Komaki की इलेक्ट्रिक स्कूटर इलेक्ट्रिक व्हीकल की मार्केट में एक मानी जाने कंपनी मानी जाती है इसी कंपनी की सिस्टर कंपनी MX Moto अपनी लेटेस्ट इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल MX9 Electric Motorcycle लेकर आआयी है। कंपनी की माने तो इसका प्रति किमी कॉस्ट काफी इफेक्टिव है क्योकि फुल चार्ज में ये MX9 Electric Motorcycle 140 Km की रेंज देती है जिसका चार्जिंग कॉस्ट सिर्फ 9 रूपये आता है।
इस इलेक्ट्रिक बाइक का प्रोडक्शन कंपनी अपने गुरुग्राम स्थित प्लांट में करने वाली है, और कंपनी का दावा है कि यह इलेक्ट्रिक स्कूटर एक अच्छी खासी बैट्री पैक और शानदार रेंज के साथ आने वाली है।
यह MX9 Electric Motorcycle फेमस यूरोपीय डिजाइनर Marcello Silva ने डिजाइन किया है जिन्होंने अपने करियर में एक से बढ़कर एक बाइक्स को अपनी डिजाइन से फेमस किया है। सबसे पावरफुल चीज यह है कि इसमें 17 इंच के बड़े व्हील साथ ही साथ बेहतरीन डिजाइन एलिमेंट्स दिए गए हैं।

इस इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल को सेफ्टी परपज से काफी तवज्जो दी गई है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में रीजेनरेटिंग ब्रेकिंग सिस्टम भी देखने को मिल जाएगा जो कि इसके पावर को तकरीबन 16% तक बढ़ाने का दावा करती है। इसके अलावा MX9 Electric Motorcycle Battery- LifePO4 Battery Technology के साथ आता है।
MX9 Electric Motorcycle Range, Speed & Charging Time
बात करते कि इस इलेक्ट्रिक बाइक की रेंज कितनी होगी क्योंकि इसमें बहुत ही पावरफुल मोटर और अच्छी खासी बैट्री पैक दिया गया है इसलिए इसकी रेंज भी शानदार ही होने वाली है। कंपनी का दावा है कि MX9 Electric Motorcycle Range 120 से 148 किलोमीटर तक का रेंज देने का क्षमता रखती है।
इसकी दमदार बैटरी और पावरफुल इंजन के कारण MX9 Electric Motorcycle Top Speed 80 Km/h की स्पीड दे सकती है, साथ ही MX9 Electric Motorcycle Charging Time सिर्फ 3 घंटे है।
Read More: Suzuki ला रही है Suzuki Burgman Electric Scooter: प्राइस सिर्फ इतनी
MX9 Electric Motorcycle Specification
इस इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल में 140 एमएम की मोटर टॉर्क 4000 वाट की वीएलसी हब मोटर साथ ही 98% कन्वर्जन एफिशिएंसी और 580 आरपीएम जैसे इफेक्टिव फीचर्स दिए गए हैं।
इस इलेक्ट्रिक बाइक की एक खास बात यह है कि इसमें एडजेस्टेबल रियल सस्पेंशन दिया गया है और हाईली रेजिस्टेंट स्टील की बॉडी भी इसमें दी गई है।
इस इलेक्ट्रिक बाइक में डुएल डिस्क ब्रेक सिस्टम भी दिया गया है जो कि आपको एक अच्छा और इफेक्टिव कंट्रोल देती है।

MX9 Electric Motorcycle Advanced Features
इसमें कुछ एडवांस टेक्नोलॉजी का उपयोग किया गया है जिससे कि आप इसके मैक्स मोटो स्मार्ट ऐप से कई सारे टेक्निकल इनफॉरमेशन ले सकते हैं जैसे की इलेक्ट्रिक स्कूटर की सिंगल माइलेज कितनी है, टोटल माइलेज कितनी है, फ्रंट टायर का प्रेशर कितना है, रियर टायर का प्रेशर कितना है, यानी कि बहुत सारे जरूरी इनफॉरमेशन आपको अपने मोबाइल ऐप पर मिल जाएगा।
अगर बात की जाए तो इसमें LifePO4 Battery Technology का इस्तेमाल किया गया है जो कि आपको फायर रेजिस्टेंट के साथ देखने को मिलेगी।
आज बात इसके करें तो इसमें डायनेमिक एलईडी हेडलाइट एडाप्टिव लाइटिंग फीचर के साथ आती है जिसमें ऑटो ऑन ऑफ, डे टाइम रनिंग, वेरिएबल लाइट इंटेंसिटी जैसे फीचर्स दिए गए हैं।
अब अगर बात करें इसके हाईटेक डिस्प्ले स्क्रीन की तो इसमें ऑनबोर्ड नेविगेशन, कॉलिंग, ब्लूटूथ, साउंड सिस्टम और एंड्राइड एंड आईओएस कनेक्टिविटी जैसे कई एडवांस फीचर्स भी दिए गए हैं।

