दुनिया में जहां एक जंग हम एनवायरमेंट और ग्लोबल वार्मिंग से लड़ रहे हैं तो वही एक नया योद्धा उभर कर आया है: Hero Splendor Electric Bike। सोचिए शोर मचाने वाले पेट्रोल डीजल इंजंन की भीड़ में कहीं दूर शांति से, शहर की सड़कों पर ग्लाइड करने वाला और एक सुंदर भविष्य को अपनाने वाला हीरो स्प्लेंडर इलेक्ट्रिक बाइक आपके पास से निकले तो आंखों को एक सुकून देने वाला ही नजारा होगा।
तो हमारे साथ चलिए अब हम आपको Hero Splendor Electric Bike Specification, Price, Mileage, Top Speed और Booking आदि से रिलेटेड सभी जानकारियां साझा करते है –
इंडिया में लगातार इलेक्ट्रिक स्कूटर और इलेक्ट्रिक बाइक्स की डिमांड बढ़ती ही जा रही है क्योंकि इन गाड़ियों की माइलेज, स्पीड और ओनरशिप कास्ट लॉन्ग टर्म में भी काफी के फायदेमंद दिखाई पड़ती है।
Read More: चेतक की लम्बी छलांग: मार्केट में आते ही दौड़ने लगा Bajaj Chetak Electric Scooter
Hero MotorsCorp भारत की एक ट्रस्टेड और मानी जानी टू व्हीलर मैन्युफैक्चरिंग कंपनी है जो की मार्केट साइज का एक ठीक-ठाक परसेंटेज शेयर भी रखती है। यह कंपनी अब इलेक्ट्रिक टू व्हीलर की सेगमेंट में भी उतर चुकी है । हाल ही के रिपोर्ट्स की माने तो हीरो अपने सबसे टॉप सेलिंग मॉडल मॉडल: हीरो स्प्लेंडर का इलेक्ट्रिक वर्जन ले कर आ रहा है, हीरो स्प्लेंडर इलेक्ट्रिक बाइक के नाम से।
Hero Splendor Electric Bike Specification
क्योंकि हीरो पहले से ही शेयर मार्केट साइज का एक बड़ा शेर कैप्चर करता है, इसी मौके को भुनाने के लिए हीरो स्प्लेंडर इलेक्ट्रिक बाइक को काफी एडवांस और नए फीचर के साथ अपने यूजर्स के सामने पेश करने की सोच रहा है।
चलिए अब आपको Hero Splendor Electric Bike Specification से अवगत कराते हैं:
मुख्य मुख्य स्पेसिफिकेशंस की बात करें तो इसे 9kW की मोटर पावर से अटैच किया गया है, Hero Splendor Electric Bike Top Speed 120 Km/h हो सकती है साथ ही इसमें मिनिमम 4- kW की बैटरी पैक दी जाएगी जिसकी चार्जिंग टाइम 5 घंटे होने वाली है अब अगर बात करें इलेक्ट्रिक बाइक रेंज की तो यह एक चार्ज में Hero Splendor Electric Bike Mileage 150-240 Km तक की अच्छी खासी रेंज दे सकती है।

हम आपको इसकी एक सबसे बड़ी खासियत बताने वाले हैं जिसे देखकर आप सच में चौंक जाएंगे। इस इलेक्ट्रिक बाइक में एक 4 किलो वाट की प्राइमरी बैट्री पैक आएगी जो की इलेक्ट्रिक बाइक के साथ फिक्स्ड होगी लेकिन इसके साथ-साथ आपको 2 किलो वाट की सेकेंडरी बैटरी पैक भी मिलेगी जो की ऑप्शनल है।
अगर आप इसे अपनी तरफ से इस इलेक्ट्रिक बाइक में लगवाते हैं तो आपकी रेंज लगभग 50% तक बढ़ जाएगी। यह फीचर बाकी इलेक्ट्रिक बाइक से इसको अलग करती है जो कि मुझे लगता है कि यह मार्केट में एक बहुत बड़ा डिफरेंस पैदा कर सकती है।

