Gogoro Electric Scooter & Swiggy

अब Electric Scooter से आएगा आपका खाना: Swiggy की Gogoro से बड़ी डील

Gogoro एक ताइवान-बेस्ड बैटरी-स्वैपिंग कंपनी ने Swiggy के साथ पार्टनरशिप की है जो सस्टेनेबल इलेक्ट्रिक ट्रांसपोर्टेशन को अपने फ़ूड डिलीवरी सर्विसेज के लिए इस्तेमाल करेगा। इस पार्टनरशिप के अंतर्गत गोगोरो स्विग्गी के डिलीवरी फ्लीट के लिए अपने स्मार्टस्कूटरस और बैटरी-स्वैपिंग इंफ्रास्ट्रक्चर प्रदान करेगा। इसके साथ ही स्विग्गी के डिलीवरी फ्लीट के लिए बैटरी को बदलने की सुविधा भी उपलब्ध कराई जाएगी।

Gogoro बना Swiggy का नया EV पार्टनर

Gogoro Electric Scooter

Swiggy के ऑपरेशन्स के हेड मिहिर शाह ने कहा -“Gogoro की बैटरी स्वैपिंग टेक्नोलॉजी एक नए जनरेशन के इलेक्ट्रिक री-फुइलिंग को दर्शाता है जो लास्ट-माइल डिलीवरी के लिए बड़े प्लयेर्स काफी सक्सेस हो चुके है और हम उनके साथ मिलकर काम करने का इंतज़ार करते हैं ताकि भारत में हाइपरलोकल डिलीवरी को अधिक सस्टेनेबल और एफ्फिसिएंट बना सकें।

Read More: आ गयी भारत की पहली Hydrogen Bus: देखे पहली तस्वीर

क्या है Swiggy का प्लान

ये Swiggy के 2021 में किये गए कमिटमेंट के साथ जारी है जिसमे उन्होंने हर दिन 8 लाख किलोमीटर तक EV डिलीवरी से कवर करने का ऐलान किया था। 2021 में स्विग्गी ने रिलायंस BP मोबिलिटी और हीरो लेक्ट्रो के साथ स्ट्रेटेजिक पार्टनरशिप्स की है और दवा किया है कि यह पार्टनरशिप डिलीवरी पार्टनर्स को 40 प्रतिशत तक वाहन चलाने की खर्च बचाने में मददगार है जिससे उनके कमाई में सकारात्मक प्रभाव होता है। दूसरी तरफ Gogoro ने हाल ही में जोमाटो के साथ भी पार्टनरशिप की है, वास्तव में TVS ने भी जोमाटो के साथ पार्टनरशिप की है और अगले 2 सालों में 10,000 iQUBE इ-स्कूटर्स प्रदान करने का एग्रीमेंट किया है।

Read More: देर से ही सही, भारत में लांच हुयी Audi Q8 e-Tron & Q8 e-Tron Sportback: जाने कीमत

क्या Gogor होगा का रोल

हाल ही में Swiggy ने जिप्प इलेक्ट्रिक के साथ भी पार्टनरशिप की थी जहाँ पर डिलीवरी के लिए इलेक्ट्रिक स्कूटर्स का इस्तेमाल होगा। Gogoro ने देश में अपनी बैटरी स्वैपिंग सर्विस शुरू की है। कंपनी के पास दिल्ली और गुरुग्राम में भी बैटरी स्वैपिंग स्टेशन्स हैं । ये बैटरी स्वैपिंग स्टेशन मॉडुलर प्रकार के हैं और ये विभिन्न स्थानों पर फिट हो सकते हैं। कंपनी का दवा है की इन पर मौसम में बदलाव का असर नहीं होगा और ये प्रति दिन 200 से अधिक बैटरीज को बदल सकते हैं।

Gogoro Electric Scooter के Features

Gogoro Electric Scooter

इसके साथ ही Gogoro ने बताया था की नयी टेक्नोलॉजी के साथ बैटरी को कुछ सेकण्ड्स में ही बदला जा सकेगा। ये स्टेशन ऐसे सॉफ्टवेयर पर चलते हैं जो हार्डवेयर को संभाल सकता है और बैटरीज पर भी निरंतर निगरानी रखता है। पिछले वर्ष Gogoro ने नया इलेक्ट्रिक स्कूटर डिलाइट लांच किया था, इसका डिज़ाइन विशेष रूप से महिलाओं के लिए बनाया गया है। यह इलेक्ट्रिक स्कूटर सिंगल चार्ज में करीब 150 Km की रेंज दे सकता है।

इसकी टॉप स्पीड लगभग 48 किलोमीटर प्रति घंटा की है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को दो वैरिएंट्स में लांच किया गया था। इनमें डिलाइट बेसिक और अन्य फीचर्स से लैस प्रीमियम वैरिएंट है। इनमें 7kW पावर जेनेरेट करने वाली मोटर है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में वाकिंग मोड और अनडिफाइनेड मोड दिया गया है। इसके आलावा इसमें LED बैकलाइट , डिस्प्ले, सेफ्टी स्विच, टच स्टार्ट बटन और मैकेनिकल स्विच जैसे फीचर्स हैं।

Writer’s Remark

Gogoro ने स्विग्गी के साथ एक ज़बरदस्त पार्टनरशिप की है इलेक्ट्रिक व्हीकल्स के फील्ड में, इस पार्टनरशिप से डिलीवरी सर्विसेज और भी सस्टेनेबल और एफ्फिसिएंट हो सकती हैं। स्विग्गी ने पहले ही EV डिलीवरी को प्रमोट करने का कमिटमेंट लिया था और अब गोगोरो के साथ जुड़कर इस कमिटमेंट को एडवांस कर रहा है। इस कोलैबोरेशन से डिलीवरी पार्टनर्स को भी फायदा होगा क्यूंकि उनकी व्हीकल की रनिंग कॉस्ट काम हो सकती है। गोगोरो ने भी अपनी बैटरी स्वैपिंग टेक्नोलॉजी और रेंज के साथ इम्प्रैशन क्रिएट किया है। इस तरह के पार्टनरशिप्स से हमारे एनवायरनमेंट और ट्रांसपोर्टेशन दोनों में सुधर हो सकता है।

hydrogen bus

आ गयी भारत की पहली Hydrogen Bus: देखे पहली तस्वीर

Ultraviolette F77 Space Edition

चंन्द्रयान 3 के लिए स्पेशल Ultraviolette F77 Space Edition: सिर्फ 10 लोगो को मिलेगी बाइक