Nitin Gadkari का ऐलान: 5 Years में खत्म करूंगा Petrol & Diesel की जरूरत

जैसा कि आप जानते ही होंगे कि Diesel & Petrol के दाम दिन भर दिन बढ़ती ही जा रहे हैं और हमारे देश की बहुत ही ज्यादा डिपेंडेंसी पेट्रोलियम ईंधन पर बढ़ती ही जा रही है इन सब के बीच केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री Nitin Gadkari का एक बड़ा बयान सामने आया है- No Diesel & Petrol In Next 5 Years.

NITIN GADKARI EV

अगले 5 Years में Diesel & Petrol खत्म कर देंगे

Nitin Gadkari ने ऐलान किया है कि आने वाले 5 Years में Diesel & Petrol पर भारत निर्भरता बिल्कुल ही खत्म करना चाहते हैं। उनका कहना है कि मेरा उद्देश्य है कि लोग एलएनजी, सीएनजी, बायोडीजल, हाइड्रोजन, इलेक्ट्रिक और इथेनॉल से चलने वाली गाड़ियों का उपयोग ज्यादा से ज्यादा करें ताकि देश की पेट्रोलियम ईंधन निर्भरता कम हो सके। नितिन गडकरी ने कहा कि मैं आने वाले 5 Years में देश में पेट्रोल और डीजल की जरूरत को खत्म करने के लिए बहुत ही तेजी से काम कर रहा हूं; इसके लिए हमें जनता का पूरा समर्थन भी चाहिए होगा क्योंकि बिना आप लोगों के समर्थन के यह कार्य संभव नहीं होगा।

NITIN GADKARI EV

किसान अब केवल आनंद आता ही नहीं ऊर्जादाता हैं

Nitin Gadkari ने कहा कि आने वाले दिनों में किसान की आय दोगुनी से भी ज्यादा बढ़ सकती है। क्योंकि किसान अब सिर्फ आता ही नहीं रह गए हैं वह अब देश को ऊर्जा देने वाले भी हो गए हैं; उन्होंने कहा कि किसान एथेनॉल का बहुत बड़ी मात्रा में उत्पादन कर रहे हैं जो की गाड़ियों में इस्तेमाल होता है। हालांकि अभी भारत में एथेनॉल से चलने वाली गाड़ियों की डिमांड धीरे-धीरे बढ़ रही है और भारत सरकार इस दिशा में बहुत तेजी से काम कर रही है। एथेनॉल से चलने वाली गाड़ी में कोई भी प्रदूषण नहीं होता है इसलिए इन गाड़ियों को बहुत ही ज्यादा प्राथमिकता दी जा रही है।

Read This Also: ये 4 रीज़न आपको इलेक्ट्रिक वाहन खरीदने पर मजबूर कर देंगे

इसी बयान में Nitin Gadkari  ने आगे कहा कि इलेक्ट्रिक व्हीकल्स का मार्केट अब पूरी तरह से खुल गया है और अब तो लोगों को गाड़ी देने के लिए वेटिंग लिस्ट में रहना पड़ता है; इस दौरान  नितिन गडकरी ने लोगों से अनुरोध किया कि आप ज्यादा से ज्यादा इलेक्ट्रिक व्हीकल्स को ही खरीदें पेट्रोल और डीजल पर निर्भरता कम करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

नहीं जानते होंगे कि भारत में लिथियम बैटरी कौन-कौन बनाता है: यहां है लिस्ट Ola ने बना डाला इंडिया का सबसे एडवांस Electric Scooter सिर्फ 3 स्टेप में पुरानी कार हो जाएगी लीगली इलेक्ट्रिक कार: जानें कैसे दीजिये सिर्फ 90 सेकंड और पूरे दिन चलाये ये इलेक्ट्रिक स्कूटर नैनो को बनाया सोलर कार: 30 रूपये में 100 किमी चलेगी