वो भी दिन हुआ करते थे जब गाड़ी तेल या बैटरी से चलते थे 

लेकिन भविष्य है नए टेक्नोलॉजी का

ये है भारत की पहली सोलर कार: EVA

इंडिया, जहाँ सबसे बड़ी संख्या मिडिल क्लास की है; ऐसे गाड़ियों का रेलेवेंस बढ़ जाती है 

सोलर बैटरी से चलने वाली ये कार सिंगल डोर और 2+1 (2 वयस्क, 1 बच्चा) के लिए बनाया गया है

ये सोलर कार 1 दिन में 10-12 km तक चल सकती है और पूरे साल 3,000 km तक चलेगी 

SPECIFICATION

गाड़ी के रूफ में लगे सोलर पैनल से गाड़ी को पार्किंग में या फिर चलते चलते भी चार्ज किया जा सकता है

Eva के पास  14 kWh की  बैटरी पैक और  6-kW liquid-cooled इलेक्ट्रिक मोटर जो 16HP की पावर और 40Nm की Torque देती है

SPECIFICATION

SPECIFICATION

ऐसे धूप से फुल चार्ज होने में 4 घण्टे लगते है ऐसे इलेक्ट्रिक से भी चार्ज किया जा सकता है जो कि सिर्फ 45 मिनट में चार्ज हो जाएगी 

कम हो जाएँगी Electric Vehicles की कीमत: केंद्रीय बजट 2023

Electric Vehicles खरीदने से पहले ये जरूर जाने लें, होगा बड़ा फायदा