HOP OXO इलेक्ट्रिक बाइक  लांच होते ही मार्केट में धमाल मचा रही है

HOP OXO इलेक्ट्रिक बाइक  लांच होते ही मार्केट में धमाल मचा रही है

HOP Electric ने इंडियन मार्केट में अपने नए इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल HOP OXO को हैदराबाद ई-मोटर शो के दौरान लॉन्च किया है, देखने में ये बाइक बहुत ही शानदार लग रही है

HOP Electric का दावा है की ये गाड़ी मार्केट में एक गेम चेंजर साबित होगी क्योकि इसके डिज़ाइन, परफॉरमेंस, और फीचर्स के ऊपर काफी काम किया गया है

लांच होते ही गाड़ी की डिमांड बहुत ज्यादा आने की वजह से मेकर्स ने अपने ऑफिसियल वेबसाइट और एक नोट जारी करते हुए कहा की हाई डिमांड की वजह से गाड़ियों की डिलीवरी में वक़्त लग सकता है 

इस  बाइक की कीमत की बात करें तो ये 1.60 लाख रुपये से शुरू होकर टॉप वेरिएंट के लिए 1.80 लाख रुपये है

PRICE

PRICE

FEATURES

FEATURES

इसमें आकर्षक हेडलाइट, सिंगल सीट और दोनों पहियों में डिस्क ब्रेक्स है।   3.75 Kwh की क्षमता का हाई-परफॉर्मेंस लिथियम बैटरी है जो की 850W के स्मार्ट चार्जर के साथ आता है , जिससे 4 घंटे में ही 0 से 80% तक चार्ज किया जा सकता है

72 V की क्षमता का इलेक्ट्रिक मोटर   5.2Kw का पावर   185 Nm से 200 Nm का टॉर्क  टॉप स्पीड 95 किलोमीटर प्रतिघंटा है   सिंगल चार्ज में 135 KM से 150 KM तक का रेंज

FEATURES

FEATURES

इसमें  BLDC हब मोटर, साइनसॉइडल FOC वेक्टर कंट्रोल , इको-पावर-स्पोर्ट और रिवर्स मोड सहित कई राइडिंग मोड्स है   ये  एक अपराइट टेलिस्कोपिक फोर्क फ्रंट सस्पेंशन, हाइड्रोलिक स्प्रिंग लोडेड शॉक एब्जॉर्बर रियर सस्पेंशन, कॉम्बी-ब्रेक सिस्टम के साथ डिस्क ब्रेक के साथ आती है

FEATURES

FEATURES

इसमें कनेक्टिविटी और सुरक्षा सुविधाओं के लिए 5 इंच का स्मार्ट एलसीडी डिस्प्ले (1000 cd/m2, IP67) भी दिया गया  है, जिसमें 4G LTE कनेक्टिविटी भी है ये ट्वाइलाइट ग्रे, कैंडी रेड, मैग्नेटिक ब्लू, इलेक्ट्रिक येलो और ट्रू ब्लैक कलर में उपलब्ध है 

FEATURES

FEATURES

आ गयी भारत की First Solar Car: अब फ्री में चलाएं कार