हाल ही में Gogoro ने भारत के स्वदेशी इलेक्ट्रिक स्कूटरों को टक्कर देने के लिए Gogoro GX250 नाम की इलेक्ट्रिक स्कूटर को लांच किया है। ऐसा बोला जा रहा है कि इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की रेंज 112 किलोमीटर तक होगी। इलेक्ट्रिक टू व्हीलर गाड़ियों का मार्केट साइज महीने दर महीने बढ़ता ही जा रहा है , इसीलिए ज्यादातर मैन्युफैक्चरिंग कंपनियां इसी सेक्टर को फोकस करके अपने नए-नए इलेक्ट्रिक स्कूटर बाइक्स को मार्केट में उतार रही है।इसी क्रम में ताइवान की कंपनी को गोगोरो ने भी भारतीय में एक और इलेक्ट्रिक स्कूटर के साथ मार्केट में कदम रखने की तैयारी कर ली है।
Gogoro GX250 Electric Scooter Features & Specifications
आपको बताते हैं इसके कुछ स्पेसिफिकेशन-
यह इलेक्ट्रिक स्कूटर 7 किलो वाट की बैटरी के साथ आती है, इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में लगे बैटरी का वजन 10.3 Kg है। इलेक्ट्रिक स्कूटर में 37.2 Ah लिथियम आयन बैट्री जो 1.6126 kW की टोटल कैपेसिटी के साथ आती है।
गोगोरो GX250 एक L1 कैटेगरी की इलेक्ट्रिक व्हीकल है, वाहन वेबसाइट के अनुसार L1 कैटेगरी में वह गाड़ियां आती है जिसकी मैक्सिमम स्पीड 45 किलोमीटर पर आवर और इंजन कैपेसिटी 50 सीसी के नीचे हो या मोटर पावर 0.5 किलोवाट के ऊपर ना हो।

Gogoro GX250 Mileage & Speed
अगर इस इलेक्ट्रिक स्कूटर के डाइमेंशन की बात करें तो यह इलेक्ट्रिक स्कूटर 1425 मिली मीटर लम्बी व्हीलबेस, 650 mm चौड़ाई, 1980 mm लेंथ, और 1165 mm हाइट के साथ आती है। रिपोर्ट्स के अनुसार इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में कुल दो व्यक्तियों के बैठने की व्यवस्था की गई है, क्योंकि यह इलेक्ट्रिक स्कूटर L1 कैटेगरी में आती है तो ऐसा माना जा रहा है कि इस Gogoro GX250 Speed 25 Km/h तक की हो सकती है। इस Gogoro GX250 Mileage 110 Km तक की हो सकती है जो कि आपको लोकल यूज के लिए बेस्ट ऑप्शन हो सकता है।
View More Stories:
Gogoro GX250 Price In India
अब आखिर में बात आती है कि यह इलेक्ट्रिक स्कूटर भारतीय मार्केट में कितने रुपए में लांच होगी तो कुछ रिपोर्ट्स के अनुसार Gogoro GX250 Price In India ₹60000 के आसपास लॉन्च हो सकती है हालांकि इस बारे में अभी भी कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है।

Gogoro GX250 Booking
हालांकि इसके बुकिंग से संबंधित अभी तक कोई भी जानकारी कंपनी द्वारा साझा नहीं किया गया है। जैसे ही यह इनफॉरमेशन बाहर आती है हम आपको इसी ब्लॉक पोस्ट में अपडेट करके शेयर कर देंगे। आपको यह भी बताएंगे कि यह इलेक्ट्रिक स्कूटर को आप कैसे ऑनलाइन बुक कर सकते हैं और आप कैसे अपने नजदीकी शोरूम में जाकर बुकिंग करवा सकते हैं।
Read More:Top 12 Lithium ion Battery Manufacturers In India 2023
More About Gogoro
आपको बताते चले की हाल ही में गोगोरो ने स्विग्गी के साथ एक डील साइन की थी जिसमें की स्विग्गी के डिलीवरी सर्विसेज में यूज होने वाली इलेक्ट्रिक स्कूटर के बैटरी स्वॅपिंग के लिए गोगोरो बैटरीज सप्लाई करने वाली थी। क्योंकि स्विग्गी की डिलीवरी फ्लीट एक बहुत बड़ी सीरीज है जिसमें की हजारों गाड़ियां प्रतिदिन सड़क पर दौड़ रही होती है, तो स्विग्गी ने अपने डिलीवरी कॉस्ट को कम करने के लिए इलेक्ट्रिक स्कूटर की संख्या को बढ़ा दिया है जिसके कारण स्विग्गी ने गोगोर के साथ यह पार्टनरशिप किया।
गोगोर ने हाल ही में जोमैटो के साथ भी यह पार्टनरशिप की थी जिसमे गोगोर जोमैटो के इलेक्ट्रिक स्कूटर की बैटरी स्वैपिंग की सर्विसेज की पूरी सप्लाई करने वाली है।
गोगोरो ने हाल ही में अपने बयान में यह बताया था कि उनकी नई टेक्नोलॉजी के साथ बैटरी को कुछ सेकंड्स में ही बदला जा सकता है यह स्टेशन ऐसे सॉफ्टवेयर पर चलते हैं जो हार्डवेयर को संभाल सकता है और बैटरी पर निरंतर निगरानी रखता है।