गाड़ियों को सही से चार्ज करना  जरूरी है वरना भरी नुकसान हो सकता है

मानें यदि आपके पास टाटा नेक्सॉन है तो उसकी बैटरी बदलवाने में 7 लाख तक का खर्चा आएगा   ऐसे में हम आपको कुछ टिप्स बता रहे हैं जिनकी मदद से बैटरी को सुरक्षित रख सकते हैं।

ओवरचार्जिंग न करें 

ओवरचार्जिंग न करें 

 ईवी में पाई जाने वाली लिथियम-आयन बैटरी 30-80 प्रतिशत चार्ज रेंज में सबसे अच्छा काम करती हैं इसलिए हो सके तो बैटरी को 100 प्रतिशत तक चार्ज न करें 

अब चलाएं ₹1 में 10 KM: गज़ब की है ये बाइक

अब चलाएं ₹1 में 10 KM: गज़ब की है ये बाइक

 बैटरी पूरा डिस्चार्ज न हो

बैटरी लगभग 20% होने पर इसे रिचार्ज करें 

और चार्ज को तब तक चालू रखें जब तक कि बैटरी 80% तक चार्ज न हो जाए

तुरंत बैटरी चार्ज न करें

सफर से आने के बाद कम से कम 30 मिनट के कूलिंग के बाद बैटरी को चार्ज करना अच्छा माना जाता है

बार-बार चार्ज न करें

बार-बार चार्ज करने से बैटरी की परफॉरमेंस तेजी से खराब होगी 

बैटरी को दें आराम

बैटरी को तेजी से बार बार चार्ज और डिस्चार्ज न करें ऐसे इसकी परफॉरमेंस एफेक्ट होती है 

ऐसे करें बचत 

पीछे बताये गए सभी तरीको को अपनाकर आप न सिर्फ अपने वाहन की लाइफ को बढ़ाएंगे बल्कि भरी खर्चे से भी बचेंगे 

क्या कहा लोगो ने जब Dhoni देने लगे Electric Vehicle पर ज्ञान

क्या कहा लोगो ने जब Dhoni देने लगे Electric Vehicle पर ज्ञान