इलेक्ट्रिक गाड़ियों और  मोबाइल का सबसे महँगी और  जरूरी पार्ट लिथियम बैटरी होती है

आजकल किसी भी इलेक्ट्रिक गाड़ी या मोबाइल में उसकी बैटरी को लेकर सबसे ज्यादा चर्चा होती है क्योकि ये उनके परफॉरमेंस पर काफी असर डालता है

इनमे लगने वाले लिथियम बैटरी बहुत ही महंगे आते हैं क्योकि ये दुनियां में बहुत ही कम पाए जाते हैं

इंडिया में जम्मू कश्मीर राज्य में मिला 5.9 Million Tonnes का लिथियम भंडार

ये इंडिया के 2070 तक जीरो इमिशन के लक्ष्य में काफी मददगार होगा

BloombergNEF के रिपोर्ट्स के अनुसार पिछले कुछ सालो में लिथियम का रेट बहुत तेजी से बढ़ा है

ये बात तो साफ हो गया है की इंडिया की दूसरे देशो पर डिपेंडेंसी कम हो जाएगी  और अब होगा इंडिया का  EV और Mobile इंडस्ट्री में भौकाल

आ गयी भारत की First Solar Car: अब फ्री में चलाएं कार