Origin Pro Electric Scooter

एक चार्ज में दिल्ली से शिमला: Highest Range Electric Scooter By Brisk EV

दोस्तो, भारतीय बाजार में Electric Scooter की मांग इतनी तेज़ी से बढ़ती जा रही है। कंपनियाँ इस मांग को पूरा करने में असफलता से गुज़र रही हैं। ऐसे में हर हफ्ते कोई न कोई नया Electric Scooter लॉन्च होते हुए नज़र आएंगे। यही नहीं, इस मांग का बेहतर फायदा नई कंपनियों द्वारा उठाया जा रहा है। जिनमें वे अपनी इलेक्ट्रिक वाहनों के क्षेत्र में अपनी नई इलेक्ट्रिक स्कूटर के नई स्टार्ट-अप कर रहे हैं।

Origin Pro Electric Scooter

इसी कड़ी में आज हम आपको एक ऐसी नई Electric Scooter के बारे में जानकारी देने वाले हैं,जिसे BRISK EV लांच कर रही है। यह इलेक्ट्रिक स्कूटर अगर मार्केट में आती है, अपने शानदार रेंज से बाकि सभी Electric Scooter को बड़ी टक्कर देने वाली है

अब तक की सबसे ज्यादा रेंज वाली Electric Scooter

इतनी बेतरीन रेंज है की अगर आप दिल्ली के रहने वाले है और आपको शिमला घूमने का मन करता है तो आप सिंगल चार्ज में शिमला पहुंच सकते है।आपको बता दे कि इस इलेक्ट्रिक स्कूटर का नाम Origin Pro Electric Scooter रखा गया है। जिसमें मार्केट में मौजूद सभी कंपनियों से ज़्यादा रेंज देने का वादा करती है। जो कि सिंगल चार्ज पर 323 किमी की रेंज का दावा करती है।

Origin Pro Electric Scooter

जबरजस्त है इस Electric Scooter मोटर की पावर

इससे आप खुद अंदाज़ा लगा सकते हैं कि अगर यह इलेक्ट्रिक स्कूटर में इतनी शानदार रेंज मिलने लगी,बाकि मोटर कंपनियों के चिंता का कारन जरूर बनेगी। इसके साथ ही इस Electric Scooter में आपको 6300 वॉट की मज़बूत मोटर दी जाती है।

Read More: आ गयी Hopcharge की On Demand Electric Vehicle Charging: घर बैठे कराये चार्ज

मिलती है दो बैटरी पैक, एक फिक्स्ड तो दूसरी स्वैपेबल

इस Electric Scooter को दो वैरिएंट्स में लॉन्च किया जाएगा। जिनमें स्टैंडर्ड वैरिएंट में आपको सिर्फ एक बैटरी पैक देखने को मिलेगा, जो फिक्स्ड बैटरी होगी, जबकि अपग्रेडेड वैरिएंट में आपको दो बैटरी पैक दिया जाएगा। जिनमें एक फिक्स्ड होगा जबकि दूसरा स्वैपेबल होगा। इसका फायदा ये होगा की अगर आप लम्बी दूरी के सफर पर हो तो आप इमरजेंसी में फिक्स्ड बैटरी के भरोसे रह सकते हो और जरूरत पड़ने पर स्वेपेबले बैटरी को निकल कर चार्ज कर सकते है।

Origin Pro Electric Scooter

इसके इतनी लंबी रेंज के पीछे इसमें मिल रही दो बैटरी पैक होने वाली हैं। यानी कि दोनों बैटरी की पावर एक साथ मिला दे तो करीब 6.9 किलोवॉट-घंटे की क्षमता वाली बैटरी पैक हो जाती है। इसके हिसाब से यह इलेक्ट्रिक स्कूटर अपने वादे के अनुसार रेंज देने में सक्षम हो सकती है।

Read More: Lectrix EV की Electric Scooter के फीचर्स देख कर लोगो के कान खड़े हो गए

क्या हो सकती है इस Electric Scooter कीमत

वही बात करते हैं कि आख़िर इस Electric Scooter की कीमत कितनी हो सकती है? तो अभी इसकी कीमत के बारे में हमारे पास कोई जानकारी मौजूद नहीं है। वैसे इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में मिलने वाली टॉप स्पीड करीब 85 किमी/घंटे की होने वाली है। मार्केट रिपोर्ट्स की माने तो एक्सपेक्टेड प्राइस Rs. 1,25,000 हो सकती है।

Writer’s Remark

यह स्थिति दिखाती है कि भारतीय बाजार में इलेक्ट्रिक स्कूटरों की मांग में गहराई से बदलाव आ रहा है। नई कंपनियाँ भी इस समर्थन में उतर रही हैं और नए और उन्नत स्कूटर लॉन्च करके बाजार में प्रतिस्पर्धा में बढ़चढ़ कर आ रही हैं। इस नए Electric Scooter के आने से, दीजिए गा बैटरी चार्जिंग की दिक्कतों को बेहतर होने की उम्मीद है। भविष्य में इलेक्ट्रिक स्कूटर्स का उपयोग बढ़ने से पर्यावरण संरक्षण में सकारात्मक प्रभाव हो सकता है, और साथ ही यह पेट्रोल परिवहन को भी कम कर सकता है। आने वाले समय में इस स्थिति की देखभाल करते हुए, हमें Innovative और स्वच्छ यातायात के दिशानिर्देश पर ध्यान केंद्रित करने की आवश्यकता है।

MG Motor COMET EV

आ गयी Gamers के लिए स्पेशल MG Motor Comet EV: खुद MORTAL ने किया है डिज़ाइन

180 Km की रेंज वाली Komaki SE Electric Scooter को सिर्फ़ ₹98,750 में लाएं अपने घर