TVS कंपनी ला रहा है अपना एक इलेक्ट्रिक वर्जन स्कूटर: TVS X Electric Scooter. आइए उसके डिजाइन, फीचर और कीमत के बारे में समीक्षा करते हैं।
दू पहिया वाहन के मामले बहुत ही चर्चित कंपनी टीवीएस है, इसके कई फेमस प्रोडक्ट्स के बारे में तो सुना ही होगा। टीवीएस कंपनी के बाइक हो या स्कूटी दोनो के मामले में TVS बहुत तेजी से आगे बढ़ा है। टीवीएस मोटर के वाहन सस्ते प्राइज से लेकर काफी महंगे तब उपस्थित भी लेकिन बेहतरीन फीचर्स के साथ अच्छी रेंज के साथ आपको TVS के मोटर साईकिल या स्कूटी मिल जाती है।
Read More: चेतक की लम्बी छलांग: मार्केट में आते ही दौड़ने लगा Bajaj Chetak Electric Scooter
अब इस बदलते दौर में इलेक्ट्रिक वाहन का भारतीय बाजारों में तेजी से मांग बढ़ रहा है तो कंपनिया चाहे जो भी हो हीरो,होंडा , बजाज ,टीवीएस सभी अपनी अपनी इलेक्ट्रिक वर्जन लाने में लगी हुई है। TVS कंपनी भी अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर TVS X इलेक्ट्रिक स्कूटर लांच करने जा रहा है आइए आपको उसके डिटेल जानकारी देते है।
TVS X Electric Scooter Design

टीवीएस एक्स को फ्यूचरिस्टिक लुक दिया गया है और यह नए डेवलप्ड XLETON प्लेटफॉर्म पर आधारित है। एल्यूमीनियम मिश्र धातु फ्रेम का उपयोग करते हुए, अन्य स्कूटर फ्रेम की तुलना में 2.5 गुना अधिक मजबूत होने का दावा किया जाता है, टीवीएस एक्स को तीन राइड मोड मिलते हैं – एक्सट्राइड, एक्सटेल्थ और एक्सोनिक। इसके अतिरिक्त, यह स्टैक्ड क्यूब-जैसी एलईडी हेडलाइट्स और डिस्क ब्रेक के साथ डिजाइन किया गया है।
TVS X Electric Scooter Features
फीचर्स की बात करें तो TVS X इलेक्ट्रिक स्कूटर को दोपहिया वाहन निर्माता द्वारा विकसित SmartXonnect प्लेटफॉर्म प्राप्त हुआ है, जिसे NavPro के नाम से जाना जाता है।स्कूटर में एक अनुकूलन योग्य 10.25-इंच एचडी टिल्ट स्क्रीन मिलती है, जो वीडियो प्लेबैक, गेम और संगीत जैसे कार्यों को सक्षम करती है। यह 12 इंच के अलॉय व्हील्स पर चलेगा। इसकी अंडर सीट स्टोरेज क्षमता 19L है। इसमें एक और सुविधा दिया गया है जो की सफर करने के लिए आपको सुरक्षा प्रदान करने के लाइव लोकेशन शेयरिंग की सुविधा दिया गया है।
TVS X Electric Scooter Range & Battery
TVS इंटीग्रेटेड कंट्रोलर के साथ RAM Intec, Air Cooled मोटर 11 किलो वाट या 14.7 HP Peak Power और 7 किलोवाट या 9.3HP Peak NM पावर आउटपुट उत्पन्न करता है। TVS X की बैटरी को एक बार फुल चार्ज करने पर आप 105 Km की दूरी आराम से तय कर लेंगे।
TVS X Electric Scooter Suspension & Breaking System
सस्पेंशन के लिए TVS X के फ्रंट में टेलिस्कोपिक फोर्क्स और रियर में मोनो शॉक यूनिट मिलेगी। ब्रेकिंग सिस्टम को सिंगल-चैनल एबीएस के साथ फ्रंट में 220 मिमी सिंगल डिस्क ब्रेक और 195 मिमी रियर डिस्क ब्रेक द्वारा नियंत्रित किया जाएगा। इलेक्ट्रिक स्कूटर की सीट की ऊंचाई 770 मिमी और ग्राउंड क्लीयरेंस 175 मिमी है।
TVS X Electric Scooter Price

TVS X Electric Scooter Price 2.5 लाख रुपए (एक्स शोरूम कीमत) तक आपको उपलब्ध हो जायेगी। यानी बेहतरीन फीचर्स और अच्छी रेंज के साथ आपको एक अच्छा खासा कीमत भी देनी पड़ेगी तभी इस बेहतरीन इलेक्ट्रिक स्कूटर के सफर का आप लुत्फ उठा पाएंगे।
TVS X Electric Scooter Launch Date
कुछ रिपोर्ट्स की माने तो ये इलेक्ट्रिक स्कूटर इसी साल November or December 2023 तक मार्केट में आने की उम्मीद है। इस इलेक्टिक स्कूटर की बुकिंग के लिए आप इसके ऑफिसियल वेबसाइट: LINK पर जाकर या नजदीकी शो रूम से जानकारी प्राप्त कर सकते है।
Conclusion
हालांकि इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत काफी चौकाने वाली है फिर भी ये देखना मजेदार होगा की TVS इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में कितने हाई टेक फीचर्स देने वाली है जो की ग्राहकों को लुभाने के लिए जरूरी होंगे।