RM buddie 25 electric scooter

सिर्फ 30 सेकंड में करें कस्टमाइज…First Time In History: अभी बुक करें RM Buddie 25 Electric Scooter

इलेक्ट्रिक व्हीकल आजकल अपनी इको फ्रेंडली और एफिशिएंसी के कारण बहुत पॉप्युलर हो रहे हैं। RM Buddie 25 Electric Scooter ऐसी ही एक उदाहरण है जो एक स्लीक और स्टाइलिश डिजाइन के साथ इको फ्रेंडली और रिलायबल है। यहां RM Buddie 2 Electric Scooter के बारे में सब कुछ बताया गया है।

शानदार है Revamp Moto का प्रोफाइल

Revamp Moto एक नासिक बेस्ड कंपनी है जिसने हाल ही में RM Buddie 25 Electric Scooter लॉन्च किया है। कंपनी इन्नोवेटिव डिजाइंस और इको फ्रेंडली प्रोडक्ट्स के लिए जानी जाती है और RM Buddie 25 Electric Scooter इसका एक परफेक्ट एक्साम्पल है।

Read More: TVS ने लॉन्च किया सबसे महंगा TVS X Electric Scooter, फुल चार्ज में दौड़ेगा 140km

खास है इसके फीचर्स

RM Buddie 25 Electric Scooter एक नई जनरेशन इलेक्ट्रिक स्कूटर है जो मॉड्यूलर यूटिलिटी प्लेटफार्म पर बेस्ड है। स्कूटर पांच अलग-अलग कलर्स में आता है जिसमें बिलियनर्स ब्लू, ग्रैंड ग्रे, रॉयल रेड, ऑस्कर ऑरेंज, और वेल्थी व्हाइट शामिल है। स्कूटर को 250W बीएलडीसी हैवी मोटर से पावर दी जाती है जो 25 किलोमीटर पर आवर की टॉप स्पीड देता है। और 120 किलो तक का लोड कैरी कर सकता है। स्कूटर एक सिंगल चार्ज पर 70 किलोमीटर तक रेंज देता है और 0-80% तक चार्ज होने में सिर्फ एक घंटा 45 मिनट और 0-100% तक चार्ज होने में 2 घंटे 45 मिनट लगता है।

RM buddie 25 electric scooter

RM Buddie 25 Electric Scooter’s Specifications

  • Motor Power: 250 W
  • Range: 70 km/charge
  • Charging Time: 2 Hours 55 Minutes
  • Battery Capacity: 48 V / 25 Ah
  • Top Speed: 25 kmph
  • Kerb Weight: 60-65 Kg
  • Tyre Type: Tubeless
  • Ground Clearance: 165 mm

RM Buddie 25 Electric Scooter’s Features

  • Starting (Push Button Start)
  • Wheels Type (Alloy)
  • Speedometer (Digital)
  • Tyre Type (Tubeless)
  • Trip Meter (Digital)

First Time In History

इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की सबसे खास बात यह है कि आप इसे 30 सेकंड में अपनी जरूरत के हिसाब से कस्टमाइज्ड भी कर सकते हैं। कंपनी ने इसे अपने वेबसाइट पर एक एनिमेशन की मदद से दिखाया है कि कैसे आप अपनी ज़रूरतें जैसे की- रोड की कंडीशन, हेवी लोड, या फिर अन्य किसी जरूरत की वजह से इसे ट्रांसफॉर्म करना चाहते हैं तो सिर्फ 30 सेकंड में ही आप इसको अपनी जरूरत के हिसाब से कस्टमाइज कर लेंगे।

RM buddie 25 electric scooter

कीमत है बहुत ही किफायती

RM Buddie 25 Electric Scooter की कीमत ₹66,999 है। कंपनी कस्टमर के लिए वर्चुअल शोरूम ऑफर करती है जिसमें कस्टमर इलेक्ट्रिक स्कूटर्स को 3D कैमरा व्यू में एक्सप्लोर कर सकते हैं और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के साथ 3D व्यू का मजा ले सकते हैं। ऑनलाइन बुकिंग विंडो दिसंबर 2022 से ओपन है और कस्टमर स्कूटर को सिर्फ ₹999 में बुक कर सकते हैं।

Read More: Kia ने लांच किया Kia Ray EV, इंडस्ट्री स्पेशलिस्ट भी कीमत जान कर हुए हैरान

Writer’s Remark

RM Buddie 25 Electric Scooter उन लोगों के लिए एक एक्सीलेंट चॉइस है अपने व्हीकल का यूज अपने बिज़नेस में भी करना चाहते है। खासकर व्यापारी वर्ग जो डेली ट्रेवल कर के व्यापर करते है और हैवी लोड के साथ ट्रेवल करना चाहते है, उनके लिए ये बहुत ही किफायती और शानदार चॉइस है। ये इलेक्ट्रिक स्कूटर इंप्रेसिव रेंज, कंफर्टेबल सस्पेंशन और स्टडी बिल्ड के साथ आता है जो हैवी लोड होने के बावजूद आपको इजी और कम्फर्टेबल ट्रेवलिंग की फील देगी।
साथ ही साथ ये उन भाइयो के लिए भी काफी फायदेमंद हो सकती है जो डिलीवरी का काम करते है, उनके लिए ये काफी पैसे बचत कर सकती है और साथ ही साथ इनकम में हेल्प भी करेगी।
मतलब बात सच ही हो गयी न के आप गाड़ी चलाने के साथ साथ इसका यूज इनकम के लिए भी कर सकते है

electric thar

आखिर क्यों Anand Mahindra ने इस खिलाडी को दे डाली ₹20 लाख की Mahindra XUV400?

JSW Group In EV Sector

TATA समेत सभी Electric Car मैनुफैक्चरर्स की होगी छुट्टी… JSW Group कर रही सीक्रेट प्लानिंग