हीरो मोटर्स ने Hero Splendor Electric Bike के लांच को अनाउंस कर दिया है आगे जानेंगे इसकी माइलेज जो की सबसे शानदार है

Hero Splendor Electric Bike की एक चौंकाने वाली खासियत है की - 4 kW की फिक्स्ड बैटरी और साथ-साथ आपको 2 kW की सेकेंडरी बैटरी पैक भी मिलेगी जो की ऑप्शनल है

अगर आप इसे अपनी तरफ से इस इलेक्ट्रिक बाइक में लगवाते हैं तो आपकी रेंज लगभग 50% तक बढ़ जाएगी, जो मार्किट में एक्स्ट्रा एडवांटेज देगी 

यह 4 टाइप के वेरिएशंस में उपलब्ध होगा – 1. Default: इस वेरिएशन में आपको 4 किलो वाट की बैट्री पैक 120 किलोमीटर की रेंज & स्टैंडर्ड स्टोरेज स्पेस देखने को मिलेगा। 

2. Utility+: दूसरे वेरिएशन में आपको 4 किलो वाट की बैट्री पैक, रेंज 120 किलोमीटर परन्तु स्टोरेज दुगना मिलेगा।

3. Range: तीसरी वेरिएशन में आपको 6 किलो वाट की बैट्री पैक, रेंज 180 किलोमीटर और साथ ही स्टैंडर्ड स्टोरेज स्पेस मिल जाएगा।

4. Range Max: आखरी वेरिएशन की बात करें तो इसमें आपको 8 किलोवाट की बैट्री पैक, साथ ही साथ शानदार 240 किलोमीटर की रेंज मिलेगा पर कोई भी स्टोरेज स्पेस नहीं मिलेगा।

Hero Splendor Electric Bike Top Speed: 120 Km/h  Hero Splendor Electric Bike Mileage: 150-240 Km तक हो सकती है 

 कंपनी की तरफ आधिकारिक बयान इसके प्राइस को लेकर नहीं आया है फिर भी रिपोर्ट की माने तो Hero Splendor Electric Bike Price 1 Lakh के आसपास होने की संभावना है। 

हम रिपोर्ट्स की माने तो Hero Splendor Electric Bike Launch Date: March 2024 है, March 2024 तक आपके नजदीकी शोरूम में अवेलेबल हो सकती है। 

इसकी बुकिंग इनफार्मेशन और लांच डेट के बारे में जानने के लिए निचे दिए गए लिंक पर जाइये : Just Click !!

आपके स्मार्ट फ़ोन से भी सस्ती है  ये इलेक्ट्रिक स्कूटर : बन रही गर्ल्स की फर्स्ट चॉइस निचे दिए गए लिंक पर देखें कीमत

Royal Enfield की आ गयी बाइक्स की  सबसे हॉट कलेक्शन  देखने के लिए निचे दिए गए लिंक पर जाइये  Just Click