Tilted Brush Stroke

आज आपको ऐसी इलेक्ट्रिक स्कूटर के बारे में बताएंगे जो आपकी सारी जरूरतें पूरी कर देगा 

Honda ने अभी कुछ समय पहला अपनी ग्लोबल मार्किट में अपना नया EM1 E ELECTRIC SCOOTER लांच किया जो शहर में चलाने के लिए डिज़ाइन किया गया है। 

Honda EM1 e इलेक्ट्रिक स्कूटर में मिलती है एक इन-व्हील 3-फेज ब्रुशलेस मोटर जो निकालती है 1.7kW की पीक पावर व 90 NM का टार्क 

इलेक्ट्रिक गाड़ियों की लेटेस्ट  न्यूज़ के लिए ज्वाइन करें हमारा टेलीग्राम चैनल, बिलकुल फ्री 

ये मोटर 47Wh/km का प्रति किलोमीटर एनर्जी कोन्सुम्प्शन करती है, इसमें 50.3V 29.4Ah लिथियम-आयन रिमूवेबल बैटरी पैक जिसका वजन केवल 10.2 किलो है

इस स्कूटर में आपको ऑफ-बोर्ड टाइप सिंगल-फेज AC100-240V 50/60Hz चार्जर मिलता है जो स्कूटर की बैटरी को केवल 6 घंटों में पूरा चार्ज करने में सक्षम है। 

Honda ने अपने इस प्रीमियम इ-स्कूटर में टाइप A USB चार्जर भी दिया है जो आपके मोबाइल को फ़ास्ट चार्जिंग देगा। कम्पनी अपने इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को बहुत जल्द भारत में लांच करेगा 

Honda की इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत 77000 रुपए तक रहने वाली है यानी आपको दमदार फीचर्स और शानदार रेंज की यह इलेक्ट्रिक स्कूटर आपको ठीक ठाक कीमत में मिल जायेगी।