Tata Motors अपने सबसे किफायती मॉडल Tata Nano का इलेक्ट्रिक वर्जन लांच करने वाला है: Tata Nano Electric Car. टाटा नैनो जब लॉन्च हुई थी तो यह अपने किफायती कीमत के कारण काफी फेमस हुई थी क्योंकि यह बहुत ही कम प्राइस में लॉन्च हुई थी। जिससे कि एक मिडिल क्लास फैमिली भी इसे अफोर्ड कर सकती थी। इसी चीज को ध्यान में रखते हुए टाटा अब इसके इलेक्ट्रिक रूप को लॉन्च करने की तैयारी में लगा हुआ है। इस ब्लॉग में हम Tata Nano EV Car Price , Mileage, Speed & Features की बाते डिटेल में करने वाले है।
ऑटो बाजार में नयी गाड़ियों को हमेशा तमाम खासियत के साथ पेश किया जाता है, क्योकि लोगों की यादों में उनकी पुरानी गाड़ियां, चाहे वो टू-व्हीलर हो या फोर-व्हीलर सभी की यादें अभी भी जिंदा हैं। एक तरफ हर वाहन निर्माता कंपनी गाड़ियों को आकर्षक और जबरदस्त फीचर्स के साथ पेश करती हैं। वहीं दूसरी तरफ वह उसकी अच्छी खासी कीमत भी वसूलती हैं।

इसके अलावा पेट्रोल के ऊंचे दामों के चलते बजट में एक कार खरीदना भी कम मुश्किल काम नहीं है। लेकिन यही सब देखते हुए कई कंपनिया इलेक्ट्रिक इंजन कार को रिप्लेस कर रही है जिससे पेट्रोल और डीजल के कारण जो ऊंचे दामों को उठाने में यानी महंगी गाडियां अफॉर्ट करने में समस्या आती है वो अब नही आयेगी। अब टाटा कंपनी अपनी इलेक्ट्रिक इंजन फीचर के साथ Tata Nano Electric Car उतार रही है मार्केट में तो देखना होगा की कितना धमाल मचाती है टाटा की नैनो इलेक्ट्रिक कार।
Tata Nano Electric Car Range, Mileage & Speed
देश की दिग्गज ऑटोमोबाइल कंपनी टाटा अपनी इस आने वाली इलेक्ट्रिक कार में अच्छा पावर ट्रेन दे रही है, क्योंकि जहा तक जानकारी मिल रही है की कंपनी अपनी आने वाली इलेक्ट्रिक नैनो में 72V का पावर पैक दे सकती है। वहीं Tata Nano Electric Car Speed 60-70 Km/h तक की देखने को मिल सकती है।अगर इसके ड्राइविंग रेंज की बात करें तो, फुल चार्ज पर लगभग Tata Nano Electric Car Range 300 Km तक हो सकती है। अगर ऐसे बेहतरीन पवार पैक के साथ टाटा कंपनी अपनी इलेक्ट्रिक कार उतार दी धमाल मचाना पक्का और ग्राहकों को कम दाम में अच्छी और शानदार फीचर्स के साथ इलेक्ट्रिक कार मिल जायेगी।

Tata Nano EV Car Price
Tata Nano EV Car Price एक्स शोरूम कीमत पांच लाख रुपए तक होने की उम्मीद है और ऑन रोड कीमत की बात करे तो Tata Nano EV Car Price 7.05 लाख तक हो सकती है। इसकी कीमत अलग अलग राज्यों में अपना अलग हो सकती है।

CITY | TATA NANO EV PRICE |
---|---|
Tata Nano Electric Price In Delhi | 4-6 Lakh INR* |
Tata Nano Electric Price In Patna | 4-6 Lakh INR* |
Tata Nano Electric Price In Lucknow | 4-6 Lakh INR* |
Tata Nano Electric Price In Noida | 4-6 Lakh INR* |
Tata Nano Electric Price In Bangalore | 4-6 Lakh INR* |
Tata Nano Electric Car Features
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो नैनो इलेक्ट्रिक में इलेक्ट्रिक पावर स्टीयरिंग, एसी, फ्रंट पावर विंडो, ब्लूटूथ, मल्टी-इन्फोर्मेशन डिस्प्ले और रिमोट लॉकिंग सिस्टम समेत कई खास खूबियां देखने को मिल सकती हैं। इन बेहतरीन फीचर्स के साथ इसी साल के लास्ट तक लॉन्च किया जा सकता है और यह कार लोगो को काफी पसंद आएगी क्योंकि बेहतरीन फीचर्स और अच्छी माइलेज और किफायती कीमत में अच्छी इलेक्ट्रिक कार मिल जायेगी।

