RM Buddie 25
RM Buddie 25

RM Buddie 25… ट्रांसफॉर्म होने वाला देश का पहला इलेक्ट्रिक स्कूटर

नासिक बेस्ड इलेक्ट्रिक व्हीकल बनाने वाली कंपनी रीवेम्प मोटो (Ravamp Moto) ने किया है। कंपनी ने इसका पहला ट्रांसफॉर्मेंबल इलेक्ट्रिक व्हीकल (EV) लॉन्च किया है। इसका नाम RM Buddie 25 है। इलेक्ट्रिक व्हीकल्स के साथ निर्माता कंपनियां अब नए प्रयोग करने लगी हैं। EV सेग्मेंट में अब ऐसे व्हीकल पेश किए जा रहे हैं जो एक साथ कई तरह के काम में लिए जा सकते हैं। कुछ ऐसा ही प्रयोग

यह एक इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर है जो सिंगल चार्ज में 70 किलोमीटर रेंज के साथ आता है। कंपनी का कहना है कि इसके लिए रजिस्ट्रेशन और लाइसेंस की आवश्यकता नहीं पड़ेगी। इस टू-व्हीलर की कीमत और फीचर्स की पूरी जानकारी नीचे दी जा रही है।

RM Buddie 25
RM Buddie 25

RM Buddie 25 EV Battery & Power

RM Buddie 25 EV में 48V, 25Ah लिथियम-आयन बैटरी दी गई हैn जो सिंगल चार्ज में RM Buddie 25 Range 70 Km दे सकती है। कंपनी का कहना है कि इसकी बैटरी को पूरी तरह से चार्ज होने में 2 घंटे 45 मिनट का समय लगता है। RM Buddie 25 Speed 25 Km/h है। इसकी खास बात ये है कि इसके लिए किसी तरह के रजिस्ट्रेशन या लाइसेंस की जरूरत भी नहीं पड़ने वाली है।

Read More: Top 12 Lithium ion Battery Manufacturers In India 2023

Rm buddie 25 Features

कंपनी के मुताबिक, RM Buddie 25 ईवी देश का पहला ट्रांसफॉर्मेबल इलेक्ट्रिक टूव्हीलर है। इसमें चाइल्ड सीट, सैडल स्टे और सैडल बैग जैसी चीजों को 30 सेकंड के अंदर जोड़ा या हटाया जा सकता है। इसके फ्रंट साइड में दोनों तरफ हेडलाइट मिलती हैं। इसके रियर में एक गोलाकार टेल लाइट दी गई है। इसका डिजाइन बेहत क्लासी है और बहुत जल्दी आपको आकर्षित कर लेता है।

RM buddie 25 electric scooter

इलेक्ट्रिक टू व्हीलर में कई मॉडर्न फीचर्स भी कंपनी ने दिए हैं जिसमें स्मार्टफोन कनेक्टिविटी फीचर भी शामिल है। इसके अलावा एक समर्पित मोबाइल एप्लीकेशन के माध्यम से इसकी राइडिंग के दौरान डिटेल्स और अन्य आंकड़ों पर नजर रख सकते हैं। ईवी में 12 इंच पहिए दिए गए हैं। यह 12 डिग्री ग्रेडिबिलिटी के साथ आता है।

FeatureSpecification
Motor250 W BLDC
Battery1.2 kWh Lithium-ion
Range70 km
Top speed25 km/h
Curb weight60-65 kg
Charging time3 hours
BrakesFront disc and rear drum
Wheels12-inch
TyresTubeless
SuspensionFront telescopic and rear spring
HeadlightLED
TaillightLED
Turn signalsLED
Instrument clusterDigital
StorageUnderseat storage
ColorsWealthy White, Oscar Orange, Royal Red, Grand Grey, Billionaire’s Blue

RM Buddie 25 Price

RM Buddie 25 EV को कंपनी ने 66,999 रुपये की शुरुआती कीमत में पेश किया है। इसको 999 रुपये में प्री-बुक किया जा सकता है। कंपनी की अधिकारिक वेबसाइट: LINK पर इसके लिए बुकिंग ओपन है।

Written by Utkarsh Kumar

"Dreaming of a brighter future through public service. As a civil services aspirant, I'm on a journey to make a positive impact on society. While my days are filled with rigorous preparation and the pursuit of knowledge, my passion extends beyond textbooks and exams.

In the world of electric vehicles, I find inspiration and hope for a sustainable tomorrow. When I'm not poring over policy documents or history books, I'm diving into the exciting realm of EVs. It's a refreshing escape, exploring the future of clean transportation.

Join me as I balance the pursuit of civil services with my fascination for electric vehicles. Together, we'll navigate the intricate paths of both realms, striving for a brighter, greener world. 🚗⚡🌱 #CivilServicesAspirant #EVEnthusiast #BrighterTomorrow"

GOGORO GX250

ताइवान की बेस्ट टेक्नोलॉजी के साथ आयी Gogoro GX250.. ओला से होगी सीधी टक्कर

Ortitsu Electric Scooter

Oritsu Electric Scooter: जारी है ताबड़तोड़ बुकिंग… Price Only 51000/-