सिर्फ 20 मिनट में 1 साधारण सी सायकिल को इलेक्ट्रिक सायकिल में बदल देना वो भी इतने आसानी से की, आपको यकीन भी नहीं होगा कि ऐसा भी हो सकता है

जैसा कि आपको पता ही होगा कि अभी भी भारत में 58% लोग साइकिल का अपनी रोजमर्रा के जीवन में इस्तेमाल करते है 

अपनी रोजमर्रा के कामों को करना थोड़ा मुश्किल हो ही जाता है जैसे कि साइकिल की स्पीड को बरकरार रखना या फिर रास्ते में आने वाले उतार-चढ़ाव को आसानी से पार कर जाना यह सब एक साधारण सी साइकिल से करने में बहुत ही मेहनत लगता है

गुरसौरभ सिंह, शायद ही ये नाम अपने आज से पहले सुना होग। जी हाँ यही है वो शख्स जिन्हों ये टेक्नॉलजी डेवलप की है गुरसौरबाह सिंह ने The Dhruv Vidyut Electric Conversion Kit (DVECK) कंपनी की नीव रखी।

गुरसौरभ का कहना है कि उनकी यह डिवाइस बिना वेल्डिंग के, बिना कटिंग के और बिना किसी मॉडिफिकेशन के बहुत ही आसानी से किसी भी साइकिल में इंस्टॉल किया जा सकता है और यह डिवाइस वाटरप्रूफ साथ ही साथ फायर प्रूफ भी है

आनंद महिंद्रा ने अपने ट्वीट में सौरभ की बहुत ही तारीफ की

आ गयी भारत की First Solar Car: अब फ्री में चलाएं कार

गुरु सौरभ सिंह ने भी अपने इस बहुत ही अनोखी इन्वेंशन को लेकर शार्क टैंक इंडिया में पहुंचे

जाने Feature

साइकिल को 25 Km/h की स्पीड से चलाया जा सकता है  यह साइकिल 40 किलोमीटर तक जा सकती है  इस साइकिल का पेलोड कैपेसिटी 170 KG है

जाने Feature

यह साइकिल फायरप्रूफ ,वाटरप्रूफ,रस्ट प्रूफ और हल्का भी  है  इस साइकिल में यूएसबी चार्जिंग पोर्ट भी है इस साइकिल को अगर आप पैदल से चलाते हैं तो 20 मिनट में 50 परसेंट तक इसकी बैटरी चार्ज हो सकती है

पूरी डिटेल्स पढ़ने के लिए नीचे क्लिक करें