भारत जुगाड़ टेक्नोलॉजी का सबसे बड़ा सेंटर है   इसी का कमाल बताने जा रहे हैं आपको

टाटा नैनो भारत की सबसे सस्ती और किफायती गाड़ियों में से एक है जो की एक आम आदमी के बजट में आ जाता है  

 गाड़ियों की बढ़ती डिमांड नए टेक्नोलॉजी को जनम दे रही; ऐसी ही एक अनोखी खबर आयी है- सोलर टाटा नैनो कार की

भारत के एक जुगाड़ू बिजनेसमैन ने कार के ऊपर सोलर पैनल लगा कर कमाल कर दिया और टाटा नैनो को इलेक्ट्रिक कार में कन्वर्ट कर डाला

ये गाड़ी धूप से चार्ज हो जाती है और बढ़िया माईलेज भी देती है 

Electric Vehicles पर क्या बोल गए धोनी : हुए ट्रोल

पूरी खबर निचे पढ़े

मनोजीत मंडल ने सोलर पैनल से कार चलाने की टेक्नोलॉजी विकसित की है; उनके हिसाब से ये फूल चार्ज होने पर 100 किमी चल सकती है

मतलब सिर्फ 30 रूपये में 100 किमी जो इस कार को भारत की सबसे सस्ती सोलर कार भी बनाती है

ये खासियत ही इसे THE CAR OF FUTURE बनाती है क्योकि अब डीजल पेट्रोल का झंझट ख़तम

 गडकरी जी ने भी ऐलान किया है कि अगले 5 सालो में पेट्रोल और डीजल का यूज खत्म कर देंगे

पूरी खबर निचे पढ़े

ये थार सिर्फ 2 लाख में: आनंद महिंद्रा भी हुए भौचक्का

पूरी खबर निचे पढ़े