होंडा मोटरसाइकिल व स्कूटर्स इंडिया ने हाल ही में भारत में नई Honda HNess CB 350 को उतारा और मॉडर्न-क्लासिक मोटरसाइकिल सेगमेंट में एंट्री मारी

Honda H’Ness CB 350 को क्लासिक रेट्रो डिजाईन दिया गया है, इसमें कुछ सिंपल लाइन व मिनिमल ग्राफिक्स, क्रीज व बॉडी पैनल दिए गये हैं। 

Honda HNess CB 350 को डीएलएक्स व डीएलएक्स प्रो में प्रोवाइड कराया गया है। दोनों ही वैरिएंट में समान उपकरण दिए गये हैं, हालांकि डीएलएक्स में कुछ अतिरिक्त फीचर्स दिए गये  

होंडा हाईनेस सीबी 350 में 348.36 सीसी सिंगल-सिलेंडर एयर-कूल्ड इंजन दिया गया है। यह इंजन 5500 आरपीएम पर 20.8 बीएचपी का पॉवर तथा 3000 आरपीएम पर 30 nm का टार्क प्रदान करता है 

इलेक्ट्रिक गाड़ियों की लेटेस्ट न्यूज़ के लिए ज्वाइन करें हमारा टेलीग्राम चैनल, बिलकुल फ्री; जहाँ पर फ्री में लेटेस्ट अपडेट्स पा सकते हैं  

इसमें 5 स्पीड गियरबॉक्स लगाया गया है। सस्पेंसन के लिए इस बाइक में सामें टेलीस्कोपिक फोर्क व पीछे शॉक अब्जौर्बर दिया गया है। 

ब्रेकिंग के लिए इसमें 310 मिमी का डिस्क ब्रेक तथा पीछे 240 मिमी का डिस्क ब्रेक दिया गया था, इसके साथ ही डुअल चैनल एबीएस भी दिया गया है। 

होंडा हाईनेस सीबी 350 को कुल छह रंग में उपलब्ध कराया गया है जिसमें तीन सिंगल टोन पेंट स्कीम डीएलएक्स वैरिएंट में प्रेसियस रेड मेटैलिक, मैट मार्शल ग्रीन मेटैलिक तथा पर्ल नाईट स्टार ब्लैक शामिल है। 

इसके सभी फीचर्स पढ़ने के लिए निचे दिए गए लिंक पर जा कर देख सकते हैं जो की आपको पक्का सरप्राइज करेंगी क्योकि इसे फीचर्स पर काफी  काम किया गया है मालूम पड़ता है 

होंडा ने Honda HNess CB 350 को 1.80 लाख रुपये, एक्स-शोरूम की कीमत पर उतार दिया है, जो इस कीमत पर किफायती मालूम पड़ती है