KIA Motors ने अपनी नई कार Ray EV को लॉन्च कर दिया है। यह एक इलेक्ट्रिक कार है जो ग्लोबल मार्केट में उपलब्ध है। इसके साथ ही कंपनी ने अपनी अन्य कारों को भी भारत में लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। इस लेख में हम इस कार की खासियतों और फीचर्स के बारे में जानेंगे।
डिजाइन
Kia Ray EV का डिजाइन बहुत ही आकर्षक है। इसके एक्सटीरियर में वर्टिकल डिजाइन में हेडलैंप्स, रिडिजाइन टेलगेट, छोटे रिफ्लेक्टर और एक नया डिफ्यूज़र-स्टाइल एलिमेंट, शार्प बंपर और स्किड प्लेट, सी शेप DRL, बैक में कनेक्टेड प्रोफाइल के साथ रिफ्रेश्ड टेल लैंप, अपडेटेड ग्रिल और नया किआ लोगो देखने को मिलता है। इसके दाहिनी ओर एक स्लाइडिंग रियर डोर मिलता है।

इंटीरियर
Kia Ray EV के इंटीरियर में फुली डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कलस्टर का ही बड़ा बदलाव देखने को मिलता है। बाकी सबकुछ मौजूदा मॉडल जैसा ही है। इसमें फुल ऑटो एयर कंडीशनर, नेविगेशन के साथ 8-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, हीटेड फ्रंट/रियर सीटें और ऑटोमैटिक सिस्टम के साथ इलेक्ट्रॉनिक रूम मिरर जैसे फीचर्स मिलते हैं।
READ MORE: चंन्द्रयान 3 के लिए स्पेशल Ultraviolette F77 Space Edition: सिर्फ 10 लोगो को मिलेगी बाइक
इंजन
Kia Ray EV के ICE मॉडल में एक 1.0-लीटर का गैसोलीन मोटर मिलता है दी जो 76 PS की पावर और 95 Nm का टॉर्क उत्पन्न करता है। यह इंजन 4-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ आता है। Ray EV वेरिएंट की बात की जाए तो इसमें एक 67 hp सिंगल इलेक्ट्रिक मोटर है जिसे 16.4 kWh की लिथियम-आयन बैटरी से से जोड़ा गया है। इस कार से 138 किलोमीटर की रेंज मिलती है।

बैटरी और चार्जिंग
Kia Ray EV में 16.4 kWh की लिथियम-आयन बैटरी से से जोड़ा गया है। इस कार से 138 किलोमीटर की रेंज मिलती है। इसके साथ 150 किलोवाट की क्षमता के फास्ट चार्जर से 40 मिनट में 10% से 80% तक तेजी से चार्ज किया जा सकता है।
Read More: Ola ने Electric Motorcycle सेगमेंट में किया धमाल: 4 नए Electric Motorcycle किया अनाउंस
Price
इसके मौजूदा मॉडल की कीमत 13,550,000 Won (लगभग 8.28 लाख रुपये) है, जिसमें कोई बदलाव होने की उम्मीद नहीं है।इस कार के इंटीरियर में फुली डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कलस्टर का ही बड़ा बदलाव देखने को मिलता है। बाकी सबकुछ मौजूदा मॉडल जैसा ही है।