इस इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल में पार्क एसिस्ट का एक फीचर भी दिया गया है जिससे कि आपको पार्किंग के टाइम और असुविधा ना महसूस हो। इस इलेक्ट्रिक बाइक में एंटी स्किड और हिल एसिस्ट जैसे कई सारे फीचर्स दिए गए हैं जो कि आपको खराब रास्तों में काफी हेल्पफुल साबित होगी।
MX9 Electric Motorcycle All Features
- Range: 80 Km
- Top Speed:120-148 Km/h
- Battery:
- Charging Time: 3 Hrs
- Motor: 4000W BLDC
- Motor torque: 140N.m
- Conversion efficiency: 98%
- Rated RPM: 580 rpm
- 60AMP High Efficiency with Regenerative Braking
- 16%. Stimulates higher performance
- Adujstable Rear Suspension
- Highly resistant steel
- High safety
- Safest battery technology: Fire Resistant
- Dynamic LED lighting: Adaptive Lighting, Auto On / Off,
- Daytime Running, Variable Light Intensity
- LED Direction indicators
- Dual disck break sysetm
- Elevating Intelligence System
- TFT screen
- On Board Navigation
- Calling
- Bluetooth Sound System
- Cruise Control
- Reverse Assist
- Anti Skid / Hill Assist
- Park Assist
MX9 Electric Motorcycle Color Variations
बात करें इसके कलर वेरिएशंस की तो यह इलेक्ट्रिक बाइक तीन कलर वेरिएशंस में आती है- ग्रे, ब्लैक और प्रो ब्लैक।
रिपोर्ट्स के अनुसार इस इलेक्ट्रिक बाइक में बेहतरीन ब्राइटनेस वाइड एंगल और अच्छी रोशनी वाली एलईडी हेडलाइट, टीएफटी स्क्रीन , नेविगेशन साउंड सिस्टम, स्मार्ट ऐप, क्रूज कंट्रोल, रिवर्स एसिस्ट, एंटी स्किड और साथी हिल एसिस्ट और पार्किंग सिस्टम समेत बहुत सारे एडवांस्ड फीचर्स भी देखने को मिल जाएगा।

MX9 Electric Motorcycle Price
क्योंकि यह इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल एक माने जाने डिजाइनर डिजाइन किया है जो कि हम आपको पहले ही बता चुके हैं, तो इसकी अगर प्राइस की बात करें तो MX9 Electric Motorcycle Price 1,45,999 एक्स शोरूम की कीमत पर मार्केट में है। यानी कि अगर आप एक अच्छे स्पोर्टी लुक वाले शानदार इलेक्ट्रिक बाइक खरीदने की सोच रहे हैं तो यह आपके टॉप च्वाइस में से एक हो सकती है।
MX9 Electric Motorcycle Competition
MX9 Electric Motorcycle मार्केट में पहले से मौजूद बहुत सारे इलेक्ट्रिक बाईक्स को कई टक्कर देने वाली है जैसे कि रिवॉल्ट आरवी400 & होप ऑक्सो समेत और भी कई सारी इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल है जो इसके टक्कर में खड़ी हो सकती है।

Writer’s Remark
अगर मैं अपनी राय बताऊँ तो MX9 Electric Motorcycle Review में ये बात स्पष्ट हो जाती है कि इस प्राइस में और साथ ही साथ इतने फीचर्स के साथ अगर आपको कोई इलेक्ट्रिक बाइक चाहिए तो यह इलेक्ट्रिक बाइक आपको एक आपकी एक अच्छी चॉइस हो सकती है और यह लॉन्ग टर्म में आपकी एक बढ़िया इन्वेस्टमेंट भी मानी जाएगी