Tata Nano Electric Car Color Variation
Tata Nano Electric Car Color Variation कुल 6 कलर विकल्पों में उपलब्ध है। इनमें डैमसन पर्पल, सांगरिया रेड, मेटेओर सिल्वर, पर्ल व्हाइट, एस्प्रेसो ब्राउन और डैज़ल ब्लू कलर शामिल हैं। इन सभी कलर के साथ कार और ही आकर्षक मालूम पड़ती है ।टाटा की नैनो इलेक्ट्रिक कार काफी धूम मचाने वाली है।
Tata Nano Electric Car Booking
टाटा नैनो इलेक्ट्रिक कर की बुकिंग के लिए आपको इस दिए गए लिंक: पर जाकर एक फॉर्म को फिलप करना होगा, जिसमे आपको अपने पर्सनल डिटेल, बिलिंग एड्रेस, और अपने सिटी, पिन कोड आदि फ़ील्ड्स को भरने होंगे। इसके बाद आपको टाटा की तरफ से एक कंफर्मेशन मैसेज मिल जाएगा या फिर आप टाटा नैनो इलेक्ट्रिक कार की बुकिंग के लिए अपने नजदीकी शोरूम में जाकर भी बुक कर सकते हैं
Tata Nano Electric Car Launch Date:
Tata Nano Electric Car जल्द से जल्द मार्केट में आने के लिए तैयार है। अगर रिपोर्ट्स की माने तो यह Tata Nano Electric Car Launch Date November 2023 हो सकता है। यह बात देखने लायक होगी कि क्या टाटा नैनो इलेक्ट्रिक कार को भी टाटा नैनो जैसा ही मार्केट रिस्पांस मिलता है या नहीं !

Tata Nano Electric Car Loan / EMI Option
अब अगर बात करें कि क्या Tata Nano Electric Car Loan की सस्ते EMI किस्तों में भी उपलब्ध होगी? तो अभी तक रिपोर्ट्स के अनुसार टाटा नैनो इसे सस्ते EMI दरों पर भी लाने की तैयारी में लगा हुआ है। इसी क्रम में टाटा नैनो की मैन्युफैक्चरर्स ने तमाम फाइनेंशियल इंस्टीट्यूट को भी अप्रोच किया है जिससे कि ग्राहकों को एक उचित ब्याज दर पर यह इलेक्ट्रिक कर उपलब्ध कराया जा सके।
Tata EV Charging Stations
अब अगर बात की जाए कि- क्या जितने भी इलेक्ट्रिक कर मार्केट में आ रही है तो क्या उनके चार्जिंग स्टेशंस की उपलब्धता मार्केट में है या नहीं ?! तो अगर मैं बात करूं Tata EV Charging Stations की तो टाटा ने पहले से ही भारत में लगभग 1000 से अधिक चार्जिंग स्टेशनों का नेटवर्क बनाकर रखा है। यानी कि नैनो इलेक्ट्रिक कर लेने वाले ग्राहकों को चार्जिंग के लिए टेंशन लेने की कोई जरूरत नहीं होगी क्योंकि टाटा ने भारत के तमाम बड़े शहरों में अपने चार्जिंग स्टेशनों का एक चैन बनाकर रखा है।

अब अगर आपको Tata EV Charging Stations को ढूंढने में मुश्किलें आ रही है तो हम आपके यहां पर कुछ सिंपल तरीकों में बताते हैं कि आप चार्जिंग स्टेशन को कैसे जोड़ सकते हैं –
यहां दिए गए लिंक: LINK पर आप क्लिक करने पर टाटा की चार्जिंग स्टेशनों की लिस्ट पर जाएंगे जहां पर आप अपने नजदीकी Tata EV Charging Station को ढूंढ कर अपनी इलेक्ट्रिक कर को चार्ज कर सकते हैं।
दूसरा तरीका यह है कि आप Tata Power EV Charging App को डाउनलोड कर ले जो की एंड्रॉयड और आईओएस दोनों के लिए उपलब्ध है, और इस ऐप पर जाकर अपने नजदीकी चार्जिंग स्टेशन को ढूंढ लीजिए।
Tata Nano: A Dream Car Of Ratan Tata
ग्रेट रतन टाटा का एक बहुत ही बड़ा और अधूरा सपना रहा है कि वह भारत के करोड़ो मिडिल क्लास को एक सस्ती और किफायती कीमत पर कार उपलब्ध करवाना चाहते हैं। जब Tata Nano लॉन्च तो हुई लेकिन यह मार्केट में बहुत ज्यादा सक्सेस नहीं प्राप्त कर सकी।

वह अब इतने सालों के बाद जब टाटा नैनो के नए अवतार Tata Nano Electric Car के रूप में अपनी नई पारी को शुरू करने जा रहा है तो मैनेजमेंट के दिमाग में जरूर रहा होगा कि यह इलेक्ट्रिक कार भारत के करोड़ मिडिल क्लास फैमिली के बजट में भी रहे साथ ही उनको यह एक अच्छी इन्वेस्टमेंट साबित हो। और अगर यह टाटा नैनो इलेक्ट्रिक कर मार्केट में कमाल करती है तो सच में Ratan Tata जी को टाटा की तरफ से एक बढ़िया गिफ्ट होगा।
FAQs
Is Tata Nano Available in Electric?
Yes, Tata has announced its electric version: Tata Nano Electric Car
Is Tata Nano electric car coming?
Yes, Its official now, Tata Nano Electric Car is Coming By November 2023
What is the price of Nano car in 2023?
It will be around ₹ 4 – 6 Lakh
What is the mileage of Tata Nano EV?
Tata Nano Electric Car Mileage is 300 Km