार ऑफर, तो जल्दी ही अपना डिसिशन बनाये और अगर खरीदना है इस शानदार इलेक्ट्रिक स्कूटर को तो Ather के ऑफिसियल वेबसाइट:https://www.atherenergy.com/ या नजदीकी शोरूम में जाकर बुकिंग कर लें।
Writer’s Remark
एथर एनर्जी, भारत में प्रमुख विद्युत स्कूटर निर्माता, ने दो नए स्कूटर लॉन्च किए हैं: एथर 450X दो अलग वेरिएंट्स के साथ और एथर 450S। एथर 450X कंपनी का प्रमुख स्कूटर है और इसमें दो अलग वेरिएंट्स हैं: प्रो और प्लस। प्रो वेरिएंट में एक बड़ी बैटरी और अधिक शक्तिशाली मोटर है, जबकि प्लस वेरिएंट में कुछ और उपयोगी विकल्प जैसे कि टायर दबाव मॉनिटरिंग सिस्टम, डोरवाली चाबी, और मोबाइल चार्ज पॉइंट शामिल हैं।
एथर 450S एक अधिक सुरक्षित विकल्प है जो अब भी सुविधाओं से भरा हुआ है। इसमें एथर 450X से छोटी बैटरी और कम शक्तिशाली मोटर है, लेकिन यह अकेले चार्ज पर 80 किमी से अधिक दूरी तय कर सकता है।
एथर 450X और एथर 450S दोनों ही डेली ट्रेवल और लंबे सफर के लिए उपयुक्त रूप से प्रबल, शक्तिशाली और सुविधाओं से भरा हुआ इलेक्ट्रिक स्कूटर हैं। इन्हें बैटरी और मोटर पर 3 साल की वारंटी मिलती है।
मैं उत्सुक हूं देखने के लिए कि एथर एनर्जी आगे बढ़कर और नए विद्युत स्कूटर बाजार में लाता है। एथर 450X और एथर 450S भारत के इलेक्ट्रिक स्कूटर इंडस्ट्री के लिए एक महत्वपूर्ण कदम हैं। मैं विश्वास रखता हूं कि ये उन लोगों के लिए लोकप्रिय होंगे जो एक स्टाइलिश, शक्तिशाली, और सुविधाओं से भरा हुआ इलेक्ट्रिक स्कूटर ढूंढ रहे हैं।
मैं यह भी उत्सुक हूं देखने के लिए कि एथर एनर्जी भारत में अपने चार्जिंग नेटवर्क को कैसे विस्तारित करता है। कंपनी के पास वर्तमान में भारत के 20 शहरों में 300 से अधिक फास्ट चार्जर्स हैं। मुझे विश्वास है कि इलेक्ट्रिक स्कूटर के प्रचार के लिए एक मजबूत चार्जिंग नेटवर्क की आवश्यकता होती है भारत में।
मैं विश्वास रखता हूं कि एथर एनर्जी अपने चार्जिंग नेटवर्क को आगे बढ़ाने में जारी रहेगा और उपभोक्ताओं को इलेक्ट्रिक स्कूटर का प्रचार करने में आसानी होगी।
- आ गयी BGAUSS की दमदार Electric Scooter No.1: कीमत है कम और रेंज में है दम
- TATA का कमाल Zeeta Plus Electric Cycle, 1 किमी सिर्फ 7 पैसे में… बार बार चार्जिंग का भी झंझट ख़तम
- TATA समेत सभी Electric Car मैनुफैक्चरर्स की होगी छुट्टी… JSW Group कर रही सीक्रेट प्लानिंग
- सिर्फ 30 सेकंड में करें कस्टमाइज…First Time In History: अभी बुक करें RM Buddie 25 Electric Scooter
- आखिर क्यों Anand Mahindra ने इस खिलाडी को दे डाली ₹20 लाख की Mahindra XUV400?