इलेक्ट्रिक गाड़ियों का ब्रेकिंग सिस्टम बहुत ही कमाल का होता है जो इलेक्ट्रिक गाड़ियों को और भी खास और शानदार बना देता है

आइये आपको बताते हैं कैसा होता है EV का ब्रेकिंग सिस्टम

पुराना ब्रेकिंग सिस्टम

नॉर्मल गाड़ियों में ब्रेक लगाने पर उसके टायरों पर फ्रिक्शन लगा कर उन्हें रोका जाता है जिससे की काफी सारा एनर्जी वेस्ट हो जाता है

EV ब्रेकिंग सिस्टम

जबकि इलेक्ट्रिक गाड़ियों का ब्रेकिंग सिस्टम इस प्रकार से डिज़ाइन किया गया है कि कम से कम एनर्जी वेस्ट हो और गाड़ी बहुत ही आसानी से रुक भी जाये

इसके लिए रिजेनेरटिव ब्रेकिंग सिस्टम का यूज किया जाता है

क्या है ये सिस्टम?!

ये सिस्टम ब्रेक लगाने पर  बैटरी से एनर्जी सप्लाई रोक देता है और गाड़ी की काइनेटिक एनर्जी को सेव कर के वापस बैटरी में भेज देता है

क्या होता है फायदा?

इस रिजेनेरटिव ब्रेकिंग सिस्टम से इलेक्ट्रिक गाड़ियां 65% एनर्जी को यूज करती है बाकि 35% का काफी परसेंटेज वापस बैटरी में चला जाता है जिससे की इनकी एफिशिएंसी काफी बढ़ जाती है जबकि नार्मल गाड़ियां सिर्फ 25% एनर्जी यूज करती और बाकि 75% एनर्जी वेस्ट हो जाता है

आ गयी भारत की First Solar Car: अब फ्री में चलाएं कार