JSW Group जो सज्जन जिंदल की लीडरशिप में है इंडियन इलेक्ट्रिक व्हीकल मार्केट पर बड़ा चेंज लाने की तैयारी कर रहा है। यह व्यापारिक ग्रुप 15-20 लाख के कीमत में एक इलेक्ट्रिकल लाने का सोच रहा है और ये लक्ष्य पाने के लिए यह Electric Car मैन्युफैक्चर से चीन में बातचीत कर रहे है। उनके रडार पर आने वाला सबसे अहम् ऑप्शन है MG Motors India का शेयर खरीदना जो चीन के सबसे बड़े कार मैन्युफैक्चरर शंघाई आटोमोटिव (SAIC) के पास है।

कितना बड़ा है Electric Car मार्केट?!
जैसे-जैसे भारत में इलेक्ट्रिक कार का मार्केट बढ़ रहा है वैसे-वैसे इस फील्ड में अलग-अलग प्लेयर्स का आना शुरू हो गया है। इसी क्रम में JSW Group भी इलेक्ट्रिक व्हीकल मार्केट में प्रवेश करने के लिए बहुत ही कमिटेड दिखाई दे रहा है। जून क्वार्टर में इंडिया में इलेक्ट्रिक कार की कुल बिक्री 18917 यूनिट्स की थी जिसमें अकेले TATA Motors ने 10846 यूनिट्स को बचा था और MG Motors ने 1902 यूनिट्स की बिक्री की थी। भारतीय EV कार्स मार्केट अब कल 4 मिलियन पैसेंजर तक पहुंच गई है और यह 2030 तक तो डबल होने की संभावना है।
Read More: पेट्रोल-डीज़ल भरवाने की झंझट ख़तम, आ रही है 100% Ethanol Fuel कार: Nitin Gadkari ने किया लॉन्च
MG Motors की खरीदारी JSW Group के लिए दो प्रकार के अवसरों को प्रोड्यूस करेगा, इससे उन्हें इलेक्ट्रिक व्हीकल सेगमेंट में कदम रखने का मौका मिलता है लेकिन इसमें पुराने इंटरनल कंबशन इंजन (ICE) कार भी शामिल है। यह स्ट्रैटेजिक कदम लंबे विजन को सोच कर लिया गया है क्योंकि जेएसडब्ल्यू ग्रुप ने अपनी लिस्ट की गई कंपनी जेएसडब्ल्यू एनर्जी के थ्रू पहले से ही 2017 में इलेक्ट्रिक व्हीकल मार्केट में प्रवेश करने का विचार कर लिया था। लेकिन कुछ शेयर होल्डर के विरोध के कारण इस योजना को 2 साल के अंदर ही रद्द कर दिया गया था

क्या है JSW Group का प्लान?!
JSW Group के अध्यक्ष और प्रबंधक निदेशक सज्जन जिंदल को उम्मीद है कि MG Motors India में बड़ा हिस्सा मिलने वाला है शायद 45 – 48% तक। इस खरीददारी से कंपनी में इंडिया एंटी का इफेक्ट बढ़ जाएगा और इसमें डीलर्स और भारतीय कर्मचारी का लगभग 5-8% हिस्सा भी होगा। बुनियादी तौर पर यह माना जाता है कि किसी भी कंपनी में 51% शेयर होल्डर के पास ज्यादा नियंत्रण होता है इसीलिए जेएसडब्ल्यू ग्रुप एमजी मोटर्स में कम से कम 51% तक का शेयर खरीदने का सोच रहा है। एमजी मोटर का वर्तमान वैल्यूएशन 1.2 से 1.5 बिलियन डॉलर के बीच है।
क्या है JSW Group का Plan-B
हाल ही में दिए गए बयान से पता चलता है कि जिंदल ग्रुप Electric Vehicles में एंट्री के लिए बहुत ही कमिटेड है और MG Motorsउनकी पहली पसंद है। लेकिन उन्होंने यह भी साफ तौर पर बताया है कि अगर यह डील एमजी मोटर के साथ नहीं होती है तो वह खुद EV कार्स डेवलप करने के लिए भी तैयार है।
Read More: सिर्फ 30 सेकंड में करें कस्टमाइज…First Time In History: अभी बुक करें RM Buddie 25 Electric Scooter
रिपोर्ट्स की माने तो यह पता चला है कि अगर एमजी मोटर्स के साथ जेएसडब्ल्यू ग्रुप की बात नहीं बनती है तो वह FORD के चेन्नई मैन्युफैक्चरिंग प्लांट को खरीदने की तैयारी कर रहे हैं जिससे कि वह खुद की इलेक्ट्रिक कार मार्केट में लॉन्च कर सकेंगे।
Writer’s Remark
अंत में JSW Group इलेक्ट्रिक व्हीकल की मार्केट में एक बड़े प्लेयर के रूप में अपने आपको प्रेजेंट करना चाहता है। उन्होंने MG Motors की तरफ अपने इंटेंट को दिखाया है जो की EV Cars डेवलप करने के लिए कमिटेड दिखाई देते हैं। यह बात स्पष्ट हो जाती है कि इंडिया इलेक्ट्रिक व्हीकल की सबसे बड़ी मार्केट होने जा रही ,है यानी कि इंडिया में इलेक्ट्रिक व्हीकल अलग-अलग कंपनी द्वारा लॉन्च होते रहेंगे जिससे कि अंत में इलेक्ट्रिक व्हीकल यूजर्स को ही फायदा होने वाला है। क्योंकि कंपटीशन बढ़ने से बहुत ही किफायती और अच्छे फीचर्स वाले Electric Cars मार्केट में आने लगेंगे।