Piaagio जो एक ऑटो रिक्शा बनाने वाली कंपनी है लेकिन अब यह दुपहिया के रूप में भी मार्केट में उतर रही है। लेकिन यह Vespa Electric Scooter यूरोप में एक इलेक्ट्रिक स्कूटर के ऊपर आधारित है जो की Vespa Elettrica है। यूरोपियन मार्केट में उपलब्ध इलेक्ट्रिक स्कूटर में ब्रशलेस डीसी इलेक्ट्रिक मोटर दिया गया है।
Vespa Elettrica Power
यह मोटर 4 किलोवॉट पावर और 200 Nm पीक टॉर्क जेनरेट करता है। यह स्कूटर दो राइडिंग मोड्स के साथ आता है। इसमें वेस्पा कनेक्टिविटी मोबाइल ऐप के माध्यम से स्मार्टफोन कनेक्टविटी और टीएफटी स्क्रीन पर कॉल व मैसेज डिस्प्ले समेत कई शानदार फीचर्स मिलते हैं।

Vespa Elettrica Range
यह इलेक्ट्रिक स्कूटर के मोटर और पॉवरट्रेन की बात करे तो कंपनी ने इसमें 4 Kw की क्षमता का ब्रसेल्स डीसी इलेक्ट्रिक मोटर दिया गया है जो की 200 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है।
ये तो हो गई मोटर पावर की बात अब आपको बताते हैं कि यह इलेक्ट्रिक स्कूटर को एक बार फुल चार्ज करने पर कितना दूर जा सकती है आइए जानते हैं। Vespa Elettrica Range एक बार चार्ज करने पर 100 Km की है।

Vespa Elettrica Features
Piaggio यूरोप में पहले ही बिक्री करती है। आइए बताए इसमें क्या क्या फीचर है – इसका जो हेडलैंप है वो राउंड फिगर में दिया गया है। कर्वी फ्रंट एप्रॉन और एप्रॉन पर माउंटेड इंडिकेटर दिया गया है ।
एलईडी पैनल के साथ ही इसमें 4.3 inch का फूली डिजिटल इंस्ट्रूमेंट पैनल , ब्लूटूथ कनेक्टिविटी और इसमें स्मार्टफोन कनेक्टविटी भी दिया है यानी कि फीचर्स की भरमार है इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में और एक सब कंपनियों से अलग फीचर दिया गया रिवर्स मोड फीचर दिया गया है जो की अभी नया प्रयोग है । इसके ब्रेक की बात करे तो इसमें डिस्क ब्रेक दिया गया है। इन बेहतरीन फीचर्स से लैस यह इलेक्ट्रिक स्कूटर धूम धमाका मचाने के लिए तैयार है।
Read More: Honda SC e Electric Scooter: विदेशो में तहलका मचाने के बाद अब भारत की बारी
Vespa Elettrica Price

जहां तक वेस्पा स्कूटर के कीमत की बात करे तो न तो ज्यादा महंगी है और न ही तो ज्यादा सस्ते प्राइज पर मिलेगी। वेस्पा स्कूटर की कीमत 90000 रुपए एक्स शोरूम की कीमत कम्पनी रखी है। इन बेहतरीन फीचर्स और शानदार प्रदर्शन के साथ 90000 Rs में आपको यह मिल रही है।
Vespa Elettrica Color Variation
इन सब बेहतरीन फीचर्स से लैस इलेक्ट्रिक स्कूटर के कलर के बारे में आपको बताते हैं क्योंकि बिना कलर के कोई भी वाहन अपना प्रभाव कैसे बिखेर सकती है चलिए जानते है की किन किन कलर के साथ Paiggio की Vespa इलेक्ट्रिक स्कूटर उपलब्ध है : Paiggio की Vespa Electric स्कूटर मात्र दो ही कलर के साथ मार्केट में आपको मिल जायेगी। White और Blue Colour के साथ Paiggio की Vespa इलेक्ट्रिक स्कूटर आपको उपलब्ध हो जायेगी। व्हाइट कलर और ब्लू कलर में यह इलेक्ट्रिक स्कूटर बहुत ही सुंदर दिख रही है।
Read More: Top 12 Lithium ion Battery Manufacturers In India 2023
Vespa Elettrica Launch Date

ये इलेक्ट्रिक स्कूटर बहुत ही जल्द मार्किट में देखने को मिल जाएगी। रिपोर्ट्स की माने तो ये इलेक्ट्रिक स्कूटर जून 2024 तक आपके नजदीकी शो रूम और ऑनलाइन बुकिंग के लिए उपलब्ध होगी।
View More: