इलेक्ट्रिक स्कूटर के क्षेत्र में आपको हर दिन कोई न कोई बड़ा धमाका सुनने को मिल ही जाएगा। इसी क्रम में उत्तराखंड स्थित कंपनी Sushama Motors ने Oritsu Electric Scooter को मात्र ₹51000 में लॉन्च करके मार्केट में खलबली मचा दी है।
इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को सुषमा मोटर्स ने इंडियन मार्केट में उतारा है यह इलेक्ट्रिक स्कूटर देखने में काफी शानदार तथा डेली यूज़ के लिए अच्छी चॉइस दिखाई पड़ती है।
Oritsu Electric Scooter Specification
बात कर लेते हैं इस शानदार इलेक्ट्रिक स्कूटर के स्पेसिफिकेशंस और फीचर की- यह इलेक्ट्रिक स्कूटर 72 वोल्ट 40 Ah वाली बैटरी के साथ आता है जो की तीन से चार घंटे में फुल चार्ज हो जाती है। यह इलेक्ट्रिक स्कूटर सिंगल चार्ज में Oritsu Electric Scooter Mileage 155 किलोमीटर तक की देती है इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की बैटरी ARAI स्टैंडर्ड की है जो की एंटी डस्ट, वाटरप्रूफ, वाइब्रेशन विथ स्टैंडिंग एबिलिटी के साथ आती है।
Oritsu Electric Scooter Key Features
Range | 155km/charge |
Motor Type | BLDC |
Charging Time | 3.5 – 4 hours |
Front Brake | Disc |
Rear Brake | Disc |
Body Type | Tubuler monocoque |
Curb weight | 110 kg |
Ground clearance | 175 mm |
Max Troque | 250NM |
Gradability | 10.2 degree |
Max Acceleration 0-40kmph | 7 sec & 1.5m/s2 |
इलेक्ट्रिक स्कूटर में फ्रंट डिस्क ब्रेक दिया गया है जो की स्पीड को काफी स्मूथली रिड्यूस करती है ताकि आपको कोई हानि न पहुंचे। इलेक्ट्रिक स्कूटर में एक बढ़िया सस्पेंशन दिया गया है। यह इलेक्ट्रिक स्कूटर 250 वाट की बीएलडीसी मोटर पावर के साथ आती है
जो इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को मैक्सिमम टॉर्क 250 नम की टार्क प्रदान करती है, जो की एक अच्छा पावर सप्लाई माना जा सकता है।

अब इसके कुछ और फीचर्स जान लें, इस स्कूटर में 4.3 इंच की TFT डिस्प्ले, स्पीडोमीटर, ब्रेक सिस्टम, चार्जिंग पॉइंट, NMC बैटरी, लेडीज फुट रेस्ट, कनेक्टेड फीचर्स, मोबाइल ऐप फीचर्स, स्मार्ट कनेक्ट, टेरेस्कोपिक फ्रंट सस्पेंशन, रिवर्सिबल स्प्रिंग, रियर सस्पेंशन, एलईडी हेडलाइट LED टेल लाइट, एलईडी टर्न सिग्नल, लो बैटरी इंडिकेटर, ट्यूबलेस टायर, 12 इंच फ्रंट और रियर व्हील रिम इत्यादि।
Read More: RM Buddie 25… ट्रांसफॉर्म होने वाला देश का पहला इलेक्ट्रिक स्कूटर
Oritsu Electric Scooter Safety Features
इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में काफी सेफ्टी फीचर्स भी दिए गए हैं जैसे-
Braking Type | Combi Brake System ( Hydraulic disc brake) |
Charging Point | Yes |
Speedometer | Digital |
Smart Battery | Yes |
Ladies Footrest | Yes |
Connected features | Vehicle Tracking, Geo Fencing, Remote Disabling |
Mobile app feature | Navigation on, Bluetooth connectivity |
Smart connected component | CAN Based Communications : Smart BMS CAN based battery, CAN based smart charger, CAN based smart charger, CAN based instrument cluster, CAN based controller, CAN based IOT & VCU |
No Registration, No Lisence
अब बात करें इस इलेक्ट्रिक स्कूटर के स्पीड की तो यह Oritsu Electric Scooter Speed 25 Km/h तक की रफ्तार दे सकती है, यानी कि आपके घरेलू यूज के लिए काफी फायदेमंद हो सकती है ।क्योंकि इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की स्पीड 25 किलोमीटर प्रति आवर से कम है इसलिए इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को चलाने के लिए आपको किसी रजिस्ट्रेशन या लाइसेंस की जरूरत नहीं पड़ेगी।

Oritsu Electric Scooter Booking
अब आइये बात करते हैं इसलिए ट्रिक स्कूटर के बुकिंग की तो अगर आप इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की बुकिंग करना चाहते हैं तो आप इसके आधिकारिक वेबसाइट: LINK पर जाकर कॉन्टैक्ट फॉर्म में एक सिंपल फॉर्म भरकर अपने बुकिंग करवा सकते हैं, या फिर अपने नजदीकी शोरूम पर भी जाकर इसकी बुकिंग कर सकते हैं।
Read More: Top 12 Lithium ion Battery Manufacturers In India 2023
Writer’s View
अगर आप इसमें मेरी राय जानना चाहते हैं तो मैं यह कहूंगा कि अगर आप एक घरेलू यूज के लिए इलेक्ट्रिक स्कूटर देख रहे हैं जो की एक बढ़िया रेंज के साथ आती हो तो, यह इलेक्ट्रिक स्कूटर आपकी टॉप चॉइस में से एक हो सकती है। क्योंकि इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत भी काफी किफायती है तो यह एक अच्छा ऑप्शन होगा।
इस ब्लॉक में अगर कोई त्रुटि या संशोधन हो तो कृपया मुझे जरूर बताएं, आप मुझे कांटेक्ट करने के लिए कॉन्टैक्ट पेज पर जा सकते हैं।
View More