₹4,954 की EMI क़िस्त पर घर लाएं 150 km रेंज वाली Electric Bike

अगर आप भी एक इलेक्ट्रिक बाइक लेने की सोच रहे हैं और आप यह तय नहीं कर पा रहें है कि कौन सी इलेक्ट्रिक बाइक खरीदें ? तो आइये आपको एक बेहतर फीचर वाली और अच्छी रेंज वाली बाइक के बारे में बताते हैं

Hop Oxo Electric Bike

Hop Oxo Electric Bike की रेंज, बैटरी और मोटर

तो जिस इलेक्ट्रिक बाइक के बारे में हम आपको बताते हैं जा रहे हैं वह Hop Oxo Electric बाइक है जिसे हाल ही में कंपनी ने मार्केट में लॉन्च किया है। इस गाड़ी की सबसे बड़ी विशेषता यह है कि यह सिंगल चार्ज में 150 किलोमीटर तक चल सकती है; जिसका कारण इसमें 3.75 किलोवाट की लगी लिथियम-आयन की बैटरी है। जो कि 6300w की इलेक्ट्रिक मोटर के साथ कनेक्ट किया गया है जो कि एक बहुत ही अच्छा पावर प्रदान करती है

Hop Oxo Electric Bike

Hop Oxo Electric Bike की टॉप स्पीड, चार्जिग टाइम और वारंटी

इस इलेक्ट्रिक बाइक की मैक्सिमम स्पीड 95 किलोमीटर प्रति घंटे की है जो कि एक बहुत ही अच्छी स्पीड मानी जाती है। इस बाइक को आप सिर्फ 4 घंटे में पूरी तरह चार्ज कर सकते हो और 4 घंटे में चार्ज करने के बाद आप 150 किलोमीटर तक बिना किसी प्रॉब्लम के आराम से चला सकते हैं। इसमें फास्ट चार्जिंग की सुविधा दी गई है और साथ ही साथ इसमें लगी बैटरी बहुत ही अच्छी क्वालिटी की है जो कि एक बहुत ही खास वारंटी के साथ आती है; मतलब इस बाइक की बैटरी पर आपको 4 साल की वारंटी दी जाती है यानी कि आपको बैटरी को लेकर कोई भी चिंता करने की जरूरत नहीं है।

Read This Also: ये 4 रीज़न आपको इलेक्ट्रिक वाहन खरीदने पर मजबूर कर देंगे

Hop Oxo Electric Bike की कीमत और ईएमआई प्लान

अगर आप इस इलेक्ट्रिक बाइक को खरीदने के बारे में सोच रहे हैं तो आप इसकी कीमत जानना जरूरी हो जाता है। इस बाइक की कीमत 1.75 लाख (एक्स शोरूम ) है। साथ ही यह बाइक आपको ईएमआई ऑप्शन के साथ भी मिल जाता है यानी कि अगर आप इसको यह ईएमआई के आसान किस्तों में लेना चाहते हैं तो आपको करीब ₹4954 प्रति माह की सस्ती हमारी दरों पर यह बाइक आपके घर आ सकती है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

नहीं जानते होंगे कि भारत में लिथियम बैटरी कौन-कौन बनाता है: यहां है लिस्ट Ola ने बना डाला इंडिया का सबसे एडवांस Electric Scooter सिर्फ 3 स्टेप में पुरानी कार हो जाएगी लीगली इलेक्ट्रिक कार: जानें कैसे दीजिये सिर्फ 90 सेकंड और पूरे दिन चलाये ये इलेक्ट्रिक स्कूटर नैनो को बनाया सोलर कार: 30 रूपये में 100 किमी चलेगी