Sion ने लांच की वर्ल्ड की सबसे किफायती सोलर कार

ये है Sion Solar Electric Car जो वर्ल्ड की सबसे ज्यादा किफायती सोलर कार है

ये कार फुली इलेक्ट्रिक, जीरो एमिशन, जीरो नॉइस पोलूशन, और एकदम साइलेंट  इलेक्ट्रिक सोलर कार है

इस कार को सोलर पावर, इलेक्ट्रिसिटी दोनों से बड़ी आसानी और बहुत की कम समय में चार्ज किया जा सकता है  यह 35 मिनट में 80% चार्ज हो जाती है

इस कार को सोलर पावर, इलेक्ट्रिसिटी दोनों से बड़ी आसानी और बहुत की कम समय में चार्ज किया जा सकता है  यह 35 मिनट में 80% चार्ज हो जाती है

इस गाड़ी में 465 इंटीग्रेटेड सोलर हाफ सेल्स लगे हैं जो आपको 70 मील प्रति सप्ताह तक चलने  के लिए चार्ज कर देते हैं

यह कार 305 किलोमीटर की रेंज देती है और इसे 140 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलाया जा सकता है

यह गाड़ी पांच पैसेंजर को बैठने के लिए डिजाइन किया गया है और इसका ड्राइव सिस्टम 161 एचपी की शक्ति के साथ Three-Phase Asynchronous मोटर से लैस है

आ गयी भारत की First Solar Car: अब फ्री में चलाएं कार

आगे जाने Sion  Solar Car की  कीमत

इस गाड़ी की कीमत 25,000 डॉलर है जो कि U.S. मार्केट के अनुसार बहुत ही किफायती कीमत है