आपने कभी नहीं सुना होगा कि इंडिया की पहली फैमिली इलेक्ट्रिक स्कूटर कौन सी है? जी हां हम आपको बताने जा रहे हैं ऐसे ही भारत की पहली फैमिली इलेक्ट्रिक स्कूटर: Eblu FEO Electric Scooter जिस पर बॉलीवुड की महान अभिनेत्री नीना गुप्ता भी फिदा हैं।
इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को Godavari Electric Motors Pvt Ltd ने लॉन्च किया है। कंपनी भारत में अपनी यंग और इन्नोवेटिव इंडियन ऑटोमोबाइल ब्रांड के रूप में इस्टैबलिश करने के सफर पर है, जो कि भारतीयों को एक हैप्पी ब्राइट फ्यूचर के साथ-साथ फ्यूचरिस्टिक, इन्नोवेटिव, स्टाइलिश और कंफर्टेबल इलेक्ट्रिक व्हीकल देने की दिशा में हमेशा कार्यरत हैं।
इलेक्ट्रिक का स्लोगन आपको बहुत ही पसंद आने वाला है जो की है “दूर की सोचो“, जी हां अगर आप इलेक्ट्रिक स्कूटर के ऑप्शंस को प्रायोरिटी देते हैं तो आप सच में भारत के भविष्य में अपना योगदान देने के साथ-साथ अपने खुद के जिंदगी में एक अच्छा इन्वेस्टमेंट करने के रास्ते पर होंगे।

Eblu FEO Electric Scooter Specifications
चलिए अब आपको बताते हैं इस इलेक्ट्रिक स्कूटर के शानदार फीचर्स के बारे में- यह इलेक्ट्रिक स्कूटर 42 Ah लिथियम आयन बैटरी के साथ आती है जिसमें 2.7 किलोवाट की पिक पावर है, जो की 110 Nm की पिक टॉर्क को जनरेट करती है। यह इलेक्ट्रिक स्कूटर काफी स्मार्टली डिजाइन किया गया जिसमें की आपको ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, डिस्प्ले नोटिफिकेशन, 3 यूनिक राइडिंग मोड्स और रिवर्स मोड देखने को मिलेगा।
Suspension Front | Telescopic |
Suspension Rear | Dual Tube Twin Shocker |
Brakes Front | Disc |
Brakes Rear | Disc |
Tyre Size | Front :-90/90-12 Rear :- 90/90-12 |
Wheel Size | Front :-304.8 mm,Rear:-304.8 mm |
Tubeless Tyre | Tubeless |
स्कूटर में तीन रीडिंग मोड और एक रिवर्स मोड भी दिया गया है, 3 राइडिंग मोड्स में- ईको, नॉर्मल और पावर यह तीन मोड दिए गए हैं। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में यूएसबी मोबाइल चार्जिंग पोर्ट भी दिया गया है जो कि आपका पर्सनल यूज के लिए काफी जरूरी फीचर है।
Eblu FEO Safety Features
इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में कुछ अच्छे सेफ्टी फीचर्स जैसे- साड़ी गार्ड, साइड स्टैंड इंडिकेटर, इंजन किल स्विच फीचर्स इंक्लूड किए गए हैं। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को स्टाइलिश लुक देने के लिए स्टनिंग LED हेडलैंप, टाइमलेस डिजाइन, डुएल टोन सीट, 12 इंच एलॉय व्हील्स दिया गया है।
ये इलेक्ट्रिक स्कूटर एक अच्छी खासी वारंटी के साथ आती है इसका मतलब ये है की आपको इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदने के बाद कई सैलून तक इसकी चिंता नहीं करनी है। ये 3 साल की वारंटी या 30000 किलोमीटर की ( जो भी पहले होती है) वारंटी के साथ आती है।

Eblu FEO Color Variants
अब बात करें इस इलेक्ट्रिक स्कूटर के वेरिएंट्स की तो यह इलेक्ट्रिक स्कूटर कल 5 कलर्स में अवेलेबल है -Traffic White, Telegrey, Wine Red, Pantone Blue, Jet Black। यह इलेक्ट्रिक स्कूटर डिजाइन वाली और साथ ही साथ अच्छे लुक वाली दिखाई पड़ती है।
Eblu FEO Smart Features
इसमें आगे की तरफ एक अच्छा खासा लेग स्पेस दिया गया है जो की ट्रैवलिंग के दौरान आपको ग्रोसरी, सामान या पैर रखने के लिए सुविधाजनक होगा। इसमें दो ग्लोव बॉक्स भी दिए गए हैं जो जिसमें कि आप फोन वाले चाबी आदि रख सकते हैं। कुल मिलाकर ये फॅमिली की सारी जरूरतों को ध्यान में रख कर डिज़ाइन किया गया है।
Read More:
Eblu FEO Speed, Mileage, Battery & Charging
अब अगर बात करें इसके चार्जिंग टाइम की तो यह 60 वोल्ट की चार्जर के साथ आता है जो की 5 हॉर्स 25 मिनट में फुल चार्ज हो जाती है। अब इसके अगर कुछ दूसरे स्पेसिफिकेशन की बात करें तो Eblu FEO Electric Scooter Speed 60 किलोमीटर पर ऑवर की है जो कि सिर्फ 20 सेकंड में 0 – 60 किलोमीटर की स्पीड पकड़ लेती है। Eblu FEO Electric Scooter Mileage शानदार 110 Km का है।
Eblu FEO Price & Booking
इतनी शानदार फीचर्स के साथ यह इलेक्ट्रिक स्कूटर आपको काफी किफायती कीमत में मिल जाएगी। Eblu FEO Electric Scooter Price 99,999 एक्स शोरूम पर मार्केट में उपलब्ध है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को बुक करने के लिए आप इसके ऑफिशल वेबसाइट: LINK या फिर अपने नजदीकी शोरूम में जाकर बुकिंग करवा सकते हैं

Conclusion
यह भारत की पहली फैमिली इलेक्ट्रिक स्कूटर क्यों कहीं आ रही है, तो आप अब तक समझ ही गए होंगे कि इसमें बहुत सारे फीचर्स इस तरीके से दिए गए हैं कि आप अपने घरेलू कामों के साथ-साथ अपने पर्सनल कामों को भी कर सकते हैं जो कि इसे एक भारत की पहली फैमिली इलेक्ट्रिक स्कूटर बनाती है।
अगर आप एक अच्छी खासी रेंज वाली तथा बढ़िया स्पीड वाली इलेक्ट्रिक स्कूटर लेने के लिए देख रहे हैं जो कि आपके बजट में भी हो, तो यह इलेक्ट्रिक स्कूटर जरूर आपके टॉप चॉइस में एक हो सकती है।
Read More: Top 12 Lithium ion Battery Manufacturers In India 2023