Tilted Brush Stroke

भारत मे तेजी से बढ़ रही इलेक्ट्रिक स्कूटर्स की डिमांड को पुरा करने के लिए कई कम्पनियों ने अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर्स को मार्केट मे लॉन्च कर दिया है। उसी मे से एक e-Sprinto Roamy है

यह इलेक्ट्रिक स्कूटर कम कीमत मे भी ज्यादा रेंज के कारण मार्केट काफी पॉपुलर है।इलेक्ट्रिक स्कूटर का क्रेज 2023 से मार्केट मे लगातार बढ़ता जा रहा है। 

इलेक्ट्रिक स्कूटर के लिए उसकी रेंज सबसे महत्वपूर्ण होती है। इस स्कूटर मे 100 km/charge की रेंज मिलती है। इस स्कूटर मे 25 Km/Hr की टॉप स्पीड मिलती है। 

सुरक्षा और फीचर्स :: ग्रेडेबिलिटी: 10 डिग्री स्पीडोमीटर : डिजिटल ट्रिपमीटर : डिजिटल वाहन का पता लगाएं : हाँ टेक्निकल पार्ट फेल्योर इंडिकेशन: हाँ पैसेंजर फुटरेस्ट : हाँ

चौड़ाई : 700 मिमी लम्बाई: 1820 मिमी ऊचाई: 1100 मिमी ग्राउंड क्लीयरेंस: 160 मिमी व्हीलबेस: 1325 मिमी कर्ब वजन: 90 किग्रा लोड कैरियंग कैपेसिटी: 150 किग्रा

इलेक्ट्रिक गाड़ियों की लेटेस्ट न्यूज़ के लिए ज्वाइन करें हमारा टेलीग्राम चैनल, बिलकुल फ्री; जहाँ पर फ्री में लेटेस्ट अपडेट्स पा सकते हैं  

मोटर का प्रकार : बीएलडीसी ड्राइव का प्रकार : हब मोटर बैटरी का प्रकार : ली-आयन बैटरी क्षमता : 1.74 किलोवॉट-घंटा रिवर्स असिस्ट: हाँ

फ्रंट ब्रेक्स : डिस्क रियर ब्रेक्स : डिस्क व्हील साइज़ : फ्रंट :- 254 मिमी, रियर :- 254 मिमी व्हील्स टाइप : एलॉय ट्यूबलेस टायर : ट्यूबलेस

इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत 54,999 रुपये है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को कम्पनी ने 2 कलर ऑप्शन मे लॉन्च किया है।इस स्कूटर के दोनो ही कलर शानदार है। 

यह इलेक्ट्रिक स्कूटर आपको कम कीमत मे शानदार लुक के साथ मिल जाता है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को EMI पर भी खरीद सकते है।