अब करें इलेक्ट्रिक साइकिल से सफर, वो भी काफी सस्ते दर में

TATA ने किया कमाल, लांच की Zeeta Plus Electric Cycle

 सबसे बड़ी खासियत: 1 किमी सिर्फ 7 पैसे में और बार बार चार्जिंग का भी झंझट ख़तम

अब चलाओ भी और कमाओ भी कमाल की है ये इलेक्ट्रिक स्कूटर 

 सबसे बड़ी खासियत: 1 किमी सिर्फ 7 पैसे में और बार बार चार्जिंग का भी झंझट ख़तम

इसमें 36W/6AH की बैटरी दी गई है, जिससे 216 Wh की पावर जेनरेट करती है 

यह साइकिल बिना पैडल के 25 किलोमीटर प्रति घंटे और पैडल असिस्ट के साथ 30 किलोमीटर की दूरी तय कर सकती है

इसकी कीमत 26,995 रुपए है, लेकिन इसकी कीमत बाद में 6,000 रुपए तक बढ़ जाएगी 

इसकी बैटरी 3-4 घंटों में पूरी तरह से चार्ज हो जाती है, और इसकी रनिंग कॉस्ट सिर्फ 7 पैसे प्रति किलोमीटर है 

सभी फीचर्स और डिटेल्स जानने के लिए निचे क्लिक करें