इलेक्ट्रिक गाड़ियों में रोज नए नए टेक्नोलॉजी निकल कर आ रहे हैं; ऐसी ही ये कमाल की इलेक्ट्रिक स्कूटर भी आयी है 

आईआईटी दिल्ली के पूर्व छात्रों ने Baaz Bikes नामक स्टार्टअप इलेक्ट्रिक स्कूटर को लांच किया है

ये स्कूटर 35,000 रुपये में आता है जिसके साथ स्वैपेबल बैटरी सेटअप मिलता है

नैनो को बनाया सोलर कार: 30 रूपये में 100 किमी चलेगी

निचे पढ़ें

इसमें 90 सेकंड से भी कम समय में स्कूटर की बैटरी को स्वैप किया जा सकता है, साथ ही बैटरी की उम्र करीब 2,000 चार्ज तक होगी

कंपनी का दावा है कि स्कूटर में लगी बैटरी आईपी65 रेटेड है और इसकी टॉप स्पीड 25 किमी/घंटा है

सिंगल चार्ज में बाज इलेक्ट्रिक स्कूटर को  100 किमी तक चलाया जा सकता है 

ये स्कूटर रोजमर्रा और छोटी-छोटी पर कई ट्रैवेलिंग करने वालो के लिए बहुत ही सही रहेगा 

ये स्कूटर करीब 1 या 2 साल में ही पेट्रोल बचाकर अपनी कीमत की वसूली कर लेगी 

यह Electric Car नहीं चलता-फिरता सिनेमा हॉल है: जरूर देखें