अब हम आपको बताते हैं कि इसमें आपको क्या-क्या कंफीग्रेशन फ्लैक्सिबिलिटी मिलती है कि आप अपने इलेक्ट्रिक बाइक को काफी हद तक कैसे कस्टमाइज्ड कर सकते हैं:
यह इलेक्ट्रिक बाइक टोटल 4 टाइप के वेरिएशंस में उपलब्ध होगा –
- Default:
इस वेरिएशन में आपको 4 किलो वाट की बैट्री पैक 120 किलोमीटर की रेंज साथी स्टैंडर्ड स्टोरेज स्पेस देखने को मिलेगा। - Utility+: दूसरे वेरिएशन में आपको 4 किलो वाट की बैट्री पैक, रेंज 120 किलोमीटर परन्तु स्टोरेज दुगना मिलेगा।
- Range: तीसरी वेरिएशन में आपको 6 किलो वाट की बैट्री पैक, रेंज 180 किलोमीटर और साथ ही स्टैंडर्ड स्टोरेज स्पेस मिल जाएगा।
- Range Max: आखरी वेरिएशन की बात करें तो इसमें आपको 8 किलोवाट की बैट्री पैक, साथ ही साथ शानदार 240 किलोमीटर की रेंज मिलेगा पर कोई भी स्टोरेज स्पेस नहीं मिलेगा।
आपको यह अंदाजा हो ही गया होगा की टोटल स्टोरेज स्पेस में ही आपको बैटरी पैक और स्टोरेज दोनों मिलने वाले हैं, यानी कि अगर आप बैट्री पैक की संख्या को बढ़ाते हैं तो आपकी स्टोरेज काम हो जाएग। और अगर आप स्टोरेज बढ़ाना चाहते हैं तो आपके बैटरी पैक कम हो जाएगी जिससे की बाइक की रेंज कम हो जाएगी।
View More:
Hero Splendor Electric Bike Mileage, Battery & Speed
बैटरी पैक, चार्जिंग और रेंज की अलग से बात कर लेते हैं- तो इसमें आपको 9 किलो वाट का मोटर दिया जाएगा साथी इसमें आपको 4 किलो वाट से लेकर 8 किलोवॉट तक की बैटरी पैक दी जाएगी, Hero Splendor Electric Bike Top Speed 120 Km/h हो सकती है, जिसे आप अपने सुविधा के अनुसार सिलेक्ट कर सकते हैं।
चार्जिंग पोर्ट की बात करें तो ऐसा माना जा रहा है कि इसके पेट्रोल टंकी की जगह चार्जिंग पोर्ट लगा होगा जहां पर आप इसे अपने चार्जिंग प्लग से कनेक्ट करके बैटरी को चार्ज कर सकते हैं।
रेंज की बात करें तो क्योंकि यह इलेक्ट्रिक बाइक अलग-अलग वेरिएशंस आफ कंफीग्रेशन के साथ आ रही है तो इसका Hero Splendor Electric Bike Mileage 150-240 Km तक हो सकती है।
Hero Splendor Electric Bike Price In India

अब कर बात करें कि स्प्लेंडर इलेक्ट्रिक बाइक की कीमत कितनी होगी?!
अभी तक कंपनी की तरफ से कोई भी आधिकारिक बयान इसके प्राइस को लेकर नहीं आया है फिर भी रिपोर्ट की माने तो Hero Splendor Electric Bike Price 1 Lakh के आसपास होने की संभावना है।
Hero Splendor Electric Bike Launch Date
अब अगर बात करें कि हीरो स्प्लेंडर इलेक्ट्रिक बाइक लॉन्च डेट की तो यह आपको बहुत ही जल्द सड़कों पर दौड़ते हुए दिख जाएग। हम रिपोर्ट्स की माने तो Hero Splendor Electric Bike Launch Date: March 2024 है, March 2024 तक आपके नजदीकी शोरूम में अवेलेबल हो सकती है।
Hero Splendor Electric Bike Variations

बात करें Hero Splendor Electric Bike Variations की तो अभी-अभी हमने आपके ऊपर यह बताया ही है कि यह इलेक्ट्रिक बाइक कुल चार वेरिएशन में आएगा जिसमें कि आप अपने बैट्री पैक और स्पेस इन दोनों चीजों को ध्यान में रखते हुए अलग-अलग कॉन्फ़िगरेशन को ले सकते हैं।
अगर आप बैट्री पैक को बढ़ाना चाहते हैं तो आपको स्पेस कम मिलेगा या फिर अगर आप स्पेस ज्यादा चाहते हैं तो आपको बैट्री पैक कब मिलेगी। तो यह Hero Splendor Electric Bike 4 Variations में उपलब्ध है- Default, Utility Plus, Range Range Max
Hero Splendor Electric Bike Competition
अब अगर बात करें इसके समकक्ष आने वाले इलेक्ट्रिक बाइक की तो मुझे यह लगता है कि हीरो स्प्लेंडर इलेक्ट्रिक बाइक बाकी इलेक्ट्रिक बाइक से काफी अलग होगी क्योंकि इसकी सबसे खास फीचर यह है कि यह इलेक्ट्रिक बाइक अलग-अलग बैट्री पैक की ऑप्शन के साथ आता है।
अभी कंपनी ने इसके फीचर से रिलेटेड कुछ भी आधिकारिक बयान नहीं दिया है लेकिन यह बात तो फिक्स मानी जा रही है कि क्योंकि यह हीरो का प्रोडक्ट है तो हीरो अपने किसी भी प्रोडक्ट में फीचर्स और स्पेसिफिकेशन से कंप्रोमाइज नहीं करेगा।

