TVS Creon Electric स्कूटर: सिर्फ 2 घंटे चार्ज कर के चलाएं 100 KM, जानें कीमत

अगर आप भारत के इलेक्ट्रिक गाड़ियों का बाजार देखेंगे तो इसमें हर दिन कोई न कोई बेहतरीन फीचर वाली गाड़ियां लांच होती रहती हैं। मगर जानकारी नही उपलब्ध होने के कारण आप अपने लाइफ स्टाइल के हिसाब से सही प्रोडक्ट को नही खरीद पाते है। इसलिए अगर आप इलेक्ट्रिक स्कूटर को खरीदे का सोच रहे है तो इस Electric Scooter के बारे में पूरी विस्तार से जानकारी देने वाले है। इसके बाद आप एक सही डिसिशन भी कर पाएंगे की इसे लेने चाहिए या नही। हम जिस Electric Scooter के बारे में बात कर रहे हैं उसका नाम TVS Creon Electric Scooter है इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की सबसे खास चीज होने वाली है चार्जिंग की स्पीड, यानि की अगर आप दिन में आधे घंटे की भी दोपहर वाली नींद लेते हैं तो ये आपके काफी दूरी चलने तक के लिए चार्ज हो जाएगी।

TVS Creon Electric Scooter

TVS Creon Electric Scooter की रेंज, बैटरी और मोटर

हम जिस Electric Scooter के बारे में बात कर रहे हैं उसका नाम TVS Creon Electric Scooter है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको सिंगल चार्ज करने परकरीब 100km तक का रेंज देखने को मिलता है। वही इसमें आपको 40Ah की एक ताकतवर लीथियम आयन बैटरी को दिया गया है। जिसमे 1200 वाट की Electric Motor को असेम्ब्ल किया गया है जो की आपके स्पीड को भी बरकार रखती हैं।

TVS Creon Electric Scooter की टॉप स्पीड, ब्रेक और फीचर्स

इस TVS Creon Electric Scooter में आपको 90km/hr की टॉप स्पीड देखने को मिलती है।हलाकि ज्यादातर इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको इतनी हाई स्पीड बहुत ही कम देखने को नहीं मिलती है। वही इसकी ब्रेक की बात की तो इसके आगे और पीछे दोनों व्हील्स में आपको डिस्क ब्रेक के साथ आता है। इसमें आपको कई बेहतरीन फीचर्स देखने को मिलती है जिसमे डिजिटल ओडोमीटर, स्पीडोमीटर, ट्रिपमीटर, टैकोमीटर और एंटीथैप्ट अलार्म, एलईडी लैंप, पुश बटन, स्टोरेज फैसिलिटी, मोबाइल कनेक्टिविटी और भी कई फीचर्स मौजूद है जो की TVS Electric Scooter को और ही शानदार और हाई टेक बनाती है।

TVS Creon Electric Scooter

खास है चार्जिंग टाइम और कीमत

इस TVS Electric Scooter की सबसे खास बनाने का काम इसमें मिलने वाली चार्जिंग टाइम है जिसमे आपको इसकी बैटरी को कंप्लीट चार्ज होने में सिर्फ 2 घंटे का ही वक्त लगता है, जिससे आप 100 KM तक का सफर बड़े ही आराम से कर सकते हैं। अगर बात करे इस TVS Electric Scooter की कीमत के बारे मे तो इसे खरीदने के लिए आपको करीब ₹1.20 लाख रुपए तक की कीमत को चुकानी होगी।

Read This Also: दुनिया की पहली SELF BALANCING स्कूटर: जाने फीचर्स और कीमत

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

नहीं जानते होंगे कि भारत में लिथियम बैटरी कौन-कौन बनाता है: यहां है लिस्ट Ola ने बना डाला इंडिया का सबसे एडवांस Electric Scooter सिर्फ 3 स्टेप में पुरानी कार हो जाएगी लीगली इलेक्ट्रिक कार: जानें कैसे दीजिये सिर्फ 90 सेकंड और पूरे दिन चलाये ये इलेक्ट्रिक स्कूटर नैनो को बनाया सोलर कार: 30 रूपये में 100 किमी चलेगी