इलेक्ट्रिक स्कूटर की इस प्रतिस्पर्धा वाली भारतीय मार्केट के बीच एक सस्ती और किफायती इलेक्ट्रिक स्कूटर का आगमन हो चुका है। हम बात कर रहे हैं बिना लाइसेंस और रजिस्ट्रेशन के रोड पर दौड़ने वाली Ujaas eZy Electric Scooter के बारे में रिपोर्ट्स का मानना है कि इस स्कूटर की कीमत महज एक स्मार्टफोन की कीमत के बराबर है।
अगर आप भी इलेक्ट्रिक स्कूटर लेने की सोच रहे हैं वह 50000 से कम की कीमत में तो हम आपको बताने जा रहे हैं एक ही एक बहुत ही बढ़िया ऑप्शन उजास इलेक्ट्रिक स्कूटर। यह इलेक्ट्रिक स्कूटर आपके पॉकेट पर भी ज्यादा भारी नहीं पड़ेगा साथ ही साथ इसकी किफायती रेंज आपको काफी फायदेमंद साबित होने वाली है।

Ujaas eZy Electric Scooter Specification & Features
यह इलेक्ट्रिक स्कूटर में दमदार बैटरी पैक का इस्तेमाल हुआ है इसके अलावा कंफर्ट सीट के साथ बड़ा सा फुट बोर्ड के साथ आता है। स्कूटर में 48 V/ 26 Ah की पावर वाली लीड ऐसिड बैटरी का इस्तेमाल हुआ है । इसके साथ ही 250 वाट की मोटर को ऐड किया गया है।
Some specifications:
- Range: 60 km per charge
- Motor power: 250
- Charging time: 6-7 hours
- Battery capacity: 1.25 kWh
- Tyre type: Tubeless
- Transmission: Automatic
- Brakes: Drum
- Tail light: LED
Other specifications include:
- Max torque: 75 Nm
- Tyre size: Front: 3.10-10, Rear: 3.10-10
Ujaas eZy Electric Scooter Range & Speed
इलेक्ट्रिक स्कूटर कंपनी का दावा है यह इलेक्ट्रिक स्कूटर सिंगल चार्ज में महज 60 किलोमीटर की रेंज देने में सक्षम है। इसे आप 6- 7 घंटे में फुल चार्ज आसानी से कर सकते हैं। यह इलेक्ट्रिक स्कूटर फुल चार्ज करने के बाद इसकी स्पीड 25-30 किमी प्रति घंटे होने वाली है।

Ujaas eZy Electric Scooter Color Variants
लुक में बहुत ही शानदार दिखने वाली यह इलेक्ट्रिक स्कूटर मार्केट में आपको दो कलर वेरिएशंस में मिल जाएगा- रेड और ब्लू कलर। इसकी रेड कलर और ब्लू कलर की कलर वाली इलेक्ट्रिक स्कूटर देखने में स्लिक डिजाइन वाली और स्मार्ट लुक वाली दिखाई पड़ती है।
Ujaas eZy Electric Scooter Price
फास्ट चार्जिंग ऑप्शन के साथ आने वाली यह शानदार इलेक्ट्रिक स्कूटर जिसकी रेंज भी काफी इफेक्टिव दिखाई पड़ती है, Ujaas eZy Electric Scooter Price सिर्फ 31880 INR है। हालांकि इसकी ऑन रोड प्राइस में थोड़ा बहुत आपको अंतर मिल सकता है लेकिन यह इलेक्ट्रिक स्कूटर आपको 50000 से भी काम की कीमत में किसी भी डीलर के थ्रू प्राप्त कर सकते हैं।
Ujaas eZy Electric Scooter Online Booking
Ujaas eZy Electric Scooter Online Booking के लिए अगर आपको इंक्वारी करनी है तो आप इस लिंक: CLICK पर क्लिक करके इसकी मैनेजमेंट टीम से कांटेक्ट कर सकते हैं। जहां पर आप अपनी बुकिंग से रिलेटेड अपने सवालों को पूछ सकते हैं या फिर इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की बुकिंग के लिए आप नजदीकी शोरूम पर जाकर भी कर सकते हैं इसके लिए आप दिए गए लिंक: LINK पर जाकर अपने नजदीकी डीलर्स को ढूंढ कर अपनी बुकिंग करवा सकते हैं।

Ujaas eZy Electric Scooter Contact Number
आपको इस Electric Scooter से संबंधित किसी जानकारी को प्राप्त करना है या फिर उजास इलेक्ट्रिक स्कूटर के दूसरे प्रोडक्ट्स को भी देखना है तो आप इस दिए गए कांटेक्ट नंबर: +91-8226034000 पर संपर्क कर सकते हैं या फिर ईमेल आईडी: evsales@ujaas.com पर अपनी इंक्वारी को पूछ सकते हैं।
Writer’s Remark
अब अगर इसके बारे में मैं अपने पर्सनल रिव्यू की बात करूं तो कीमत के हिसाब से यह Ujaas eZy Electric Scooter काफी किफायती और फायदेमंद दिखाई पड़ती है। क्योंकि 50000 से कम की कीमत में अगर आपको इतने फीचर्स और साथ ही शानदार रेंज वाली इलेक्ट्रिक स्कूटर मिल रही है तो यह आपके लिए अच्छा ऑप्शन हो सकता है।