Read More: Yakuza Electric Scooter की डिज़ाइन ने Ola & Ather के उड़ाए होश.. प्राइस है सिर्फ इतनी
यह इलेक्ट्रिक बाइक इस प्राइस रेंज में अच्छे-अच्छे और महंगे आने वाले इलेक्ट्रिक बाइक्स को टक्कर देने वाली है क्योंकि एक लाख की रेंज में अगर आपको इतनी स्पेसिफिकेशन वाली साथी एक ट्रस्टेड ब्रांड की इलेक्ट्रिक बाइक मिलती है तो यह आपके लिए एक अच्छा इन्वेस्टमेंट और बेस्ट ऑप्शंस में से एक होगा।
Hero Splendor Electric Conversion Kit
महाराष्ट्र के कंपनी GOGO A1 ने हाल ही में बहुत ही शानदार इन्वेंशन किया है जिससे कि आप अपने हीरो स्प्लेंडर बाइक को एक इलेक्ट्रिक बाइक में बहुत ही आसानी से कन्वर्ट कर सकते है।
इलेक्ट्रिक बाइक में कन्वर्ट करने के लिए आपको Hero Splendor Electric Conversion Kit लगवाने की जरूरत है जो कि सिर्फ 35000 रुपए में मिल जाएगी।

यह Hero Splendor Electric Conversion Kit आपको 3 साल की वारंटी के साथ आता है, पर इसमें बैट्री पैक इंक्लूड इंक्लूड नहीं है। अगर आप यह इलेक्ट्रिक कनवर्टर किट अपने स्प्लेंडर बाइक में लगवाते हैं तो आप 151 किलोमीटर तक की रेंज का सकते हैं अगर आप इसमें बैटरी लगवाना चाहते हैं तो इसकी कॉस्ट लगभग 95000 तक की आएगी जो कोई आपको एक शानदार रेंज भी दे सकती है।
बात करें कि इस Hero Splendor Electric Conversion Kit Specification की तो यह कन्वर्जन किट 2.8 किलोवाट की बैट्री पैक तथा 2 किलो वाट ब्रेसलेट्री मोटर के साथ कंफीग्रेशन में आती है। यह इलेक्ट्रिक कन्वर्जन किट की बैटरी रिजर्वेशन टेक्नोलॉजी पर बेस्ड है जो की आपके 5 से 20% की बैटरी को 65 अंपायर रीजेनरेटिव कंट्रोलर से बचाती है।
Writer’s View
कुल मिलाकर अगर मैं अपनी राय इस इलेक्ट्रिक बाइक पर रखूं तो मुझे यह लगता है कि यह इलेक्ट्रिक बाइक हीरो के लिए एक मास्टर प्रोडक्ट साबित होने वाली है जो की इलेक्ट्रिक बाइक की सेगमेंट में हीरो को एक एडवांटेज दिला सकता है। साथ ही साथ हीरो अपने ग्राहकों को एक अच्छा और किफायती प्रोडक्ट ऑफर करने वाली है तो ग्राहकों के लिए भी एक और ऑप्शन होगा जब वो इलेक्ट्रिक बाइक की सोचेंगे।
FAQs About Hero Splendro Electric Bike
What is the speed limit of Splendor electric bike?
Hero Splendor Electric Bike Top Speed 120 Km/h हो सकती है
What is the range of electric splendor?
हलाकि ये इलेक्ट्रिक बाइक 4 बैटरी ऑप्शंस के साथ आती है जिसपे इसकी माइलेज भी निर्भर करती है, Hero Splendor Electric Bike Range/Mileage 150-240 Km तक हो सकती है
How much does the Hero Splendor electric bike weight?
Hero Splendor Electric Bike Weight is : 112Kg
What is the cost of Splendor bike electric kit?
Hero Splendor Electric Conversion Kit सिर्फ 35000 रुपए में मिल जाएगी