क्या कहा लोगो ने जब Dhoni देने लगे Electric Vehicle पर ज्ञान

पूरे दुनिया में Electric Vehicles की डिमांड हर दिन बढ़ती ही जा रही है और लोग ऐसे खूब पसंद भी कर रहे हैं। अलग अलग राज्यों द्वारा बहुत सारी टैक्स बेनिफिट्स, छूट और सब्सिटी भी दी जा रही है ताकि इलेक्ट्रिक गाड़ियों को बढ़ावा मिल सके। हाल ही में एक इवेंट के दौरान इलेक्ट्रिक वाहन के मुद्दे को लेकर के भारतीय पूर्व कप्तान और कैप्टन कूल महेंद्र सिंह Dhoni ने कुछ ऐसा कह दिया कि उनकी बात लोगों को बिल्कुल रास नहीं आई। आइये बताते है क्या है पूरा मामला

आखिर क्या कहा था Dhoni ने

View this post on Instagram

A post shared by Light (@lighthorium)

दरअसल यह मामला एक कार्यक्रम के दौरान का है जब धोनी से पूछा गया की Electric Vehicles के फ्यूचर को लेकर आप क्या सोचते हैं। तो Dhoni ने इसके जवाब में कहा कि Electric Vehicles पॉलुशन का बेहतर सलूशन नहीं हो सकती, उन्होंने आगे कहा कि हमे अगर पोलुशन को कम करना है तो पैदा होने वाली इलेक्ट्रिसिटी के ढंग पर ध्यान देना होगा।
धोनी ने कहा कि अगर हम ज्यादा ग्रीन इलेक्ट्रिसिटी पैदा कर सकेंगे तो पॉलुशन कम हो सकता है।

EV पर क्यों हुए ट्रोल Dhoni

EV ये क्या बोल गए Dhoni

दरअसल धोनी ने कहा कि Electric Vehicles पोलुशन को कम करने का सलूशन नहीं है बल्कि यह सारा मामला इस बात पर निर्भर करती है कि आप इलेक्ट्रिसिटी किस प्रकार से पैदा कर रहे हैं? क्या आप थर्मल प्लांट से कर रहे हैं? या फिर बिल्कुल ग्रीन एनर्जी से कर रहे हैं।
इसी बयान को लेकर कुछ लोग सोशल मीडिया ट्रोल करते हुए बोलने लगे की ये बात ठीक है कि- आप इलेक्ट्रिसिटी किस प्रकार से पैदा कर रहे हैं? क्या आप थर्मल प्लांट से कर रहे हैं? पर इसका ये मतलब नहीं होता है कि आप Electric Vehicles के बेनिफिट्स को नज़रअंदाज कर दें।

Read This Also: ये 4 रीज़न आपको इलेक्ट्रिक वाहन खरीदने पर मजबूर कर देंगे

सोशल मीडिया पर क्या कहा लोगो ने

महेंद्र सिंह Dhoni का ये बयान पूरे सोशल मीडिया पर बहुत तेजी से फ़ैल रहा है और लोग तरह तरह के कमेंट कर रहे हैं। कुछ लोग बोल रहे है कि कही न कही धोनी भी तो अपनी जगह सही ही बोल रहे है। पर वही कुछ लोग बोल रहे हैं की अगर आपको नॉलेज नहीं है तो आपको उसपे कमेंट करने से बचाना चाहिए था।
हालांकि कैप्टन कूल को इन बातो से कोई फर्क नहीं पड़ता है क्योकि उन्हें पता है कि सोशल मीडिया पर लोग तरह तरह के कमेंट तो करेंगे ही भले ही वो कितने सही हों।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

नहीं जानते होंगे कि भारत में लिथियम बैटरी कौन-कौन बनाता है: यहां है लिस्ट Ola ने बना डाला इंडिया का सबसे एडवांस Electric Scooter सिर्फ 3 स्टेप में पुरानी कार हो जाएगी लीगली इलेक्ट्रिक कार: जानें कैसे दीजिये सिर्फ 90 सेकंड और पूरे दिन चलाये ये इलेक्ट्रिक स्कूटर नैनो को बनाया सोलर कार: 30 रूपये में 100 किमी चलेगी