अगर आप भी एक स्टाइलिश इलेक्ट्रिक बाइक की तलाश में हैं तो कुछ दिनों में आपकी यह हसरत पूरी हो सकती है। ई-बाइक कंपनी स्विच मोटोकॉर्प नई बाइक Svitch CSR 762 को लॉन्च करने की तैयारी में है। जैसे इलेक्ट्रिक वाहन का भारतीय मार्केट में विस्तार हो रहा है वैसे वैसे नई नई स्टार्टअप्स कंपनी अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर को ईवी मार्केट में लॉन्च करने में लगी हुई है
Svitch CSR 762 Range & Battery
Svitch CSR 762 Electric बाइक की बैटरी लाइफ और रेंज के बारे में जानकारी:
कंपनी के मुताबिक, इस बाइक में 3kW मोटर है जो 1300 RPM पर 10kW का पावर देता है. यह बाइक (electric bike) सेंट्रल ड्राइव सिस्टम के साथ पीएमएसएम मोटर पर बेस्ड है। इस इलेक्ट्रिक बाइक में 3.5 किलोवाट की ली आयन बैटरी है।

Svitch CSR 762 Speed
स्विच CSR 762 इलेक्ट्रीक बाइक के टॉप स्पीड की बात करते हैं:
इस बाइक की टॉप स्पीड 110 किलोमीटर प्रति घंटा तक होगी और यह बाइक फुल चार्ज में 120 किलोमीटर तक का सफर तय करेगी।रेंज पर हालांकि ड्राइव मोड और सड़क की स्थिति का भी इम्पैक्ट देखने को मिल सकता है। बाइक का व्हीलबेस 1430 mm है और बाइक का वजन 155 किलोग्राम से 200 किलोग्राम तक है। बाइक की रेक 24 डिग्री और ट्रेल 136 mm है।बाइक की सीट की ऊंचाई 780mm है।
Svitch CSR 762 Price

इलेक्ट्रिक बाइक स्विच CSR 762 की कीमत के बारे में जानकारी देते है :
स्विच CSR 762 Electric Bike सब्सिडी के बिना 1.65 लाख रुपये और सब्सिडी के बाद 1.25 लाख रुपये हो सकती है, इस बाइक के लिए भारत सरकार की तरफ से 40 हजार रुपये तक की सब्सिडी मिल सकती है।
Svitch CSR 762 Electric Bike Design
स्विच CSR 762 Electric बाइक के डिज़ाइन के बारे में आपको रूबरू कराते हैं कि यह इलेक्ट्रिक बाइक का डिजाइन कैसा किया है जो इतनी खूबसूरत लग रही है यह इलेक्ट्रिक बाइक आइए जानते हैं :
Svitch कंपनी को उम्मीद है कि इलेक्ट्रिक बाइक स्विच सीएसआर 762 (Svitch CSR 762) का लुक और डिजाइन खासकर युवाओं का ध्यान खींचेगा। प्रदूषण रहित यह बाइक प्रदूषण और ग्लोबल वार्मिंग को कम करने में मदद करने के लिए एक बेहतर साधन साबित हो सकता है। हाल के दिनों में मार्केट में कई नई इलेक्ट्रिक बाइक आई हैं। हालांकि भारत में अभी भी इलेक्ट्रिक स्कूटर की बिक्री ई-बाइक (electric bike) के मुकाबले ज्यादा है।
Svitch CSR 762 Features
आईए स्विच CSR 762 के कुछ खास फीचर की बात करते हैं :
बाइक (electric bike) में कुल 6 ड्राइविंग मोड हैं- जिसमें तीन ड्राइविंग मोड, 1 पार्किंग मोड, 1 रिवर्स मोड और 1 स्पोर्ट मोड है। कंपनी को उम्मीद है कि सरकार की पॉलिसी के मुताबिक, वह बैटरी स्वैपिंग स्टेशन का विस्तार करेगी।

Note
Download Brochure: LINK
Svitch CSR 762 Lunch Date

स्विच CSR 762 इलेक्ट्रिक बाइक के लॉन्च डेट की बात करते हैं कि यह बेहतरीन फीचर्स और लुक में शानदार दिखने वाली इलेक्ट्रिक बाइक को लॉन्च कब किया जाएगा और इसे कब प्राप्त कर सकते हैं कस्टमर आइए जानते हैं इसकी लॉन्चिंग डेट :
Svitch CSR 762 Launch Date की बात करे तो कम्पनी के तरफ से जो जानकारी मिली है उससे यही पता चलता है की यह इलेक्ट्रिक बाइक सितंबर 2024 में लॉन्च किया जा सकता है।