TATA Motors इस समय देश की सबसे बड़ी इलेक्ट्रिक चारपहिया वाहन निर्माता कंपनी है। टाटा मोटर्स ने हाल ही में अपने इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए नए ब्रांड की घोषणा भी की है, जिसे ‘TATA.ev‘ नाम दिया गया है। टाटा की नई पेशकश आ रहा है TATA Punch EV & TATA Punch EV Price है सिर्फ ₹ 9.50 – 12.50 लाख। कंपनी के ईवी पोर्टफोलियो में Nexon EV, और Taigo EV शामिल हैं, बहुत जल्द ही इस इलेक्ट्रिफाइड रेंज में TATA Punch EV का भी नाम दर्ज हो जाएगा। जानकारी के अनुसार कंपनी Punch Electric को जल्द ही बिक्री के लिए लॉन्च कर सकती है।
TATA Punch EV Power
टाटा Punch EV कंपनी के मौजूदा जिप्ट्रॉन पावरट्रेन पर बेस्ड होगा जिसका इस्तेमाल कंपनी के अन्य इलेक्ट्रिक वाहनों में भी किया जाता है।
Tata Punch EV के फ्रंट में चार्जिंग सॉकेट दिया जा सकता है, यदि ऐसा होता है तो ये टाटा मोटर्स की पहली कार होगी जिसमें ये फीचर दिया जाएगा। इसके अलावा फोर-व्हील डिस्क ब्रेक, नए अलॉय व्हील डिज़ाइन, नए स्टाइल और लुक की भी चर्चा हो रही है. कंपनी के इसके केबिन को भी नया अपडेट दे सकती है, जो कि इसे रेगुलर पेट्रोल मॉडल से अलग करेगा।इसमें 10.25 इंच का बड़ा ट्चस्क्रीन इंफोटेंमेंट सिस्टम दिया जा सकता है, जैसा कि नेक्सॉन में देखने को मिलता है।

TATA Punch EV Design & Performance
लुक और डिजाइन की बात करें तो टाटा की आगामी इलेक्ट्रिक एसयूवी पंच ईवी के एक्सटीरियर और इंटीरियर में ब्लू एक्सेंट के साथ ही ईवी की बैजिंग, नए अलॉय व्हील, सभी पहियों में डिस्क ब्रेक देखने को मिलेंगे। बाकी इसमें वायरलेस स्मार्टफोन कनेक्टिविटी, वायरलेस चार्जर, वेंटिलेटेड सीट्स समेत काफी सारे स्टैंडर्ड और सेफ्टी फीचर्स देखने को मिलेंगे।
टाटा पंच ईवी को कंपनी की जिपट्रॉन टेक्नॉलजी के साथ पेश किया जाएगा और TATA Punch EV Range 300-350 किलोमीटर प्रति चार्ज तक की हो सकती है। माना जा रहा है कि टाटा पंच ईवी को दो बैटरी पैक ऑप्शन के साथ पेश किया जा सकता है। आगामी टाटा पंच ईवी का मुकाबला Citroen C3 से होगा। TATA Punch EV में बहुत ही धांसू फीचर्स दिया गया है और काफी बेहतरीन इलेक्ट्रिक कार है।

TATA Punch EV Battery & Power
टाटा के अन्य इलेक्ट्रिक वाहनों की तरह, पंच ईवी में जिपट्रॉन पावरट्रेन मिलेगा, जिसमें एक स्थायी चुंबक सिंक्रोनस मोटर और एक लिक्विड-कूल्ड बैटरी शामिल है। पावर आगे के पहियों तक पहुंचाई जाएगी। हालांकि, बैटरी क्षमता और इलेक्ट्रिक मोटर स्पेसिफिकेशंस के बारे में फिलहाल कोई खास जानकारी अभी तक सामने नहीं आई हैं। अटकलें लगाई जा रही हैं कि पंच ईवी अपने पावरट्रेन को टियागो ईवी के साथ साझा कर सकता है, जो 74bhp इलेक्ट्रिक मोटर के साथ 19.2kWh और 61bhp इलेक्ट्रिक मोटर के साथ 24kWh के बैटरी पैक ऑप्शन के साथ आता है।
Read More: चेतक की लम्बी छलांग: मार्केट में आते ही दौड़ने लगा Bajaj Chetak Electric Scooter
TATA Punch EV Color Variation
इस बेहतरीन कार के फीचर के बारे में तो जान लिए आइए अब इसके आकर्षक कलर के बारे में जानते हैं जो कि चारपहिया वाहन को एक अलग लुक प्रदान करती है आइए जानते है कि टाटा Punch EV कितने कलर वैरिएंट के साथ मार्केट में उपलब्ध है:
Tata motors की टाटा Punch EV 11 Colors के साथ लॉन्च की जाएगी वाइट रूफ़ के साथ टोर्नेडो ब्लू, केलिप्सो रेड, ब्लैक रूफ़ के साथ मीटियॉर ब्रॉन्ज़, एटॉमिक ऑरेंज, ट्रॉपिकल मिस्ट, डेटोना ग्रे, ब् ऑर्कस वाइट, पियानो ब्लैक रूफ़ के साथ ग्रासलैंड बेज, फ़ॉलिएज ग्रीन के साथ वाइट रूफ़। इन कलर के साथ TATA Punch EV बहुत ही आकर्षक और शानदार दिखने वाली है और टाटा मोटर्स फिर से त्योहारों के सीजन में धमाल मचाने के लिए तैयार हैं।
Tata Punch EV Price, Launch Date & Booking

टाटा पंच ईवी एक कॉम्पैक्ट एसयूवी है जिसके नवंबर 2023 में भारत में लॉन्च होने की उम्मीद है। Tata Punch EV Price ₹ 9.50 – 12.50 लाख के बीच होने की उम्मीद है।
इसकी बुकिंग के लिए आप इसकी ऑफिसियल वेबसाइट: LINK या अपने नजदीकी शोरूम में जाकर करवा सकते हैं।
Read More: Top 12 Lithium ion Battery Manufacturers In India 2023