जैसे-जैसे भारत में इलेक्ट्रिक स्कूटर का डिमांड बढ़ रहा है वैसे-वैसे इलेक्ट्रिक स्कूटर मैन्युफैक्चरर की संख्या भी बढ़ रही है। इसी क्रम में एलएमएल कंपनी का इलेक्ट्रिक स्कूटर LML Star Electric Scooter 2023 को एक ऑटो एक्सपो में लॉन्च किया गया था उसकी बुकिंग स्टार्ट कर दी गई है। यह इलेक्ट्रिक स्कूटर देखने में बहुत ही दमदार,अच्छे लुक और शानदार फीचर्स वाली दिखाई देती है।

LML Star Electric Scooter Features
सबसे खास बात ये है की इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में 360 डिग्री कैमरा दिया गया है। यह फीचर अब तक किसी भी इलेक्ट्रिक स्कूटर में नहीं दी गई थी, जो की एलएमएल स्टार इलेक्ट्रिक स्कूटर में दी गई है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में एक काफी बड़ी एलसीडी स्क्रीन भी दी गई है जो कि आपके स्मार्टफोन से कनेक्ट हो जाती है।
जिसमें आपको राइड, परफॉर्मेंस और भी बाइक से जुड़ी हुई सारी गतिविधियों की जानकारी आपको डिस्प्ले पर दिखाई जाएगी। एलएमएल स्टार इलेक्ट्रिक स्कूटर में एंबिएंट लाइटिंग के साथ ही ऑल एलईडी लाइट सेटअप दिया गया है। साथ ही साथ इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में रिवर्स पार्किंग कैमरा, एबीएस, और टायर प्रेशर मॉनिटरिंग जैसे कुछ एक्स्ट्रा हाईटेक फीचर्स भी दिए गए हैं जो कि इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की सिक्योरिटी को और भी ज्यादा बढ़ा देती है।

इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में एक और भी खास बात देखने को मिलती है कि इसकी सीट एडजेस्टेबल सीट है, यानी कि राइडर अपने हिसाब से इसकी सीट को एडजस्ट कर सकता है। जिससे कि उसकी काफी स्पेस भी मिलता है आरामदायक रीडिंग के लिए।
LML Star Electric Scooter Mileage, Range & Top Speed
अब अगर बात की जाए इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की रेंज और स्पीड की तो यह LML Star Electric Scooter Battery 3.3 kW की पैक के साथ आती है जो की सिंगल चार्ज होने पर LML Star Electric Scooter Mileage 100 Km देती है वहीं इस LML Star Electric Scooter Top Speed 85 Km/hr की है यानी की कुल मिलाकर यह इलेक्ट्रिक स्कूटर एक शानदार पैकेज का मुजायरा पेश करती है।

LML Star Electric Scooter Price & Color
जहां तक मैंने इसके फीचर्स को गौर किया तो इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में स्पोर्ट्स, ईको, सिटी जैसे राइडर मोड्स भी देखने को आपको मिल जाएगा। हालांकि यह माना जा रहा है कि LML Star Electric Scooter Price को 1 लाख की कीमत में लॉन्च किया जा सकता है जिसमें इसके दो से तीन वेरिएंट हो सकते हैं। यह बात तो तय हो जाती है कि अगर यह इलेक्ट्रिक स्कूटर इस रेंज में इस प्राइस रेंज में लॉन्च होती है तो यह अपने इंडस्ट्री के बड़े-बड़े दिग्गज जैसे OLA S1 Pro & Ather 450X के साथ ही टीवीएस और बजाज इलेक्ट्रिक स्कूटर के कड़ी टक्कर देगी
LML Star Electric Scooter Battery
इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की बैटरी रिमूवेबल बैटरी है, जो कि 3.3 किलोवाट की बैट्री पैक के साथ आती है, जिसे आप निकाल कर चार्ज कर सकते हैं या फिर इसे डायरेक्ट चार्जिंग प्लग से कनेक्ट करके भी चार्ज कर सकते हैं। हालांकि इसके अभी मोटर और बैटरी के स्पेसिफिकेशंस को रिवील नहीं किया गया है।

मुझे एक खास बात ये लगी की इसमें बैटरी को आगे बूट स्पेस के नीचे अटैच किया गया है यानी की अब आपको बार बार सीट को खोलने की जरूरत नहीं पड़ेगी। पर ये बात देखने लायक जरूर होगी की बैटरी के पोजिशन को चेंज करने पर इसके बैलेंसिंग में कोई प्राब्लम न आए।
LML Star Electric Scooter Booking Online
चलिए अब आपको बताते हैं कि एलएमएल स्टार इलेक्ट्रिक स्कूटर Booking Online कैसे कर सकते हैं?! बुकिंग करने के लिए आपको दिए गए लिंक: LINK पर क्लिक करके LML Star Electric Scooter Website पर जाना होगा जहां पर आप सिंपल फॉर्म भरकर अपनी बुकिंग करवा सकते हैं। साथ ही साथ अगर रिपोर्ट्स की माने तो LML Star Electric Scooter Dealership प्रोग्राम पर भी काम कर रहा है यानी कि आपको अपने नजदीकी शहर में इसके शोरूम के बारे में भी पता करनी चाहिए। अगर वहां पर कोई शोरूम अवेलेबल है तो आप इसके शोरूम में भी जाकर अपनी बुकिंग करवा सकते हैं।

LML Star Electric Scooter Launch Date
इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की मार्च 2024 में आने की संभावना है, अगर आप इसकी प्री बुकिंग करना चाहते हैं तो प्री-बुकिंग करने के लिए आपको दिए गए लिंक: LINK पर क्लिक करके LML Star Electric Scooter Website पर जाना होगा जहां पर आप सिंपल फॉर्म भरकर अपनी बुकिंग करवा सकते हैं।
What is the price of LML scooter in India 2023?
Approximately 1 Lakh
What is the top speed of the LML electric scooter?
Top Speed of LML electric scooter is 85 Km/hr
What is the price of LML electric scooter in Ahmedabad?
Approximately 1 Lakh Rupees, Check at your nearest showroom.
What is the price of LML scooter in India 2023?
Price of LML Scooter in India 2023 is: ~ 1Lakh Rupees
What is the mileage of LML Star electric scooter?
Mileage of LML Star electric scooter is 100 Km
What is the price of LML battery scooter?
Since it’s going to be launched in 2024 at price 1 Lakh, there is no such information about specifically it’s battery price.